साउथ दिल्ली के गोविदपुरी में अतिक्रमण पर अराजकतत्वों का कब्ज़ा..
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय ) नई दिल्ली के गोविंदपुरी क्षेत्र कालकाजी स्थित गली नंबर 1 के प्रवेश द्वार से जहां अवैध अतिक्रमण के चलते महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वही अवैध वाहनों ट्रक, टैम्पू आदि के खड़े होने से रास्ता सकरा हो गया है जिसकी आड़ में असामाजिक तत्व छुपकर महिलाओं बच्चों के साथ छीना झपटी तथा छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं ।
इसी प्रकार गली नंबर 1 गोविंदपुरी आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज के कट में पवन के घर के आसपास अवैध रूप से ट्रक, निजी कार व व्यवसायिक वाहनों के खड़े होने से निवासियों महिलाओं स्कूली छात्र छात्राओं को भारी समस्याएं उठानी पड़ रही हैं ऐसे में आरडब्ल्यूए के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा दिल्ली नगर निगम के उपायुक्त लाजपत नगर तथा दक्षिण पूर्वी दिल्ली सरिता विहार के उपायुक्त पुलिस को दविंदर सिंह गुल्लू अध्यक्ष, जगतार सिंह सिद्धू उपाध्यक्ष तथा विनोद पांडे महासचिव ने पत्र लिखा है कि तत्काल प्रभाव से इस अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए तथा बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए। आरडब्ल्यूए के सदस्यों का कहना है कि यदि प्रशासन द्वारा यही रवैया अपनाया गया तो किसी भी अप्रिय घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता।