बिजली आन्दोलन की समीक्षा के लिये ग्रामीण विकास समिति की बैठक सम्पन्न..  

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) नोएडा, बिजली दिये जाने की मांग पर 28 दिन चले आन्दोलन की समीक्षा के लिए ग्रामीण विकास समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष वशिष्ट मिश्रा की अध्यक्षता में राधाकुन्ज कालोनी पर्थला सैक्टर-122 नोएडा पर सम्पन्न हुई बैठक में कार्यकताओं ने समिति के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामजी यादव, दयाशंकर पान्डे, ब्रिज बिहारी पर्वत, विनोद यादव, सत्य प्रकाश, राजेश राठौर, गोबिन्द सिंह, हरीलाल पाल गोपी, रीता देवी, सुनील दुबे, संजय सूर्यवंशी, ओमप्रकाश पन्डित बी.बी. मिश्रा, सीटू नेता नरेन्द्र पान्डे, भरत डेजर, सामाजिक कार्यकर्ता उर्मीला चैधरी, अन्तर्राष्टीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की जिलाध्यक्ष कंचन बाला आदि को आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान के लिए फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। 


बैठक में समिति द्वारा आन्दोलन में सहयोग के लिए क्षेत्र की जनता और सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा दिये गये सहयोग और मदद के लिए आभार व्यक्त किया गया तथा आन्दोलन में कमजोरियों को दुरूस्त करने के लिए सभी कालोनियों में जन सम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत