अक़ीदत व एहतराम से मनाया गया ईद ए मिलादुन्नबी..

मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्ललाहु अलैही वसल्लम की पैदाइश का जश्न जनपद के बिशेश्वरगंज क्षेत्र के पुरैना बाजार, गंगवल बाजार, उधरना सरहदी, कुरसहा, गेंधरिया सहित अन्य कई जगह बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर सीरत कमेटी की ओर से जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया। नबी के नारों की गूंज से सारा मंजर तो नूरानी हुआ ही, साथ में इत्र और फूलों की खुशबू से जूलूस में चलने वाले लोग महक रहे थे। हाथों में नबी का परचम था, और जुबां पर नबी की शान में कलाम पढ़ा जा रहा था। जुलूस-ए-मुहम्मदी में झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया। जुलूस में बच्चे और महिलाएं भी शामिल रही। प्रशासन की मौजूदगी में व्यवस्था चाक चौबंद दिखी ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह