गाँधी जयंती के अवसर पर नोएडा के कैलास अस्पताल में लिफ़ाफ़े का विशेष आवरण डाक विभाग द्वारा जारी किया गया..

 मैट्रो मत न्यूज ( बिनोद झा ) नोएडा - २ अक्टूबर २०१९ के दिन गांधी जी के १५० वीं जयंती के शुभ अवसर पर सेक्टर -27 स्थित कैलास अस्पताल में लिफ़ाफ़े का विशेष आवरण डाक विभाग द्वारा जारी किया गया। जिसमें डाक्टर महेश शर्मा को मुख्य अतिथि,गौतमबुद्धनगर के पूर्व सांसद मंत्री भारत भी उपस्थित रहे। डाक विभाग के निदेशक डाक्टर सुप्रियो घोष एवं वरिष्ठ अधीक्षक राम सिकारिया भी मौजूद रहे।  इस मौके पर गांधी जी के विचारों पर चलने व एकल उपयोग की जानेवाली प्लास्टिक की रोकथाम के लिए संकल्प लिया गया। सांसद डाक्टर महेश शर्मा ने कहा की प्लास्टिक का इस्तेमाल कर यत्र-कुत्र फेक देना, जला देना मनुष्यों के जिंदगी पर इसका गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है। और फेंकने से लावारिस जानवर अथवा अधिकांशतः हमारी गौ माताएं खा जाती है जिससे अपचता के कारण उनकी लगातार मौतें हो रही है। अतः एकल प्लास्टिक का इस्तेमाल हर तरह से हमारे पर्यावरण के लिए बेहद घातक है।


वही डाक विभाग के निदेशक सुप्रियो घोष ने कहा की महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। इसलिए हमारे युवा पीढ़ियों को गांधीजी के ही नक्से कदम पर चलना चाहिए। जिससे उनके आनेवाला भविष्य उज्जवल हो सकता है।  इस दौरान राकेश रैना जनसम्पर्क अधिकारी, अजित सैमयाल, सुरेंद्र सिंह, अनिल कुमार वाजिद अली के अलावा डाक विभाग के समस्त कर्मचारिगण मौजूद रहे।।   लॉग इन - http://bit.ly/2nExBFM


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह