गाँधी- शास्त्री को याद कर मनाई गई जयंती...

मैट्रो मत न्यूज (नीरज पाण्डेय दिल्ली ) कालकाजी लायर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में जे एंड एन ब्लॉक कालकाजी के पार्क में गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन हुआ, इस गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार जनार्दन मिश्रा ने की एवं गोष्ठी का आयोजन  भूतपूर्व न्यायाधीश  एवं एसोसिएशन  के अध्यक्ष  सत्यनारायण कुरील ने किया, 
इस अवसर पर एस एम सी सदस्य (कौटिल्य गवर्मेंट सर्वोदय विद्यालय चिराग इंक्लेव) सी एल त्रिपाठी ने कहा कि गांधी जी ने देश को आजादी दिलाने के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी काम किया उन को मानने वाले कभी गलत जीवन नहीं जी सकते उन्होंने कहा था कि आजादी से भी  महत्वपूर्ण है सफाई , सिर्फ बाहरी तौर पर नहीं आंतरिक स्तर पर भी आदमी का जीवन स्वच्छ  होना चाहिए , शास्त्री जी के जीवन से फूटे एक ऐसे  प्रसंग को सुनाया कि श्रोता गण भावुक हो गए , अभियंता विनय कुमार सिंह ने कहा कि गांधीजी शास्त्री जी ने कुछ ऐसी समानता थी जिससे उनकी विशेषता स्वतः झलकती है दोनों की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका थी शास्त्री जी ने 1965 की लड़ाई में पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए थे शास्त्री जी का नारा जय जवान जय किसान इस कदर लोकप्रिय एवं प्रतिष्ठित हुआ कि इस नारे के उद्घोष के साथ शास्त्री जी का चेहरा लोगों के सामने आ जाता है इवेंट मैनेजमेंट के शीर्ष पुरुष राजीव सक्सेना ने कहा कि गांधीजी ने भारत को आजादी दिलाने में भूमिका अदा की , गांधी जी इस बात से बहुत दुखी थे कि आजादी के नाम पर देश दो हिस्से में बट गया,  बुद्धिजीवी नरेश कुमार हांडा ने कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी हमारे देश की दो महान विभूतियां थी जिन्होंने अपने आचरण एवं व्यवहार से देश को बहुत कुछ दिया जिन लोगों ने उन्हें देखा है वह धन्य है अंत में भूतपूर्व न्यायाधीश नें गांधी जी की महानता की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने समाज को जोड़ने का काम किया अपने जीवन में सादगी को ऐसा अपनाया की उदाहरण बन गया शास्त्री जी से जुड़े एक ऐसे प्रसंग को सुनाया जिसे बहुत कम लोग जानते हैं वरिष्ठ साहित्यकार जनार्दन मिश्रा ने सभी वक्ताओं के व्याख्यान पर सार्थक टिप्पणी की  तथा अनेक महान विभूतियों की जन्मतिथि का उल्लेख करते हुए गांधी जी एवं शास्त्री जी से उनका संबंध स्थापित की इस अवसर पर कालकाजी क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत