भ्रूण हत्या मामले में पीड़ित की नही हुई थाने पर सुनवाई, दर- दर भटकने को मजबूर ..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) थाना प्रभारी के मौजूद होने के बाउजूद पीड़ित महिला को थाने से बाहर जाने को कहा गया जहाँ प्रदेश की योगी सरकार महिलाओ की सुरक्षा को लेकर काफी संवेदनशील है,वही दूसरी तरफ सरकार ने सुरक्षा करने की जिम्मेदारी जिनके कन्धों पर दे रक्खी है वही जब महिलाओ के उत्पीड़न करने में दबंगो की तरफदारी करेंगे तो ऐसे में कैसे रुकेगा महिला उत्पीड़न सोचने व समझने की बात है।
आप को बताते चले कि थाना राम गाँव के अन्तर्गत पाण्डेय टेपरा गाँव की महिला लक्ष्मी पत्नी जीवन लाल को गाँव के ही कुन्ना पत्नी चन्द्रिका व गुलशन पुत्र राम कुमार के मारने से पीड़ित महिला के पेट मे पल रहा चार महीने का गर्भभ्रूण आज सुबह गिर गया।
 पीड़ित महिला जब इस संबंध में स्थानिए थाने पर रिपोर्ट लिखाने पहुंची तो पुलिस वालों के द्वारा बड़े साहब अभी नहीं है आयेंगे तब देखेंगे कहकर महिला की रिपोर्ट लिखने की जहमत नही उठाई,जबकि थानाध्यक्ष अन्दर ही बैठे थे मीडिया के सवाल पूंछने पर दबंग थाना प्रभारी ने कहा कि मैं मीडिया को जवाब देने के लिए बाध्य नहीं हूँ,इस संबंध में क्षेत्राधिकारी से सम्पर्क करो।


ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सरकार ऐसे ही महिलाओ की सुरक्षा करने की बात करती है
 क्या सरकार ऐसे भ्रस्ट थाना प्रभारी पर कार्यवाई करेगी जिसने महिला की मानवता व संवेदना को तारतार करने में कोई कमी नही छोड़ी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत