सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है रामलीला- क्षेत्र में उत्साह

मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक बिशेश्वरगंज )-विशेश्वरगंज क्षेत्र अंतर्गत हो रही रामलीला अब अपने चरम पर है जो जगह जगह पर होने के कारण लोग बेहतर और अच्छे कलाकारों की प्रस्तुति का पूरा आनंद ले रहे है आपको बताते चले कि रामलीला लोक-नाटक का एक रूप है, जिसका विकास मूलत: उत्तर भारत में हुआ था, इसके प्रमाण लगभग ग्यारहवीं शताब्दी में मिलते हैं  पहले यह महर्षि वाल्मीकि के महाकाव्य रामायण की पौराणिक कथा पर आधारित था लेकिन आज जिस रामलीला का मंचन किया जाता है  उसकी पटकथा गोस्वामी तुलसीदास रचित महाकाव्य  रामचरितमानस की कहानी और संवादों पर आधारित है, हिंदू महाकाव्य रामायण के अनुसार रामलीला एक पुरानी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा है इस अवधि के दौरान एक बड़ा मेला आयोजित किया जाता है ताकि हर कोई रामलीला नाटक का आनंद ले सकें, लोग बताते है कि यहाँ स्थानीयों द्वारा रामलीला की तैयारी काफी दिन पहले से की जाती है जिसमें स्थानीय कलाकारों का किरदार बहुत ही आकृष्ट होता है और हमेशा नई तैयारी के साथ अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध करते हैं,  ग्राम सभा जलालपुर के पहुंचकट्टा ग्राम वासियों ने आदर्श बाल रामलीला समिति का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया है जिसकी अध्यक्षता विकास द्विवेदी के द्वारा की जा रही है, लगभग 27 वर्ष पूर्व यहाँ 1992 में रामलीला कमेटी का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष स्वर्गीय राम तीरथ दिवेदी थे , लोगों ने बताया कि आज उनकी प्रेरणा लेकर ग्राम वासियों ने इस रामलीला की परंपरा को आगे बढ़ाया, अध्यक्ष विकास द्विवेदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में रामलीला का अधिक महत्व है इस युग में रामलीला ने लोगों के वैश्चिक ध्यान को आकर्षित किया है उन्होनें बताया कि रामलीला के साथ यहां दशहरा का भी आयोजन किया जाता है जिसमें रावण का पुतला जलाकर सत्य की असत्य पर जीत का संदेश दिया जाता है तत्पश्चात विभीषण का राजतिलक होता है, प्रत्येक दिन शाम 8:00 बजे से रात्रि 2:00 बजे तक स्थानीय कलाकारों व रिसिया से आए जमील एंड कंपनी तथा राजधानी लखनऊ की कुछ नृत्यांगनाओ के अभिनय द्वारा कार्यक्रम को और अधिक सफल बनाने का प्रयास किया गया है,
आदर्श बाल रामलीला समिति में उपाध्यक्ष पिंटू द्विवेदी  कोषाध्यक्ष शिव शंकर द्विवेदी  उप कोषाध्यक्ष कमल कुमार द्विवेदी प्रबंधक अमनीश द्विवेदी सहप्रबंधक संतोष पांडे संरक्षक रामदयाल पांडे एडवोकेट व जगदम्बा गोस्वामी पल्लू बाबा राजेश द्विवेदी प्रधान पवन वर्मा राममूर्ति पाण्डेय संतोष पाण्डेय की अगुवाई में समस्त ग्रामवासियों का सहयोग अतुलनीय है ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत