संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को आदेशित किया कि 20.12.2019 तक सभी प्रपत्र संबंधित विभाग को उपलब्ध करा दे

मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं व छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत हाईस्कूल यू.पी. बोर्ड के अतिरिक्त अन्य बोर्डों यथा सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्डों से सम्बन्धित छात्र-छात्राएं अपने हाईस्कूल का अंक-पत्र/प्रमाण-पत्र अपनी संस्था के माध्यम से विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बहराइच के कार्यालय को 20 दिसम्बर, 2019 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने यह भी बताया है कि इलाहाबाद यू.पी. ग्रामीण बैंक तथा अन्य कारणों से संदेहास्पद डाटा में सम्मिलित सभी छात्र स्वयं अपने लाॅगिन/पासवर्ड से बैंक का नाम, बैंक शाखा का नाम एवं खाता संख्या 30 नवम्बर 2019 तक दुस्स्त कर सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम समय-सारणी में संदेहास्पद डाटा सही करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2019, छात्र द्वारा संदेहास्पद डाटा सही करके जमा करने की अंतिम तिथि 03 दिसम्बर 2019 एवं संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित करने की अंतिम तिथ

सफलता न मिलना चिंतनीय विषय नहीं लेकिन सफलता के लिए यथाशक्ति प्रयास न किया जाना अवश्य चिंतनीय विषय है।

।।आज का भगवद्।। मैट्रो मत न्यूज ( अरुन शर्मा दिल्ली )  स्वामी विवेकानंद जी कहा करते थे कि असफलता ही तो सफलता का आधार होती हैं। अगर आपने कभी असफलता का सामना नहीं किया तो इसका सीधा सा एक मतलब यह भी है कि आपने कभी कुछ नया करने का प्रयास भी नहीं किया। सफलता न मिलना चिंतनीय विषय नहीं लेकिन सफलता के लिए यथाशक्ति प्रयास न किया जाना अवश्य चिंतनीय विषय है। प्रयत्न करते हुए असफल हो जाने की अपेक्षा प्रयत्न न करते हुए असफल हो जाना अधिक अपमानजनक है। एक बात और मनुष्य सफलता से उतना नहीं सीखता जितना असफलता से सीखता है। असफलता सदैव एक अनुभवी इन्सान को जन्म देती है।  असफल बन जाओ कोई बात नहीं लेकिन अप्रयत्न शील कभी मत बनो। असफल व्यक्ति के जीवन में सफल होने के शत प्रतिशत अवसर होते हैं, जब तक वो प्रयत्नशील बना रहे।  सम्मानीय एवं पूजनीय आपकी सफलता नहीं अपितु आपका संघर्ष, आपका प्रयत्न होता है। सफल लोग कुछ नया नहीं करते अपितु प्रयत्नशील लोग जरूर एक न एक दिन कुछ नया करने की क्षमता रखते हैं। आपका आत्मबल सदैव बना रहना चाहिए। आपकी हिम्मत कभी कमजोर नहीं पड़नी चाहिए। निरंतर प्रयत्नशील बने रहें, सफलता मिले न मिले ले

दनकौर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम शाहपुर खुर्द में चलाया गया विशेष सफाई अभियान..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर जनपद का पंचायत राज विभाग एक्शन में है। विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा निरंतर रूप से स्वच्छता ही सेवा अभियान 2019 को सफल बनाने की बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में आज पंचायत राज विभाग के सफाईकर्मियों के द्वारा दनकौर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम शाहपुर खुर्द में विशेष सफाई अभियान संचालित करते हुए पूरे ग्राम को स्वच्छ बनाने की कार्यवाही की गई, ताकि सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान का सभी ग्रामीणों को लाभ प्राप्त हो सके। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव के द्वारा दी गई है। 

जनपद में 02 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा ‘‘सघन मिशन इन्द्रधनुष’’ का प्रथम चरण...

चित्र
 मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद में 02 दिसम्बर 2019 से 04 चरणों में संचालित होने वाले ''सघन मिशन इन्द्रधनुष'' की सफलता के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान की अध्यक्षता में एक दिवसीय मीडिया वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मीडिया वर्कशाप को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह ने बताया कि ''सघन मिशन इन्द्रधनुष'' 04 चरणों में प्रस्तावित है। प्रथम चरण 02 दिसम्बर 2019, द्वितीय चरण 06 जनवरी, तृतीय चरण 03 फरवरी व चतुर्थ चरण 02 मार्च 2020 से संचालित होगा। सीएमओ डाॅ. सिंह ने बताया कि आगामी 04 माहों के प्रथम सोमवार से चरणों का श्रीेगणेश होगा और बुधवार, शनिवार, रविवार, व सरकारी अवकाश को छोड़कर प्रत्येक चरण 07 दिवसों का होगा। अभियान के दौरान 0-2 वर्ष के 32246 बच्चों, तथा 7236 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से आच्छादित किया जायेगा। अभियान में 2542 सत्र होगें तथा अभियान के सफल संचालन हेतु 70

दो पक्षों में हुई जबरदस्त मारपीट लगी पीएससी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (विकास द्विवेदी बहराइच श्रावस्ती ) उत्तर प्रदेश के बहराइच यूपी में हाई प्रोफाइल व रसूखदार ऊंची पहुंच वाले लोगों में दो पक्षों में हुुुई जबदस्त मारपीट मौके पर पीएससी लगाई गई पुलिस ने 16 लोगों को गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जेल रवाना किया। जानकारी के अनुसार थाना कैसरगंज के ग्राम पंचायत आईनी में जबरदस्त मारपीट हुई  प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज संजय सिंह के सक्रियता  से  बड़ा हादसा होने से बचा  घटना जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज संजय सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे मामला गंभीर होने पर पीएससी लगाई गई आसपास के थाने की फोर्स को बुलाया गया तब जाकर मामले पर पुलिस ने काबू पाया प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज द्वारा जबरदस्त कार्रवाई से हाई प्रोफाइल लोगों में खलबली मच गई उन्हें रसूखदार ऊंची पहुंच के लोग घटना करने वाले जेल जाने से नहीं बचे जिससे क्षेत्र में चर्चाएं जबरदस्त।

बारिश व् ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर जिलाधिकारी ने माँगी रिपोर्ट...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार ग़ाज़ियाबाद ) जनपद ग़ाज़ियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कल जनपद में हुई बारिश एवँ ओलावृष्टि के सम्बन्ध में किसानों की हुई झति, पशुहानि व् जनसामान्य को हुए नुकसान के सम्बन्ध में कल रात ही अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवँ राजस्व ) ग़ाज़ियाबाद को निर्देशित किया है कि वह समस्त उपजिलाधिकारियों व् तहसीलदारों से अपनी अपनी तहसील झेत्रों में बारिश एवँ ओलावृष्टि के कारण किसानों के फसल की हुई झति एवँ जनसामान्य के हुए नुकसान का आकलन कराकर अपनी रिपोर्ट तत्काल अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तृत करें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कल हुई बारिश व् ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल की हुई झति, पशुहानि व् जनसामान्य को हुए नुकसान का आकलन सभी उपजिलाधिकारियों व् तहसीलदारों से कराया गया । जनपद ग़ाज़ियाबाद में बारिश एवँ ओलावृष्टि से फसल का नुकसान फ़िलहाल सर्वेझित है तथा पशु व् जनहानि की सूचना शून्य है । जिलाधिकारी ने कल तक फसल का सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दीये है ।

ऋण ग्रहिताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच )  उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा ऋण लाभार्थियों के हित के दृष्टिगत ऋण वसूली के लिए एक मुश्त समाधान योजना लागू की गयी है। यह योजना 31 जनवरी 2020 तक प्रभावी रहेगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान सरकार द्वारा पूर्व में संचालित ओ.टी.एस. योजना के स्थान पर 27 दिसम्बर 2017 से ऋण ग्रहीताओं के लिये विशेष आर्थिक लाभ के रूप में अवशेष देय/अधिदेय ऋण जमा करने हेतु नवीन एकमुश्त समाधान योजना लागू की गयी है। इस योजना को लागू किये जाने से ऐसे ऋण ग्रहीतो को विशेष लाभ होगा जो किन्ही कारणवश अभी तक अपने देय किश्तों को समय से जमा नहीं कर सके थे और उन पर ऋण अवधि के उपरान्त मूलधन पर दण्ड एवं चक्रवृद्धि ब्याज लगाकर कुल बकाया धनराशि अधिक हो गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी (वि.) बहराइच ने बताया कि पूर्व में 31 अक्टूबर 2019 तक एक मुश्त समाधान योजना लागू की गयी थी परन्तु वितरित ऋणों की वसूली एवं लाभार्थी हित के दृष्टिगत रखते हुए पुनः एकमुश्त समाधान योजना को 01 नवम्बर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक लागू कर दिया गया है।  जिसके अन्तर्गत ल

गजियाबाद कलेक्ट्रेट सभागार में 7वीं आर्थिक गणना के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन हुआ..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार ग़ाज़ियाबाद )  जनपद ग़ाज़ियाबाद में दिनांक 28 नवंबर 2019 को कलेक्ट्रेट सभागार में 7वीं आर्थिक गणना के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रत्येक 05 वर्ष में आर्थिक गणना का कार्य कराया जाता है। आर्थिक गणना का मुख्य उद्देश्य है कि सरकार की आर्थिक स्थिति का आँकड़ा प्राप्त कर भविष्य के लिये लाभकारी योजनाओं को बनाने का कार्य कर सके। उन्होंने बताया कि 7वी आर्थिक गणना 2019 में घरेलू प्रतिष्ठानों सहित सभी प्रतिष्ठान जो उत्पादन या माल/सेवाओं के वितरण (कृषि फसल उत्पादन और वृक्षारोपण को छोड़कर) और गैर कृषि-क्षेत्र (जहां स्वयं की खपत का एकमात्र उद्देश्य है उनको छोड़कर) में लगे हुए हैं, (लोक प्रशासन, रक्षा, अनिवार्य सुरक्षा में, घरेलू कर्मियों के नियोक्ताओं के रूप में  परिवारों की  गतिविधियों, क्षेत्रीय संगठनों  और निकायों और गैर-कानूनी गतिविधियों) की गतिविधियों को गिना जाएगा। सर्वेक्षण कार्य मोबाइल ऐप द्वारा जन सुविधा केंद्रों सी0एस0सी के माध्यम से कराया जाएगा

मानव अधिकार मिशन दिवस 10 दिसम्बर 19 को सकुशल व् हर्ष उल्लास के साथ मनाया जायेगा...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (अनिल कुमार ग़ाज़ियाबाद )  मानव अधिकार मिशन उत्तर प्रदेश के जनपद ग़ाज़ियाबाद अध्यक्ष एडवोकेट नैपाल सिंह शिशोदिया  ने बताया कि मानव अधिकार मिशन दिवस 10 दिसम्बर 19 को सकुशल व् हर्ष उल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिस विषय को लेकर  मानव अधिकार मिशन जिला इकाई टीम  ग़ाज़ियाबाद द्वारा माह नवंबर  की मासिक बैठक दिनाँक  17 नवम्बर 19 को प्रातः 10 बजे गाजियाबाद कचहरी  स्थित बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सभागार मे ग्राउण्ड फ्लोर पर आयोजित की गयी थी । बैठक मे मानव अधिकार  दिवस के आयोजन की रूपरेखा पर विचार किया गया तथा मिशन गतिविधियों की समीक्षा भी की गयी । बैठक में सभी ईकाईयों के अध्यक्षगण अपनी अपनी कार्यकारिणी की सूची भी साथ लेकर आयें ।      इस बैठक में जलपान की व्यवस्था सुनील कुमार राजपूत, जिलाध्यक्ष (युवा विंग)गाजियाबाद द्वारा वहन किया गया ।

पयागपुर तहसील में अब बैनामा भी होगा, विधायक पयागपुर करेंगे 28 नवंबर को रजिस्ट्री कार्यालय का उद्घाटन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( अमित पाठक बहराइच ) पयागपुर तहसील के अंतर्गत गुरुवार को पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रयासों से रजिस्ट्री कार्यालय  के रूप में क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी जा रही है। रजिस्ट्री कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को 12:00 बजे पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी के द्वारा किया जाएगा।  इस बात की जानकारी देते हुए उपनिबंधक रजिस्ट्री कार्यालय  बहराइच जगदंबा प्रसाद शुक्ला ने बताया कि पयागपुर तहसील की पुनर्स्थापना 2016 में ही हो गई थी किंतु बैनामा रजिस्ट्री के लिए क्षेत्रवासियों को बहराइच रजिस्ट्री कार्यालय  तक  की दौड़ लगानी पड़ती थी जिससे उनके समय धन की बर्बादी होती थी। उन्होंने बताया पयागपुर विधायक के प्रयासों से शासन द्वारा पयागपुर में तहसील परिसर में ही रजिस्ट्री कार्यालय की स्थापना कराई गई है जिसका विधिवत उद्घाटन विधायक सुभाष त्रिपाठी द्वारा  गुरुवार को 12:00 बजे दिन में किया जाएगा ।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल ,सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि सुनील सिंह ,विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी ,कार्यकर्ता व अनेक गणमान्य नागरिक और पंचायतप्रतिनिधि

गजियाबाद के थाना लिंक रोड पुलिस मय स्वाट टीम द्वारा 1 महिला सहित 4 राज्य व् अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरफ्तार..

चित्र
ग़ाज़ियाबाद । थाना लिंक रोड पुलिस मय स्वाट टीम द्वारा 1 महिला सहित 4 राज्य व् अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरफ्तार । जिनके कब्जे से 5 अदद लक्जरी कार, 4 लाँख रूपये नकद व् 2 अदद चाकू बरामद । जनपद ग़ाज़ियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियन्त्रण व् अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में थाना लिंक रोड पुलिस व् स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान डाबर कम्पनी के गेट के पास सर्विस कट चौकी झेत्र महाराजपुर यूरो पार्क के सामने से  4 अभियुक्तों अविनाश सिंह, निखिल उर्फ़ सन्नी कुन्द्रा, पुलकित कुन्द्रा को गिरफ्तार किया गया जिसमें 1 अभियुक्ता ( महिला ) शामिल है। जिनके कब्जे से 5 लक्जरी कार, 4 लाँख रूपये की नकद धनराशि व् 2  अदद चाकू बरामद किये गये । मौके का फायदा उठाकर 4 अभियुक्त अफजाल, चिराग, तोसीफ व् आकाश भागने में सफल रहे ।

गजियाबाद के थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार ...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गजियाबाद ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार द्वारा वाहन चोरों व लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत तथा क्षेत्राधिकारी नगर दुतीय के पर्यवेक्षण में थाना सिहानी गेट के प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा दिनाँक 27 नवम्बर 19 को चैकिंग के दौरान रवि होटल के पास थाना सिहानी गेट झेत्र से 2 अभियुक्त हर्ष पुत्र राजू निवासी शिब्बनपुरा पटेल नगर व्  सन्नी पुत्र श्याम सुन्दर निवासी वाल्मीकि कुंज पटेल नगर ग़ाज़ियाबाद को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से जनपद ग़ाज़ियाबाद के विभिन्न थाना झेत्रों से चोरी की गयी मोटरसाइकिल व् स्कूटी बरामद की गयी । जिनकी संख्या 10 वाहन प्राप्त हुई है । जिसमे 8 स्कूटी व् 2 मोटरसाइकिल हैं । अभियुक्तों का विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम दोनों ने जनपद गाजियाबाद में काफी संख्या में वाहन चोरी किए हैं तथा चोरी किए गए वाहनों को अलग-अलग जगह कबाड़ियों को बेच देते है । वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र सिंह थाना सिहानी गेट उपनि

उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को को दे रही क्रय धान का उचित मूल्य..

मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार ग़ाज़ियाबाद ) उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को को दे रही क्रय धान का उचित मूल्य ।  किसानों की हितैषी उत्तर प्रदेश सरकार, किसानों की आर्थिक उन्नति व उनकी आय दोगुनी करने के लिए अनेकों योजनायें एवं नीतियां लागू कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सोच है कि प्रदेश के अन्नदाता किसानों की जब आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तो प्रदेश और देश की भी आर्थिक उन्नति होगी। किसान गर्मी, धूप, बरसात, सर्दी में कड़ी मेहनत कर फसल का उत्पादन करता है। फसल की जुताई, बुआई, सिंचाई, गुड़ाई, उर्वरक डालने सहित उसकी कटाई, मड़ाई कर जब अन्न तैयार करता है तो उसमें किसान सहित उसके पूरे परिवार का श्रम लगा होता है। ऐसी कड़ी मेहनत और लगन से जब फसल तैयार होती है तो किसान को उसका वाजिब मूल्य भी मिलना चाहिए। प्रदेश सरकार ने किसानों की मेहनत को दृष्टिगत रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान के क्रय हेतु कामन श्रेणी के धान का मूल्य 1815 रु0 प्रति कुन्तल एवं ग्रेड-ए श्रेणी के धान का मूल्य 1835 रु0 प्रति कुन्तल निर्धारित किया है। इसके साथ ही क्रय क

जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने भोजपुर ब्लॉक तथा गाजियाबाद शहरी क्षेत्र मे सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया..

मैट्रो मत ( अनिल कुमार ग़ाज़ियाबाद )  जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने नगर आयुक्त नगर निगम, अपर श्रमायुक्त,  जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रबंधक  उत्तर रेलवे,  जिला पूर्ति अधिकारी,  जिला कार्यक्रम अधिकारी,  जिला पंचायती राज अधिकारी,  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,  जिला सूचना सूचना अधिकारी, युवा कार्यक्रम  और खेल अधिकारी  एवं  जिला डूडा अधिकारी गाजियाबाद को  निर्देशित करते हुए  कहा है कि 0 - 2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सम्पूर्ण टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु जनपद गाजियाबाद के लोनी , भोजपुर ब्लॉक तथा गाजियाबाद शहरी क्षेत्र मे सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 चार चरणों ( दिनांक 02 दिसम्बर 2019 , 06 जनवरी 2020 , 03 फरवरी 2020 व 2 मार्च 2020 ) में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 चलाया जाना प्रस्तावित है । इस अभियान का उद्देश्य समस्त गर्भवती महिलाओं एवं 0 - 2 वर्ष तक के बच्चों का हेड काउन्ट सर्वे करके ड्यू लिस्ट बनाना व ड्यू लिस्ट के अनुसार उनका टीकाकरण कराना है । झुग्गी - झोपडियों , निर्माणाधीन इमारतों , ईट - भट्ठों , मलिन बस्तियों व प्रतिरोधी परिवारों में न

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर व चोरी में वाँछित बदमाश गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गाजियाबाद )  पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी , हिस्ट्रीशीटर , व चोरी में वाँछित बदमाश गिरफ्तार व 01 आरक्षी घायल, कब्जे से 01 बाईक व अवैध असलहा बरामद । सीओ राकेश मिश्रा ने बताया कि दिनाँक 25 नवम्बर 19 को  थाना लोनी बॉर्डर  पुलिस द्वारा बंथला नहर मार्ग पर चेकिंग के दौरान 2 बाईक सवार अभियुक्त आते दिखाई दिए जिन्हें चेकिंग हेतु रोका गया पर नहीं रुके उन्होंने पुुुलिस पार्टी पर फायर की व भागे पुलिस ने पीछा व घेराबन्दी की जवाबी फायरिंग में समय करीब 19:00 बजे बदमाश अभियुक्त सत्येंद्र पुत्र नंदजी निवासी बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद पैर में गोली लगने से घायल हो गया । जिसे गिरफ्तार किया गया । मुठभेड़ के दौरान एक आरक्षी भी घायल हो गया।दोंनो को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्त का एक साथी(आस मौहम्मद) अंधेरे  का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।  गिरफ्तार अभियुक्त के  कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय  2 जिंदा, 1 खोखा कारतूस, व 1 बाईक बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तथाना लोनी बॉर्डर के मु0अ0स0 856/19 us 411,414 ipc में 25 हजार का ईनामी

प्रेम वो शहद है जो संबंधों को मधुर बनाता है। मधुर संबंध पारिवारिक खुशहाली को जन्म देते हैं और पारिवारिक खुशहाली ही तो एक सफल जीवन की नींव..

॥आज का भगवद् चिंतन॥ मैट्रो मत न्यूज (अरुन शर्मा ) प्रेम में अद्भुत सामर्थ्य है। अगर उस परमात्मा को झुकाने की सामर्थ्य किसी में है तो वो मात्र और मात्र प्रेम में ही है।  चाहे केवट के आगे हो, चाहे शबरी के आगे हो, चाहे हनुमानजी के आगे वो, चाहे सुग्रीव के आगे हो या चाहे विभीषण के आगे हो, प्रेम के वशिभूत होकर कितनी ही बार उस प्रभु को झुकते देखा गया है। प्रभु प्रेम में झुके हैं। इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि प्रेम में झुकाने की सामर्थ्य है। और जो प्रेम स्वयं भगवान को झुका सकता है, वह इंसान को क्यों नहीं झुका सकता..? निसंदेह वह इंसानों को भी झुका सकता है। प्रेम में झुकते हुए प्रभु ने यही सीख दी है कि अगर आप सामने वाले से प्रेम पूर्ण व्यवहार करते हैं तो निसंदेह आप उसके ऊपर अपना आधिपत्य भी जमा लेते हैं। किसी को जीतना चाहते हैं तो प्रेम से जीतो। एक बात और बल के प्रयोग से तो किसी किसी को ही जीता जा सकता है लेकिन प्रेम द्वारा सबको जीता जा सकता है। प्रेम वो शहद है जो संबंधों को मधुर बनाता है। मधुर संबंध पारिवारिक खुशहाली को जन्म देते हैं और पारिवारिक खुशहाली ही तो एक सफल जीवन की नींव है।     🙏🏻हरे

ग्रामीण विकास समिति ने बिजली समस्या को लेकर विधायक पंकज सिंह से की मुलाकात..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज चेतन शर्मा नोएडा :-  हिन्डन नदी पुस्ता के आस-पास बसी विभिन्न कालोनियों में बिजली दिये जाने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास समिति ने गत दिनों बिजली मुख्यालय सैक्टर-16, नोएडा पर एक महीना प्रभावशाली तरीके से आन्दोलन चलाया जो जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक पंकज के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ और विधायक ने शासन स्तर पर निर्णय कराकर 2-3 महीन के अन्दर कथित डूब क्षेत्र में बिजली की समस्या को समाधान करवाने की जिम्मेदारी ली थी उक्त के संबंध में रविवार को स्थानीय विधायक पंकज सिंह से मुलाकात की और वादेनुसार बिजली की समस्या का समाधान करवाने का अनुरोध किया। जिस पर उन्होंने शीर्घ समाधान करवाने का आश्वासन दिया और बताया कि शासन स्तर पर बातचीत चल रही है जल्द बिजली की समस्या का हल करवाया जायेगा। और नाली व खरन्जे और नल लगवाने का कार्य शुरू करवा दिया है, वार्ता  सकारात्मक रही।  विधायक से मुलाकात के बाद गंगेश्वर दत्त शर्मा, लायक हुसैन,  दयाशंकर पान्डे, गाबिन्द सिंह, हरिलाल पाल गोपी, कपिल तिवारी, राजेश कुमार,  रामजी यादव, अनिल झा आदि समिति के वरिष्ठ  नेताओं ने कहा कि यदि जिला प्रशासन एवं माननीय

पत्रकारों की समस्याओं में हीला हवाली बर्दास्त नही- उपजा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी बहराइच )  यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) की बैठक लोक निर्माण विभाग के अतिथि भवन (डाक बंगला) में हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं व संगठन के कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के सम्मान को ठेस पहुंचाने की किसी भी कार्यवाही को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। एसोसिएशन पत्रकारों के सम्मान की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। बैठक में जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने कैसरगंज तहसील के पदाधिकारियों की घोषणा की। कैसरगंज तहसील अध्यक्ष रमन शुक्ला की सलाह से संजय श्रीवास्तव व पंकज मिश्रा को तहसील उपाध्यक्ष, गोपीनाथ मिश्रा को तहसील महामंत्री घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त शशिकान्त श्रीवास्तव को जरवल ब्लाक अध्यक्ष, कृष्ण कुमार मिश्रा को महामंत्री, मनीष कुमार कश्यप को उपाध्यक्ष घोषित किया गया। प्रदीप पाठक को फखरपुर ब्लाक का अध्यक्ष घोषित किया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि उपजा द्वारा शीतकाल में जरूरतमंदों की मदद के लिए कम्बल का वितरण किया जायेगा। इसके पश

भाजपा व दिल्ली सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जिला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी का आक्रोश प्रदर्शन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग PSK रोड पर जिला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर भाजपा सरकार एवं दिल्ली सरकार की गलत नीतियां, बढ़ती महँगाई, बेरोज़गारी व गिरती हुई अर्थव्यवस्था के ख़िलाफ़ आक्रोश प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा,पूर्व विधायक अरविंदर सिंह लवली, पूर्व विधायक नसीब सिंह, जिला कृष्णा नगर कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरुचरन सिह राजू ,  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित शर्मा व यूथ प्रसिडेंट 14-E के अनूप शर्मा सहित भारी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद हुए। इस प्रदर्शन में सरकार की गिरती हुई अर्थव्यवस्था, बेरोज़गारी व कृषि संकट, गलत व्यापार नीतियों से आम जनता को अवगत कराया गया व इस प्रदर्शन में निगम पार्षद, पूर्व निगम पार्षद, डेलिगेट, SC ST, सेवा दल, महिला कांग्रेस, ब्लाक अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, NSUI, जे.जे. सैल व सम्मानित पदाधिकारियों एवं सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपा व दिल्ली सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया।

विधानसभा पयागपुर के अंतर्गत तहसील परिसर में रजिस्ट्री दफ्तर खुलेगा अगले हफ्ते..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (उद्देश कुमार पाठक गोण्डा ) विधानसभा पयागपुर के अंतर्गत तहसील परिसर में रजिस्ट्री दफ्तर अगले हफ्ते खुल जायेगा। कार्यालय का उद्घाटन सांसद कैसरगंज ब्रजभूषण शरण सिंह व विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी करेंगे। इसी के साथ ही बैनामा का कार्य शुरू हो जाएगा। अब तहसील पयागपुर के लोगों को बैनामा के लिए बहराइच नही दौड़ना पड़ेगा। आज कार्यालय उद्घाटन के लिए निबन्धन विभाग के सहायक महानिरीक्षक आनन्द प्रकाश मिश्रा व उप निबन्धक जगदम्बा शुक्ल विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के आवास पर उनसे मिले।

सिहानी गेट पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 01 बदमाश  गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाईक व् अवेध असलाह बरामद..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद ग़ाज़ियाबाद में एसएसपी सुधीर कुमार का ऑपरेशन क्लीन जारी जिसके अन्तर्गत थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 01 बदमाश  गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाईक व् अवेध असलाह बरामद । ग़ाज़ियाबाद सीओ सेकण्ड आतिश कुमार ने बताया कि जनपद ग़ाज़ियाबाद के थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा दिनाँक 21 नवम्बर 19 को रिवर हाईट के पास  चैकिंग की जा रही थी तभी 2 संदिग्ध बाईक सवार अभियुक्त आते दिखायी दिए । जिन्हें रुकने का इशारा किया गया मगर अभियुक्त रुकने की वजाय ग्राम अटोर के जंगल की तरफ भाग निकले तथा बदमाशों द्वारा  जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया और पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश अशरफ अली पुत्र अली अब्बास निवासी मोहल्ला चकली थाना कोतवाली जनपद अमरोहा हाल पता कैला भट्टा कोतवाली गाजियाबाद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका 01 साथी किरनपाल मौका पाकर फरार हो गया । जिसकी तलाश की जा रही है।  गिरफ्तार अभियुक्तों के  कब्जे से 01 तमंचा 315 ब

नोएडा के सभागार में तंबाकू नियंत्रण अभियान के अंतर्गत की महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज नोएडा :- गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले बच्चे देश का भविष्य.. अतः सभी शिक्षण संस्थाओं में स्कूली बच्चों को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान संचालित किए जाएं ताकि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में तंबाकू नियंत्रण अभियान क्रियान्वित हो सके। जिलाधिकारी अपने कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को नशे की लत से बचाने में तमाकू नियंत्रण अभियान की अहम भूमिका है। अतः सभी संबंधित अधिकारी गणों के माध्यम से जनपद के शिक्षण संस्थाओं में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान संचालित किया जाए ताकि स्कूली बच्चों को नशे की लत से बचाया जा सके। इस संबंध में जिलाधिकारी ने झुग्गी झोपड़ियों में जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए

प्रधान की मनमानी के चलते कोटेदार का चयन नहीं हो सका..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  (उद्देश कुमार पाठक गोंडा ) विकासखण्ड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत पटना में मनमाफिक व्यक्ति को बहुमत न मिलने पर प्रधान की मनमानी के चलते कोटेदार का चयन नहीं हो सका । 21नवम्बर को कोटे के चयन को लेकर तीसरी बार प्रधान द्वारा एजेंडा निकालकर पंचायत भवन में खुली बैठक बुलाई गई ।जहां तीसरी बार उम्मीदवार सोमई प्रसाद अपने समर्थकों सहित एकत्र हुए । चुनाव पर्यवेक्षक एडीओआईएसबी नंद कुमार पांडेय , ग्राम पंचायत अधिकारी अमृतांशु व सुरक्षा के मददेनजर पुलिस भी निश्चित समय पर पहुंची लेकिन ग्राम प्रधान तुलसीराम  हर बार की तरह इस बार भी मौके से नदारद रहे। ग्राम प्रधान के मंसूबे के मुताबिक अपने खास व्यक्ति को हर हाल में कोटेदार घोषित करने का तिकड़म बनाया जा रहा है जबकि जनता को यह बिल्कुल रास नहीं आ रहा है। बहुमत के बावजूद पंचायत अधिकारी व पर्यवेक्षक एडीओआईएसबी द्वारा कोटेदार चयन की घोषणा न किए जाने पर सोमई के समर्थकों ने मौके पर काफी देर तक विरोध जताया। मालूम हो कि इससे पहले  7 नवम्बर व 14 नवम्बर की बैठकों में प्रधान के न पहुंचने के कारण चयन टल चुका है। उक्त सम्बन्ध में एडी ओ एस

जीवन बहुत अनमोल है। इसे तो उत्सव बनाकर जिया जाना चाहिए..

आज का भगवद् चिंतन ॥ मैट्रो मत न्यूज ( अरुन शर्मा ) प्रभु चरणों का दृढ़ाश्रय हमें किसी भी स्थिति में प्रसन्न रहना सिखाता है। आश्रय जिस अनुपात में होगा हमारी प्रसन्नता और अप्रसन्नता भी उसी अनुपात में होगी। जीवन बहुत अनमोल है। इसे तो उत्सव बनाकर जिया जाना चाहिए लेकिन जिस जीवन में कोई प्रसन्नता ही नहीं वह जीवन उत्सव कैसे बन सकता है..? उत्सव का अर्थ जीवन के उन क्षणों से है, जिन क्षणों में हम प्रसन्न रहते हैं। इसलिए सही अर्थों में समझा जाए तो प्रसन्नता ही जीवन का उत्सव है। बहुत बड़ी संपत्ति का अर्जन भी प्रसन्नता का आधार नहीं है अपितु प्रभु चरणों का दृढ़ाश्रय ही हमारी प्रसन्नता का आधार है। भक्तों के जीवन में दुख तो बहुत होता है मगर जीवन का प्रत्येक क्षण एक उत्सव के समान ही होता है क्योंकि प्रभु चरणों का आश्रय उनके अंतर के समस्त द्वंदों का हरण कर लेता है। थोड़ा प्रयास तो करो! मनुष्य होकर भी प्रसन्नता में जीवन जीना नहीं सीखा तो क्या सीखा..? प्रसन्नता और उल्लास में जीना ही जीवन है,  प्रत्येक क्षण निराशा-कुंठा में होने का अर्थ है जीवन का समाप्त हो जाना।        🌹हरे कृष्णा🌹

जीवन से जो चला गया है उसका गम मनाने की बजाय, जो बचा हुआ है उसे सँभालने का प्रयास करें..

राधे राधे ॥ आज का भगवद चिन्तन ॥                      दिल्ली राम कथा से  मैट्रो मत न्यूज ( अरुन शर्मा ) अतीत की कड़वी सच्चाईयों से सीखने का प्रयास करें। जीवन से जो चला गया है उसका गम मनाने की बजाय, जो बचा हुआ है उसे सँभालने का प्रयास करें। कुछ नई योजनायें बनाकर, नई उम्मीदों के साथ फिर कर्म के रण में उतर जाएँ।    जो खो गया है वह तो लौटकर नहीं आ सकता है। अपने नुकसान के लिए किसी को भी दोषी मानने की बजाय, और उससे बदला लेने की बजाय अपनी ऊर्जा को पुनः अपने उद्देश्य में लगायें।    अपने पुराने दुःख से, अतीत की बुरी स्मृति से जब तक आप मुक्त ना होंगे तब तक भविष्य का सुनहरा कल आपका आलिंगन कैसे करेगा ?  वक्त सबको मिलता है जीवन बदलने के लिए मगर जीवन दुवारा नहीं मिलता वक्त बदलने के लिए।  🙏🏻🌹हरे कृष्णा 🌹🙏🏻

मुख्यमंत्री द्वारा जनपद श्रावस्ती व बहराइच के विकास कार्यों का लिया जायजा और कहा यदि 30 नवंबर तक गढ्ढा मुक्त न होने पर टीम गठित कर जॉच कराकर कार्यवाही के दिए निर्देश..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( विकास द्विवेदी बहराइच )  कानून व्यवसथा एवं महत्वाकांक्षी जनपदों के विकास सम्बन्धी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा। 30 नवम्बर तक सड़कें गडढामुक्त न होने पर टीम गठित कर कराई जायेगी जाॅच और तय होगी जवाबदेही व निलम्बन की कार्यवाही किसानों का बकाया कम भुगतान पर चिलविरया चीनी मिल के विरूद्ध एफआईआर के निर्देश दिए और उत्तर प्रदेश बहराइच श्रावस्ती 19 नवम्बर (सू.वि.)। प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद श्रावस्ती के कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद श्रावस्ती एवं बहराइच के विकास कार्यक्रमों की प्रगति, कानून व्यवस्था एवं महत्वाकांक्षी जनपद के विकास सम्बन्धी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के प्रगति की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी के समक्ष नीति आयोग द्वारा निर्धारित सेक्टरों में मापदण्डों की प्रगति का प्रस्तुतिकरण भी प्रस्तुत किया गया। बैठक में मा. मुख्यमंत्री जी ने इस बात के निर्देश दिये कि निर्धारित अवधि 30 नवम्बर 2019 तक जनपदों में सड़कें गडढामुक्त न हों तो जनपद स्तर पर एक अलग टीम गठित कर जाॅच करवायी जाये तथा उसमें जवाबदेही तय करते हुए सम्बन्धि

सरकार की योजना के अंतर्गत स्कूली बच्चों को जनपद के सभी स्कूलों में स्वेटर वितरण किये गये।

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा )  कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम बड़े स्तर पर ममूरा के उच्च प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह एवं जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में हुआ। शासन के निर्देश पर जनपद के सभी स्कूलों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित करते हुए स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए । इस कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम ममूरा नोएडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह एवं जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जहां पर स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। यह कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित किया गया जिसमें रोटरी क्लब ऑफ अशोका दिल्ली का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर विधायक पंकज सिंह एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह के द्वारा रोटरी के द्वारा बनाए गए दो कमरों का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह ने स्कूली बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि वह अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए आगे बढ़े उनकी पढ़ाई में सहयोग के लिए सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं ताकि सभी सर

भ्रूण हत्या मामले में पीड़ित की नही हुई थाने पर सुनवाई, दर- दर भटकने को मजबूर ..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) थाना प्रभारी के मौजूद होने के बाउजूद पीड़ित महिला को थाने से बाहर जाने को कहा गया जहाँ प्रदेश की योगी सरकार महिलाओ की सुरक्षा को लेकर काफी संवेदनशील है,वही दूसरी तरफ सरकार ने सुरक्षा करने की जिम्मेदारी जिनके कन्धों पर दे रक्खी है वही जब महिलाओ के उत्पीड़न करने में दबंगो की तरफदारी करेंगे तो ऐसे में कैसे रुकेगा महिला उत्पीड़न सोचने व समझने की बात है। आप को बताते चले कि थाना राम गाँव के अन्तर्गत पाण्डेय टेपरा गाँव की महिला लक्ष्मी पत्नी जीवन लाल को गाँव के ही कुन्ना पत्नी चन्द्रिका व गुलशन पुत्र राम कुमार के मारने से पीड़ित महिला के पेट मे पल रहा चार महीने का गर्भभ्रूण आज सुबह गिर गया।  पीड़ित महिला जब इस संबंध में स्थानिए थाने पर रिपोर्ट लिखाने पहुंची तो पुलिस वालों के द्वारा बड़े साहब अभी नहीं है आयेंगे तब देखेंगे कहकर महिला की रिपोर्ट लिखने की जहमत नही उठाई,जबकि थानाध्यक्ष अन्दर ही बैठे थे मीडिया के सवाल पूंछने पर दबंग थाना प्रभारी ने कहा कि मैं मीडिया को जवाब देने के लिए बाध्य नहीं हूँ,इस संबंध में क्षेत्राधिकारी से सम्पर्क करो। ऐसे में सवाल उठता

गुरुसिंह सभा पयागपुर के तत्वाधान में श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव समारोह के अंतर्गत भव्य नगर शबद कीर्तन यात्रा का हुआ आयोजन

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) 16 नवम्बर को गुरुसिंह सभा पयागपुर के तत्वाधान में श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव समारोह के अंतर्गत भव्य नगर शबद कीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया ।यात्रा में सिख समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल रहे ।यात्रा का भूपगंज बाजार की सड़कों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्थान स्थान पर  स्वागत किया गया ।इस अवसर पर दिल्ली से आए कलाकारों के द्वारा प्राचीन व परंपरागत गतका कला का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा । समारोह का आयोजन स्थानीय गुरुद्वारे में गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में शनिवार को संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में भव्य नगर शबद कीर्तन का आयोजन शोभायात्रा के रूप में किया गया ।शोभायात्रा में दर्जनों महिलाओं पुरुषों के द्वारा सड़कों पर झाड़ू लगाकर और जल छिड़काव कर सफाई की गई ।बाहर से आए ज्ञानी जनों द्वारा शबद कीर्तन किया गया। शबद कीर्तन शोभायात्रा में दूर दराज से आए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।शोभा यात्रा पूर्व प्रधान सरदार गुरभेज सिंह के आवास से शुरू होकर  पंचायती मन्दिर मोड़ ,भरत मिलाप चौराहा ,स्टेशन मोड़ ,पुराना डाकघर ,बिकास खंड कार्यालय से बारीप

नोएडा के सेक्टर-6 में हुआ कार्यक्रम 'एक शाम वर्दी के नाम'

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) :- दिल्ली से सटे नोएडा के NEA सभागार में वाईस ऑफ कॉप्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'एक शाम वर्दी क़े नाम' किया गया। इस मौके पर मुख्य अथिति निर्देशक प्रशासन जगदीश परमानी, पूर्व डी.सी.पी. जी एस अवाना , ए.सी.पी जगमिंदर दहिया सहित पुलिस विभाग से सुरेश भड़ाना थानेदार, पंकज चंदीला सीआईडी ​​फरीदाबाद, राजेंद्र कुमार एनकाउंटर सट्टा दिल्ली पुलिस, शिव कुमार एनकाउंटर इस्पेसलिस्ट दिल्ली पुलिस, संजय पांडे क्राइम ब्रांच प्रभारी गाजियाबाद, योगेश शर्मा एनकाउंटर इस्पेसलिस्ट दिल्ली पुलिस, संजय राठी प्रभारी सहारनपुर, रामबाबू शर्मा सी दिल्ली पुलिस, दीन दयाल असी दिल्ली पुलिस नोएडा जेल होम गार्ड सहित काफी संख्या में पुलिस विभाग के लोग मौजूद हुए व पुलिस विभाग की कार्यशैली से लोगो को अवगत कराया कार्यक्रम की अध्यक्षता वॉइस ऑफ कॉप्स के अध्यक्ष अनुराग चौधरी व विजेंद्र गोस्वामी ने की  मौके पर सी.डी.आई. सिक्योरिटी के डारेक्टर कुँवर रविंदर सिंह व कुलदीप सिंह, शांतिदूत के संपादक संतोष कुमार सरसा, बेस्ट सिंगिंग परफॉर्मेंस शो राम मनोहर मिश्रा, चहल सोलंकी, कंगना धमीजा सिरसा, जुलिय

शिवप्रसाद बिंदेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज बहराइच से दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए नैनीताल रवाना...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जिले के विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत शिवप्रसाद बिंदेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज से दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए छात्र-छात्राओं की बस वैदिक मंत्र द्वारा पूजा पाठ करके नारियल फोड़ कर रवाना की गई जो नानकमत्ता काठगोदाम भौगोलिक अध्ययन के लिए नैनीताल के वेद साला और नैनीताल के समस्त जिलों का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं की कुशलता एंव ज्ञानवर्धक यात्रा हेतु प्रबंधक अनिल कुशवाहा अध्यापक उपेंद्र दीक्षित राघवेंद्र यादव, धीरज मौर्या, सुधीर कुमार सिंह, विपिन कुशवाहा, जयराम कुशवाहा, राम प्रताप मौर्य और अध्यापिका रेनू मौर्या पल्लवी मौर्य ने पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़ कर बस रवाना किया।

गोकसी के मामले में मुकदमा दर्ज, अभियुक्त हिरासत में..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) थाना क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत रिहरवा मझवा बनकट निवासी अब्दुल पुत्र दोस्त मोहम्मद की तहरीर पर नईम पुत्र बाबादीन व नान बाबू पुत्र अज्ञात सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध धारा 3/5/8 गौबध अधिनियम के तहत तथा अकील पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी मुंशी पुरवा मास्टर उमर पुत्र अज्ञात पर 506के तहत  मुकदमा पंजीकृत किया गया। वादी के अनुसार बीती रात लगभग 8:30 बजे पाँच लोग गन्ने के खेत के पास उसकी गायब गर्भिणी गाय को काट रहे थे , कुत्ते के भौकनें की आवाज़ सुनकर जब वादी मौके पर पहुँचा तो लोग भागने लगे जिसमे भागते समय नईम व नानबाबू को पहचान लिया । वादी द्वारा उक्त सूचना पुलिस को दिए जाने पर अकील व मास्टर उमर द्वारा धमकी दिया गया और कहा गया कि 50000 लेकर सुलह हो जाओ। वादी की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धारा में पंजीकृत कर नईम , नान बाबू व अकील को हिरासत में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी, इससे पहले मामला में लीपापोती की आशंका पर वादी व क्षेत्र वासियों द्वारा जनपद तक शिकायत की गई जिसपर सीओ पयागपुर नरेश सिंह व एडिशनल एसपी अजय प्रताप मौके पर पहुंचे और विपक्षियों पर कार्रवाई का आश्

कोटा चयन की खुली बैठक निरस्त..

चित्र
मैट्रो मत न्यूूूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बिशेश्वरगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत पटना में कोटेदार के चुनाव के लिए आयोजित खुली बैठक बृहस्पतिवार को कोरम पूरा नहीं होने के कारण निरस्त कर दिया। बैठक निरस्त करने की घोषणा एडीओ पंचायत द्वारा किया गया।  ग्राम सभा पटना में आज कोटेदार के चयन को लेकर खुली बैठक का आयोजन किया गया था। जिसके संबंध में 08/11/19 को प्रधान के द्वारा एजेन्डा निकाल कर ग्रामसभा में कोटेदार के चयन के लिए खुलीबैठक की सूचना प्रसारित करवाने के बाद 12/11/19 को पुनः प्रधान द्वारा बैठक के लिए डुग्गी भी बजवाई गयी व 13/11/19 को इस सम्बंध में पंचायत सचिव से लेटर भी प्राप्त किया कि 14/11/19 को ग्रामसभा में सरकारी राशन के दुकान के लिए खुली बैठक बृहस्पतिवार को पंचायत भवन पर होनी है।इसके बाउजूद भी प्रधान प्रतिनिधि ने दोपहर साढ़े बारह बजे फोन से सूचना दी कि प्रधान बैठक में नही आ पा रहे है,जिसपर एडीओ पंचायत ने प्रधान की गैरमौजूदगी को देखते हुए आज की खुली बैठक स्थगित कर दी। जबकि इस  बैठक के लिए निर्धारित समय तक करीब हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित भी हुए पर ग्रामपंचायत के प्रधान के सम

आपसी विवाद में गंभीर रूप से घायल महिला, मेडिकल कॉलेज रिफर..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच )  जनपद बहराइच के थाना हजुरपुर अंतर्गत जैतापुर निवासी रामतीर्थ पुत्र कंधई के खिलाफ उसके पत्नी की माँ के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 377/2019 धारा 307 का मुकदमा पंजीकृत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकी उर्फ नीलम पत्नी रामतीर्थ को आपसी झगड़े में आवेश के तहत पति रामतीर्थ ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी के ऊपर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी घायल अवस्था मे पत्नी को बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जिसके संबंध में घायल की माँ नीलम पत्नी रामरक्षा निवासी बुधनपुरवा थाना रानीपुर ने थाने पर प्रार्थना दिया जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके संबंध में हजुरपुर इंस्पेक्टर सतेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिलने पर संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारी टीम में मुख्यरूप से एसआई कपिलदेव चौधरी,हेडकांस्टेबल अजय सिंह,रियाज अली,पन्ने लाल व महिला कांस्टेबल प्रियंका पाण्डेय शामिल र

यूनिसेफ व पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किया गया बाल दिवस..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में यूनिसेफ व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रुप से संचालित कार्यक्रम पुलिस चिल्ड्रेन इन्टरफेस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों के साथ संवाद स्थापित किया गया व  केक काटकर बच्चों को खिलाया गया. इस दौरान जनपद के श्रम विभाग द्वारा संचालित विद्यालय से आये हुए बच्चों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थापित विशेष किशोर पुलिस इकाई का भ्रमण किया गया  पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर द्वारा विहान विद्यालय के शिवा बेगम को 01 घंटे के लिये जनपद का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया ।  बच्चों व पुलिस के बीच  की समझ को बढाने हेतु यह कार्यक्रम यूनीसेफ मंडलीय सलाहकार द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम में जनपदीय पुलिस इकाई के अधिकारियों के साथ-साथ सभी थानों से आयें हुए बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व महिला पुलिस अधीकारी के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी पयागपुर/कार्यालय नरेश सिंह,पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह,जिला बाल संरक्षण इकाई1

थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा अन्तर्राज्जीय वाहन चोर का सरगना गिरफ्तार ...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़  (अनिल कुमार ग़ाज़ियाबाद ) जनपद ग़ाज़ियाबाद की सिहानी गेट पुलिस द्वारा अन्तर्राज्जीय वाहन चोर का सरगना गिरफ्तार । जिसके कब्जे से चोरी के 8 दोपहिया वाहन बरामद । जनपद ग़ाज़ियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में वाहन चोरों व् लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिहानी गेट पुलिस ने चैकिंग के दौरान थाना सिहानी गेट के अन्तर्गत पुराना बसअड्डे से दिनाँक 13 नवम्बर 19 को शाम के समय एक अन्तर्राज्जीय वाहन चोर रवि पुत्र सतपाल निवासी कुन्डा थाना परतापुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एनसीआर के विभिन्न थाना झेत्रों से चोरी की गयी मोटरसाइकिल व् स्कूटी बरामद । गिरफ्तार अभियुक्त रवि पर एनसीआर में विभिन्न थानों व् उत्तराखण्ड राज्य में लगभग 30 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं ।  अभियुक्त ने बताया कि में अपने दोस्त जिशान व् अनस के साथ मिलकर लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था । चोरी की गई मोटरसाइकिल को कटवाने हेतु जा रहे थे जिससे पुलिस ने हमे गिरफ्तार कर लिया और मेरे अन्य साथी भाग गये ।

अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत परिणय सूत्र में बंधे जोड़े..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज नोएडा :- जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत परिणय सूत्र में बंधे जोड़े..  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत दिनांक 14.11.19 को विकास खंड परिसर, जेवर में 10 युगल परिणय सूत्र में बंधे। योजनान्तर्गत सरकार द्वारा रु0 51000/- प्रति जोड़ा खर्च किया जाता है, जिसमें रु0 35000/- वधु के खाते में, 10000/- के आभूषण व घरेलू आवश्यक सामग्री एवं 6000/- समारोह के आयोजन यथा टेंट, खान-पान आदि व्यवस्था पर खर्च किये जाते है । विवाह समारोह में श्री अनिल कुमार सिंह , मुख्य विकास अधिकारी, श्री अनवर शेख, जिला विकास अधिकारी, शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, दादरी, जहांगीरपुर, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), जेवर, दनकौर द्वार उपस्थित होकर परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों को आशीर्वाद दिया। यह जानकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह , जिला समाज कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा दी गई।

जनपद में एनजीटी के नियमों का उल्लघंन करने पर 12 संस्थाओ को जुर्माने का नोटिस जारी..

मैट्रो मत न्यूज नोएडा :-  जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने स्तर पर कार्यवाही की जा रही है ताकि पूरे जनपद में एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके। इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के द्वारा 12 संस्थाओं को क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग की रिपोर्ट के आधार पर जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किए हैं, और 1 सप्ताह के अंदर जवाब तलब किया गया है। अन्यथा की दशा में संबंधित फर्मों के माध्यम से जुर्मानें की राशि वसूलने की कार्यवाही की जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा 09 संस्थाआंे पर जुर्माना लगाते हुये 50-50 हजार रूपयें के नोटिस जारी किये गये, उसमें स्वामी/प्रबन्धक मैसर्स एन0पी0सी0एल0 ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक मैसर्स ऐश टेक इण्डस्ट्रीज प्रा0लि0 प्लाट नं0-13 उद्योग केन्द्र इकोटेक 3 ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक प्लाट न0-46 इकोटेक 12 ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक प्लाॅट न0-डी0-68/1 यू0पी0एस0आई0डी0सी0 साइट-4 सूरजपुर कासना ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक प्लाट न0-डी0-73 साइट-4 यू0प

प्रेमी की शादी रुकवाने के लिए गुजरात से गोंडा पहुंची युवती...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( उद्देश्य कुमार पाठक गोण्डा ) गुजरात के कोटा में रहने वाली एक युवती का उत्तर प्रदेश के जिला गोण्डा के धानेपुर थाना  क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया था बताया जाता है कि युवक कोटा में ही रहकर 5साल से मिलता जुलता था  युवती को जब पता चला की उसका प्रेमी अपने घर जाकर शादी रचाने वाला है तो यवती गुजरात के कोटा से गोण्डा के थाना धानेपुर पहुच गई पुलिस अधिकारियों से मिलकर अपनी व्यथा कही और शादी रुकवाने की गुहार लगाई पुलिस ने जब जाँच पड़ताल किया तो पता चला की शादी विवाह का कोई बात नही हुई है युवती का कहना है कि  या तो मुझसे शादी करे या सजा दिलाना चाहती है धानेपुर पुलिस ने युवती को गुजरात के कोटा में ही पुलिस को जानकारी देने का निर्देश दिया ।

विशेश्वरगंज पुलिस ने साबित कर दी पुलिस मित्रता..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बहराइच जिले के थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत धनुही चौकी के समीप एक एक्सीडेंट हुआ जिसकी सूचना मिलते ही  si राजेश द्विवेदी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को उठाकर इलाज के लिए 108 नंबर पर कॉल किया कॉल करने पर जब काफी समय तक एंबुलेंस नहीं आई तो उन्होंने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अपने सहयोगी दो सिपाही को भेज कर फार्मासिस्ट सहित फर्स्ट एड बॉक्स लेकर मौके पर पहुंचकर पट्टी मल हम किया और थोड़ी देर में एंबुलेंस आने पर एंबुलेंस से उन्हें सीएससी विशेश्वरगंज भेज दिया गया घायल व्यक्तियों में से एक का नाम बृजेश कुमार s/o प्रेमनाथ निवासी महादेवा थाना इकौना व दूसरे का नाम नीरज कश्यप s/o मुसे निवासी राजा पुरवा थाना विशेश्वरगंज के हैं ये दोनों लोग एक ही बाइक पर सवार थे रास्ते में मोड़ के पास पत्थर पड़ा होने के कारण गाड़ी स्लिप कर गई जिससे गाड़ी डिसबैलेंस होकर सामने पेड़ से जा टकराई और यह लोग खाई में जा गिरे इस घटना ने यह साबित कर दिया कि मौका मिलने पर पुलिस ने पुलिस मित्रता निभाई इस घटना में दोनों घायलों को चिट पुट  चोटें आई हैं दोनों व्यक्ति स

जीवन एक अवसर है श्रेष्ठ बनने का, श्रेष्ठ करने का, श्रेष्ठ पाने का...

राधे राधे ॥आज का भगवद चिन्तन ॥ मैट्रो मत न्यूज ( अरुन शर्मा ) जीवन में बुराई अवश्य हो सकती है मगर जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता। जीवन एक अवसर है श्रेष्ठ बनने का, श्रेष्ठ करने का, श्रेष्ठ पाने का। जीवन की दुर्लभता जिस दिन किसी की समझ में आ जाएगी उस दिन कोई भी व्यक्ति जीवन का दुरूपयोग नहीं कर सकता।   जीवन वो फूल है जिसमें काँटे तो बहुत हैं मगर सौन्दर्य की भी कोई कमी नहीं। ये और बात है कुछ लोग काँटो को कोसते रहते हैं और कुछ सौन्दर्य का आनन्द लेते हैं।    जीवन को बुरा सिर्फ उन लोगों के द्वारा कहा जाता है जिनकी नजर फूलों की बजाय काँटो पर ही लगी रहती है। जीवन का तिरस्कार वे ही लोग करते हैं जिनके लिए यह मूल्यहीन है।   जीवन में सब कुछ पाया जा सकता है मगर सब कुछ देने पर भी जीवन को नहीं पाया जा सकता है। जीवन का तिरस्कार नहीं अपितु इससे प्यार करो। जीवन को बुरा कहने की अपेक्षा जीवन की बुराई मिटाने का प्रयास करो, यही समझदारी है।       🙏🏻हरे कृष्णा🙏🏻

गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देश पर समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने स्तर पर विभिन्न गतिविधियां संचालित करते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ :- गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देश पर समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने स्तर पर विभिन्न गतिविधियां संचालित करते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि वायु प्रदूषण कम करने में अधिक से अधिक जन सहभागिता दर्ज कराई जा सके। इस क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव एवं उनके कर्मचारी गण तथा स्वच्छता ग्राहियों के द्वारा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के द्वारा अपने खेतों में पराली जलाने से होने वाले नुकसान के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि सभी किसान अपने अपने खेतों में पराली न जलाएं और जनपद के वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पंचायत राज विभाग के स्वच्छता ग्राहियों के द्वारा दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम गिरिराजपुर खंडेरा में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए ग्रामीणों को अपने खेतों में पराली न जलाने एवं पूरे गांव को पॉलिथीन

जनपद ग़ाज़ियाबाद यातायात पुलिस का सराहनीय कार्य..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार ग़ाज़ियाबाद )  जनपद ग़ाज़ियाबाद की यातायात पुलिस का सराहनीय कार्य यातायात पुलिस  हेड कॉन्स्टेबल अजय कुमार ने दिया ईमानदारी का परिचय हेड कॉन्स्टेबल अजय कुमार रोज की तरह मोहन नगर में रूटीन चैकिंग कर रहे थे । जैसे ही वो अपनी बाइक पर सवार होकर गश्त पर निकले वैसे ही उन्हें रास्ते पर एक एप्पल कम्पनी का फोन दिखाई दिया जिसे हेड कांस्टेबल अजय कुमार ने उठाया और फोन से सम्पर्क नम्बर निकालकर  फोन मालिक का पता किया तथा उस व्यक्ति को अपने पास बुलाकर फोन को सुपुर्द किया । यह है हमारी गाजियाबाद की यातायात पुलिस अगर किसी भी आमजन का कोई भी सामान हमारे यातायात पुलिस कर्मी को मिल जाता है तो उसके सामान को पूरी सजगता, इमानदारी, कड़ी मेहनत करके उस व्यक्ति को उसका सामान लौटा दिया जाता है ।

अभिमानी वह है जो अपने अहंकार के पोषण के लिए दूसरों को कष्ट देना पसंद करता है। स्वाभिमानी वह है जो सत्य के रक्षण के लिए स्वयं कष्टों का वरण कर ले..

राधे राधे ॥ आज का भगवद चिन्तन ॥            मैट्रो मत न्यूज ( अरुन शर्मा ) स्वाभिमान का मतलब अपनी बात पर अड़े रहना नहीं अपितु सत्य का साथ ना छोड़ना है। दूसरों को नीचा दिखाते हुए अपनी बात को सही सिद्ध करने का प्रयास करना यह स्वाभिमानी का लक्षण नहीं अपितु दूसरों की बात का यथायोग्य सम्मान देते हुए किसी भी दबाब में ना आकर सत्य पर अडिग रहना यह स्वाभिमान है।   अभिमानी वह है जो अपने अहंकार के पोषण के लिए दूसरों को कष्ट देना पसंद करता है। स्वाभिमानी वह है जो सत्य के रक्षण के लिए स्वयं कष्टों का वरण कर ले।   मै जो कह रहा हूँ वही सत्य है, यह अभिमानी का लक्षण है और जो सत्य होगा मै उसे स्वीकार कर लूँगा यह स्वाभिमानी का लक्षण है। अपने आत्म गौरव की प्रतिष्ठा जरुर बनी रहनी चाहिए मगर किसी को अकारण, अनावश्यक झुकाकर, गिराकर या रुलाकर नहीं।     🙏🏻हरे कृष्णा 🙏🏻🥰

मोक्षद्वार में सैकड़ों वर्षों से लगता है कार्तिक पूर्णिमा पर मेला..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक )जनपद के विकासखंड विशेश्वरगंज में आज कार्तिक पूर्णिमा पर्व का विशेष महत्व स्नान एवँ उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । क्षेत्र में कई स्थानों पर मेले का आयोजन होनें से स्थानीय अपने निकटतम मेले पर सपरिवार आनंद के साथ खरीददारी करते नज़र आये, मेला स्थल में मुख्यतः मोक्षद्वार, जनेई घाट विश्वामित्र धाम, झूलाघाट, कुण्डहवा मल्लोह आदि स्थानों पर सैकड़ों वर्षों से भव्य मेला लगता है,  मेला में दूर दूर से लोग आते है जिससे भीड़भाड़ का माहौल रहता है और प्रशासन को जबरदस्त मशक्कत करनी पड़ती है । पुराणों में आज के दिन भगवान शिव नें त्रिपुरासुर का बध किया और तभी से त्रिपुरारी कहलाये एवँ भगवान विष्णु नें आज ही के दिन मत्स्य अवतार लिया था इसलिए कार्तिक पूर्णिमा शिव भक्त व वैष्णव भक्तों के साथ सिख समुदाय के लिए भी महत्वपूर्ण माना गया है, इस दिन स्नान, व्रत व दान की दृष्टि से मोक्ष प्रदान करने वाला बताया गया है।  आज सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्म हुआ था इसलिए सिख सम्प्रदाय के लोग इसे गुरूपर्व के रूप में मनाते हैं।उनके अनुयाई सुबह स्नान कर गुरुद्वारों में जाकर ग

क्यों नहीं रुक रहा एसएसबी जवानों की खुदकुशी करने का सिलसिला..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक और बड़ी खबर आइए जानते हैं इस बार फिर उत्तर प्रदेश में एक और जवान ने की खुदकुशी ये उत्तर प्रदेश का कोई नया मामला नहीं है.............. नही थम रहा एसएसबी जवानों के ख़ुदकुशी का शिलशिला इस समय SSB अर्धसैनिक बलों के जवानों के आत्महत्या का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।इसके पीछे कारण क्या है अभी तक प्रकाश में नही आया है  ताजा मामला में जनपद बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित पिलर संख्या 92 के पास बने एसएसबी के कंपनी हेडक्वार्टर पर तैनात 70वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी ने बीती देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली | गंभीर अवस्था में उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लाया गया | जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने कर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया | इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक बहराइच रविन्द्र सिंह ने बताया कि जवान के खुदकुशी के पीछे के कारणों का पता अभी नही चल पाया है, SSB के अधिकारियों से बात चल रही है।

विधायक पयागपुर नें किया सड़क का लोकार्पण..

चित्र
Metro Mat News ( उद्देश्य कुमार पाठक ) पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत सोमवार अपराहन पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने भूपगंज के बारीपुरवा मोड़ से राम प्रकाश बाबा मंदिर कांधी कुइयां को जोड़ने वाली 65 लाख की लागत से बनने वाली 1360 मीटर लम्बी पेंटिंग रोड के  शिलापट का अनावरण कर सड़क को जनता के लिए लोकर्पित किया ।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी व तमाम भाजपा कार्यकर्ता तथा क्षेत्र वासी उपस्थित रहे ।अनावरण समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक पयागपुर ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की स्थिति बहुत खराब थी और पूर्व के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण क्षेत्र के मार्ग बहुत बदहाल थे। इसी कारण से उनके द्वारा क्षेत्र की सड़कों के लिए अनेक बार धरना और प्रदर्शन कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था उन्होंने कहा इस सड़क के सहित बिधान सभा क्षेत्र में लगभग 75 सड़कों का निर्माण या तो पूरा हो चुका है या पूरा होने वाला है। भूपगंज काधीकुइया मार्ग  की चर्चा करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस राह पर राम प्रकाश बाबा के दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है, आस्थावान सैकड़ों दर्शनार्थी जब

इस मानसिक आलस्य के कारण बहुत लोग दुखी होते हैं, असफल होते हैं और इसी निराशा के कारण डिप्रेशन तक पहुँच जाते हैं...

राधे राधे ॥ आज का भगवद चिन्तन ॥ आलस्य बहुत खतरनाक होता है। शरीर द्वारा किसी काम को करने की असमर्थता व्यक्त करना, यह शारीरिक आलस्य है। मगर किसी काम को करने से पहले ही यह सोच लेना कि यह काम मेरे वश का नहीं है अथवा किसी काम को करने से पहले ही हार मानकर बैठ जाना, पीछे हट जाना यह मानसिक आलस्य है।   इस मानसिक आलस्य के कारण बहुत लोग दुखी होते हैं, असफल होते हैं और इसी निराशा के कारण डिप्रेशन तक पहुँच जाते हैं। इस मानसिक आलस्य को दूर करने का उपाय है सदचिन्तन, सकारात्मक चिन्तन, प्रभु उपासना और अच्छे लोगों का संग।   एक विचार आदमी के संसार को बदल देता है। यदि वह विचार शुभ है तो वह ना केवल स्वयं की प्रगति का कारण बनता है अपितु दूसरे लोगों के जीवन को भी बदलने तक की सामर्थ्य रखने वाला होता है। अतः हमेशा अच्छा सोचो ताकि मानसिक आलस्य से बच सको।  🙏🏻हरे कृष्णा 🙏🏻

अक़ीदत व एहतराम से मनाया गया ईद ए मिलादुन्नबी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्ललाहु अलैही वसल्लम की पैदाइश का जश्न जनपद के बिशेश्वरगंज क्षेत्र के पुरैना बाजार, गंगवल बाजार, उधरना सरहदी, कुरसहा, गेंधरिया सहित अन्य कई जगह बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर सीरत कमेटी की ओर से जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया। नबी के नारों की गूंज से सारा मंजर तो नूरानी हुआ ही, साथ में इत्र और फूलों की खुशबू से जूलूस में चलने वाले लोग महक रहे थे। हाथों में नबी का परचम था, और जुबां पर नबी की शान में कलाम पढ़ा जा रहा था। जुलूस-ए-मुहम्मदी में झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया। जुलूस में बच्चे और महिलाएं भी शामिल रही। प्रशासन की मौजूदगी में व्यवस्था चाक चौबंद दिखी ।

8 जनवरी 2020 को होने वाली हड़ताल की तैयारी के लिए सीटू ने बैठक कर शुरू किया अभियान...

चित्र
मजदूर संगठनों के आह्वान पर 8 जनवरी 2020 को होने वाली हड़ताल की तैयारी के लिए सीटू ने बैठक कर शुरू किया अभियान। ( मैट्रो मत न्यूज नोएडा ) सरकार की जनविरोधी मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ और श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी तथा उद्योगपतियों के पक्ष में किये जा रहे बदलाव और कोड को रदद करवाने, निजीकरण करने पर रोक, न्यूनतम वेतन 18000/- रूपया घोषित करवाने, आर्थिक मंदी को रोकने के लिए आर्थिक नीतियों को बदलवाने, नये रोजगार का सर्जन, ले आॅफ, छटनी, तालाबन्दी पर रोक लगवाने, रेहड़ी पटरी,रिक्शा, टेम्पो, घरेलू कामगार, आंगनवाड़ी, आशा, मिड डे मील असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा देने आदि मांगों पर मजदूर संगठनों ने 8 जनवरी 20 20 को देशव्यापी आम हड़ताल चक्का जाम करने का आह्वान किया है जिसकी तैयारी में सीटू जिला कमेटी गौतमबुध्दनगर ने जिले में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है इसी क़म में रविवार 10 नवम्बर  2019 को सैक्टर- 11 नोएडा पार्क में कर्मचारियों की आम सभा को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सरकार की निजीकरण, काॅरपोरेटाईजेशन, मुनाफा अर्जित करने वाले सार्वजनिक उपक्रमों को