प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद की नोडल अधिकारी एस राधा चौहान द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक
इस महत्वपूर्ण बैठक में गौतम बुद्ध नगर जिला अधिकारी बीएन सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण रहे मौजूद।मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) सरकार की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से आज प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद की नोडल अधिकारी एस राधा चौहान के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्षता करते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारियों के द्वारा इस प्रकार कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान किया जाए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद गौतमबुद्धनगर में कानून-व्यवस्था मानकों के अनुरूप बनी रहे और अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार संचालित विकास कार्यक्रमों को पूर्ण गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरे करने की कार्यवाही सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने लाभार्थी परक योजनाओं के संबंध में कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए सरकार द्वारा संचालित की जा रही व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बर्ती जाए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी योजनाओं का लाभ जनसामान्य को आसानी के साथ उपलब्ध हो सके। प्रभारी अधिकारी के द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था एवं अपराधों के नियंत्रण के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप भू माफियाओं के विरूद्ध निरंतर रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार महिला अपराध पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा विशेष ध्यान देकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जनपद के यातायात को सुगम बनाने के संबंध में भी विस्तार परक रूप से चर्चा की और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अपराध नियंत्रण के संबंध में लंबित विवेचनाओं में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए अपराध नियंत्रण करने के लिए निर्देशित किया गया। विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए प्रभारी अधिकारी द्वारा सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम निराश्रित गोवंश के रखरखाव हेतु संचालित की जा रही अस्थाई गौशालाओं तथा स्थाई गौशालाओं के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जेवर में बनाई जा रही स्थाई गौशाला के संबंध में निर्धारित समय अवधि के भीतर कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम व नियोजन के द्वारा संतोषजनक जानकारी उपलब्ध न कराए जाने पर निर्देश दिए गए उनके द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप रिपोर्ट तैयार करते हुये उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जन स्वास्थ्य के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। अतः सभी चिकित्सकों के द्वारा अपनी-अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जनता को प्राप्त हो सके। प्रभारी अधिकारी के द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए पाया गया है कि विगत 2 वर्षों में पात्र लाभार्थियों को पेंशन दिलाने का बहुत ही अच्छा कार्य हुआ है, जिसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों की सराहना की और आगे भी इसी गतिशीलता के साथ लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का आह्वान किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत भी कार्य अच्छा पाये जाने पर विभागीय अधिकारियों से आगे भी इसी गतिशीलता के साथ कार्य करने की अपेक्षा की गई है। विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए पाया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। समीक्षा के दौरान जनपद में विद्युत आपूर्ति भी मानकों के अनुरूप पाई गई। पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा अपनी योजनाओं में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करते गतिशीलता लाई जाए ताकि योजनाएं पूर्ण होकर जनता को उनका लाभ मिल सके। इसके अलावा प्रभारी अधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, सिंचाई, नलकूप तथा अन्य कार्यक्रमों की गहनता के साथ समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। राजस्व वादों के निस्तारण में उन्होंने दायरे के अनुरूप राजस्व वाद निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने प्रभारी अधिकारी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा विकास कार्यक्रमों एवं अपराध नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जो दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं अधिकारियों के माध्यम से अक्षर से पालन सुनिश्चित कराते हुए कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी के द्वारा प्रभारी अधिकारी को एयरपोर्ट, पौधारोपण, जलशक्ति कार्यक्रम, सर्वशिक्षा अभियान, पाॅलीथीन के प्रयोग पर प्रतिबन्ध के सम्बन्ध में विस्तारपरक रूप से अवगत कराया।आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति बलराम सिंह, जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी हेमंत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाल मुकुन्द प्रसाद तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।