दीपावली पर्व पर समस्त जनपद वासियों को शुद्धता के साथ मिठाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ताबड़तोड़ कार्रवाई..
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) गौतम बुद्ध नगर जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देशन में दीपावली पर्व पर समस्त जनपद वासियों को शुद्धता के साथ मिठाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ताबड़तोड़ कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही हैजिसके अंतर्गत प्रत्येक तहसील में प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारीगण सघन चेकिंग अभियान संचालित करते हुए खाद्य सामग्रियों के नमूने लेने के साथ-साथ खराब मिठाइयों को नष्ट भी करा रहे हैं। इस कड़ी में कल दिनांक 23 अक्टूबर को तहसीलदार दादरी राकेश कुमार जयंत की उपस्थिति में खाद्य सुरक्षा की टीम के द्वारा मिठाइयों की सैंपलिंग की गई। दुकानों में सोना हलवाई की दुकान पर फंगस लगी हुई मिठाईयां पाई गई। लगभग 5 क्विंटल सफेद रसगुल्ला ,गुलाब जामुन,लड्डू , पनीर ,घेवर, पेड़ा आदि मिठाईयां सड़ी हुई अवस्था में पाई गई जिसको नष्ट करवाया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में डॉ आशुतोष, राकेश कुमार एवं मिस श्वेता के द्वारा जांच की गई। यह जानकारी तहसीलदार दादरी राकेश जयंत के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर आगामी दीपावली के त्यौहार तक यह कार्रवाई संयुक्त रूप से इसी प्रकार क्षेत्र में संचालित रहेगी और यदि कहीं पर भी अमानक मिठाइयां पाई जाएंगी इसी प्रकार को मिठाइयों को नष्ट कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।