जलभराव से आवागमन प्रभावित जनता परेशान - मामला ककरा मोहम्मद पुर का

जलभराव से आवागमन प्रभावित जनता परेशान - मामला ककरा मोहम्मद पुर का


मैट्रो मत न्यूज (अमित पाठक बहराइच ) विकास खंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज के मन्नीटांड से ककरा मोहम्मद पुर जाने वाली खड़ंजा सड़क धंसकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। जलभराव की समस्या से क्षेत्रीय लोगों का आवागमन प्रभावित है।इस सड़क पर जगह जगह गड्ढे होने के कारण करीब 300 मीटर जलभराव रहता है।कोई दूसरा रास्ता न होने के कारण लोग किसी तरह इसी सड़क पर आते जाते हैं । बच्चों का विद्यालय जाना लगभग बंद हो गया है कुछ बड़े बच्चे जूते चप्पल उतारकर पैदल मजबूरी वश आते जाते हैं ।कई स्थानीय ग्रामीणों से बात की गई उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में कई संबंधित अधिकारियों व ग्राम सभा प्रधान को अवगत कराया गया लेकिन समस्या सुनना तो दूर कोई देखने तक नहीं आया वही के स्थानीय निवासी शालिकराम  रामनाथ मौर्य  जीत कुमार मौर्य आदि लोगों ने बताया कि बाजार जाना एवं बच्चों का विद्यालय जाना इस जलभराव की वजह से बंद सा हो गया है सड़क के बीचोबीच गड्ढे हो जाने की वजह से अब तक कई लोग घायल भी हो चुके हैं । स्थानीय लोगों ने इस ओर विकासखण्ड अधिकारी सरयू प्रसाद सिंह का ध्यान आकृष्ट कराया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत