मोक्ष के द्वार पर उमड़ा जनसैलाब- किया मूर्ति विसर्जन...
प्रशासन की सक्रियता से अबकी नहीं हुई कोई अप्रिय घटना
मैट्रो मत न्यूज (अमित पाठक बहराइच )विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे नवरात्रि पूजा का मूर्ति विसर्जन तीन दिन होता है, कल से चल रहा है विसर्जन का आज दूसरा दिन है इससे पहले गंगवल बाजार होते हुए झूलाघाट में मूर्ति विसर्जन का आयोजन कल संपन्न हुआ, मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुभाष त्रिपाठी गंगवल के साथ मोक्षद्वार पोखरा पर वर्षों की भाँति उपस्थिति रहकर क्षेत्रवासियों का उत्साह बढ़ाया , इस मान्यतामयी पोखरा में मूर्ति विसर्जन पर लगभग 20 गांव की मूर्तियां गाजे-बाजे व अबीर गुलाल के साथ विसर्जित हुई, क्षेत्रवासियों की भक्ति व जुनून चरम पर था अपने अपने गांव की मूर्तियों को सजा कर आरती व प्रसाद के साथ बहुत ही हर्षोल्लास एवं उत्साह से परिपूर्ण मोक्षद्वार पोखरा में विसर्जन किया कुछ प्रमुख गांव जैसे कुरसहा पाठक पुरवा ककरहवा खानपुर मल्लोह जोगनी चौखड़िया गोबरही की मूर्तियां शाम 6:00 बजे ऐतिहासिक पोखरा जो बैकुंठ धाम के नाम से मशहूर है आरती करने के साथ मोक्षद्वार में दुर्गा मूर्ति गणेश सरस्वती लक्ष्मी एवं कार्तिकेय सहित की मूर्ति का विसर्जन जयकारों के साथ धूमधाम से किया गया, लगभग हजारों की संख्या में 2 से 3 किलोमीटर तक का तांता भक्तों का लगा हुआ था प्रशासन की देखरेख में मामला मुस्तैद एवं चुस्त दुरुस्त दिखा, गहरे पोखरे की व्यवस्था को इस बार प्रशासन की देखरेख में सुदृढ रहा, क्योंकि इससे पूर्व कई बार इस पोखरे में डूबकर मरने की घटना चरितार्थ है, इस बार कोई अप्रिय घटना नहीं हुई ये प्रशासन की सक्रियता को दर्शाता है, मोक्षद्वार में आज समूचा वातावरण भक्तिमय रहा,इस दौरान बिधान सभा संयोजक निशंक त्रिपाठी पूर्व ब्लॉक प्रमुख सच्चिदानंद पाठक समीर बहादुर धनलाल पाण्डेय राजकुमार शुक्ल भी अपने समर्थकों के साथ इस जन सैलाब के बीच उपस्थित रहकर प्रसाद ग्रहण किया ।