जनपद के विकासखंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत कई विद्यालयो का हुआ रियालिटी चेक परिषदीय विद्यालयों का स्याह सच- पढिये पूरी खबर

कहीं नहीं बंटा दूध और कहीं नहीं समय से पहुँचा राशन- कई शिक्षक नदारद


मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच )  बुधवार को जनपद के विकासखंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत कई विद्यालयो का रियालिटी चेक किया गया। इस दौरान अधिकतर विद्यालयों में शिक्षक नदारद मिले, किसी भी विद्यालय में दूध वितरित नही किया गया । सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय पुरैना में दिन के करीब 9:55 बजे पहुंचे तो वहां पर उपस्थित शिक्षक हनुमंत लाल पाठक ने बताया कि सहायक शिक्षक दिनेश तिवारी, आर पी शुक्ल, अतुल सिंह व ज्योति पांडेय को आकस्मिक अवकाश पर हैं मध्यान्ह भोजन के लिए राशन नही आया था। 10:25 बजे लक्खारामपुर खास में अकेले शिक्षामित्र पुष्पा देवी उपस्थित मिली प्रभारी शिक्षिका शालू सेंगर व सहायक अनुपम वर्मा हमेशा की तरह नदारद मिले यहां अभी तक राशन नहीं आया था। 10:46बजे तक दपौली में राशन नही आया था, सहायक शिक्षक संदीप कुमार मौजूद नहीं मिले। 11:10 बजे  खरिहा प्राथमिक विद्यालय में राशन पहुंचा। यहां पर पंजीकृत 120 बच्चों के सापेक्ष कुल 25 बच्चे उपस्थित मिले।12:10बजे प्राथमिक विद्यालय में खाना बनने की शुरुआत हुई थी, शिक्षक विष्णुकांत को छुट्टी पर होना बताया गया। 12:38बजे प्राथमिक विद्यालय बड़ा निजाम खास में प्रभारी शिक्षिका ममता वर्मा व सहायक शिक्षक दीपक पांडेय नदारद मिले । इसी तरह 12:55बजे प्राथमिक विद्यालय टिकुईया में भी प्रभारी शिक्षक अल्कैश आलम व सहायक शिक्षक राहुल पांडेय ने शिक्षा मित्रों के भरोसे विद्यालय छोड़ रखा था। 01:57बजे प्राथमिक विद्यालय सरबदी में एक भी छात्र उपस्थित नही मिले प्रभारी शिक्षक दीपक यादव भी नदारद मिले। बी ई ओ अशोक सिंह ने उपर्युक्त संदर्भ में कहा कि विद्यालय के प्रति लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों का वेतन तो काटा ही जाएगा साथ ही कड़ी कार्यवाई भी होगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह