बारिश व् ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर जिलाधिकारी ने माँगी रिपोर्ट...
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार ग़ाज़ियाबाद ) जनपद ग़ाज़ियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कल जनपद में हुई बारिश एवँ ओलावृष्टि के सम्बन्ध में किसानों की हुई झति, पशुहानि व् जनसामान्य को हुए नुकसान के सम्बन्ध में कल रात ही अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवँ राजस्व ) ग़ाज़ियाबाद को निर्देशित किया है कि वह समस्त उपजिलाधिकारियों व् तहसीलदारों से अपनी अपनी तहसील झेत्रों में बारिश एवँ ओलावृष्टि के कारण किसानों के फसल की हुई झति एवँ जनसामान्य के हुए नुकसान का आकलन कराकर अपनी रिपोर्ट तत्काल अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तृत करें।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कल हुई बारिश व् ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल की हुई झति, पशुहानि व् जनसामान्य को हुए नुकसान का आकलन सभी उपजिलाधिकारियों व् तहसीलदारों से कराया गया । जनपद ग़ाज़ियाबाद में बारिश एवँ ओलावृष्टि से फसल का नुकसान फ़िलहाल सर्वेझित है तथा पशु व् जनहानि की सूचना शून्य है । जिलाधिकारी ने कल तक फसल का सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दीये है ।