8 जनवरी 2020 को होने वाली हड़ताल की तैयारी के लिए सीटू ने बैठक कर शुरू किया अभियान...

मजदूर संगठनों के आह्वान पर 8 जनवरी 2020 को होने वाली हड़ताल की तैयारी के लिए सीटू ने बैठक कर शुरू किया अभियान।( मैट्रो मत न्यूज नोएडा ) सरकार की जनविरोधी मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ और श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी तथा उद्योगपतियों के पक्ष में किये जा रहे बदलाव और कोड को रदद करवाने, निजीकरण करने पर रोक, न्यूनतम वेतन 18000/- रूपया घोषित करवाने, आर्थिक मंदी को रोकने के लिए आर्थिक नीतियों को बदलवाने, नये रोजगार का सर्जन, ले आॅफ, छटनी, तालाबन्दी पर रोक लगवाने, रेहड़ी पटरी,रिक्शा, टेम्पो, घरेलू कामगार, आंगनवाड़ी, आशा, मिड डे मील असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा देने आदि मांगों पर मजदूर संगठनों ने 8 जनवरी 20 20 को देशव्यापी आम हड़ताल चक्का जाम करने का आह्वान किया है जिसकी तैयारी में सीटू जिला कमेटी गौतमबुध्दनगर ने जिले में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है इसी क़म में रविवार 10 नवम्बर  2019 को सैक्टर- 11 नोएडा पार्क में कर्मचारियों की आम सभा को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सरकार की निजीकरण, काॅरपोरेटाईजेशन, मुनाफा अर्जित करने वाले सार्वजनिक उपक्रमों को बेचा  जाना,  संघर्ष व कुर्बानियों से हासिल किए गए श्रम कानूनों को ध्वस्त कर मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश जैसे तथ्यों का खुलासा करते हुए मोदी सरकार की जमकर आलोचना की और 8 जनवरी 2020 को होने वाली हड़ताल को कामयाब बनाने के लिए अभी से जुट जाने की अपील की।


  आम सभा को सीटू जिला महासचिव राम सागर, श्रमिक नेता गुलाब चन्द़, शुरेश पाठक, शेखर चन्द़ पाठक, तेज बहादुर,  प़मोद जोशी, देवेन्द्र कुमार, होम बहादुर,वीर बहादुर आदि ने सम्बोधित किया,
आम सभा में हैरिस इलेक्ट्रा नाइट कंपनी के श्रमिकों ने संस्थान स्तर की कमेटी का चुनाव किया और अपनी मांगो/समस्याओं का मांग पत्र कम्पनी प़बन्धको को देकर आन्दोंलन करने का निर्णय लिया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत