संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया निःशुल्क अल्ट्रा मॉडर्न मोबाइल डिस्पेंसरी वैन का उद्घाटन...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा ) प्रथम पातशाही साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पूरब के मौके पर कपूरथला हाउस नई दिल्ली से नि:शुल्क अल्ट्रा मॉडर्न मोबाइल डिस्पेंसरी वैन का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा झंडा दिखाकर सुल्तानपुर लोधी रवाना किया गया  इस मौके पर जिला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरुचरन सिंह राजू ने कहा जो लोग आर्थिक रुप से कमजोर है उन्हें दिल्ली सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा गुरु महाराज के दर्शन के लिये उनकी फीस माफ करके फ्री यात्रा की सेवा देकर दर्शन का लाभ देना चाहिए। इस अवसर पर काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

सिंगल स्वीट्स का निरीक्षण पर स्वच्छता उपयुक्त ना पाए जाने पर नोटिस जारी ...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी बी एन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दीपावली के त्यौहार पर सघन अभियान चलाया जा रहा है । इस क्रम में आज सूचना प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी  आशुतोष कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ अल्फा 2 ग्रेटर नोएडा में मोमोज निर्माण करने वाले अभिराम हालदार के परिसर का निरीक्षण कर मोमोज तैयार करने वाले  अभिराम हालदार मसाले, मैदा और सोयाबीन बड़ी का नमूना संग्रह कर जांच हेतु प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित किया है । इसके पश्चात  दादरी स्थित  सिंगल स्वीट्स का  निरीक्षण कर  स्वच्छता  उपयुक्त ना पाए जाने पर  नोटिस जारी किया गया। नमूने की जांच आख्या प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । जिलाधिकारी के निर्देश पर निरंतर खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है 

जनपद के विकासखंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत कई विद्यालयो का हुआ रियालिटी चेक परिषदीय विद्यालयों का स्याह सच- पढिये पूरी खबर

चित्र
कहीं नहीं बंटा दूध और कहीं नहीं समय से पहुँचा राशन- कई शिक्षक नदारद मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच )  बुधवार को जनपद के विकासखंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत कई विद्यालयो का रियालिटी चेक किया गया। इस दौरान अधिकतर विद्यालयों में शिक्षक नदारद मिले, किसी भी विद्यालय में दूध वितरित नही किया गया । सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय पुरैना में दिन के करीब 9:55 बजे पहुंचे तो वहां पर उपस्थित शिक्षक हनुमंत लाल पाठक ने बताया कि सहायक शिक्षक दिनेश तिवारी, आर पी शुक्ल, अतुल सिंह व ज्योति पांडेय को आकस्मिक अवकाश पर हैं मध्यान्ह भोजन के लिए राशन नही आया था। 10:25 बजे लक्खारामपुर खास में अकेले शिक्षामित्र पुष्पा देवी उपस्थित मिली प्रभारी शिक्षिका शालू सेंगर व सहायक अनुपम वर्मा हमेशा की तरह नदारद मिले यहां अभी तक राशन नहीं आया था। 10:46बजे तक दपौली में राशन नही आया था, सहायक शिक्षक संदीप कुमार मौजूद नहीं मिले। 11:10 बजे  खरिहा प्राथमिक विद्यालय में राशन पहुंचा। यहां पर पंजीकृत 120 बच्चों के सापेक्ष कुल 25 बच्चे उपस्थित मिले।12:10बजे प्राथमिक विद्यालय में खाना बनने की शुरुआत हुई थी, शिक्षक विष्णुकांत को छु

चिकित्सालय सहित परिसर में लगा गंदगी का अंबार बद से बदतर है आयुर्वेदिक चिकित्सालय पुरैना...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) जिले में धनवंतरि की आयुर्वेद चिकित्सा का बुरा हाल है। सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति का दायरा बढ़ने के बजाय घटने लगा है, या यूं कहे कि आयुवेर्दिक चिकित्सा घर की रसोई तक ही सिमट कर रह गई है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। जिले में कुछ ऐसे भी अस्पताल है जहां पर अधिक समय बीत जाने के बाद भी डॉक्टर तैनात नहीं हो सके हैं। जिले के कई क्षेत्रों में सरकारी आयुर्वेदिक चिकित्सा व्यवस्था के बारे में लोगों को जानकारी ही नहीं है। अस्पतालों की बदहाली व स्वास्थ्य कर्मचारियों के नहीं रहने के कारण सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति से लोगों का विश्वास उठने लगा है । जनपद के विकासखंड बिशेश्वरगंज अंतर्गत पुरैना बाजार में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की व्यवस्था बद से बदतर है, एक फार्मिसिस्ट के सहारे सिर्फ औपचारिकता शेष है, जहां वर्षों से पुराना भवन जर्जर है वहीं भवन के बाहर व भीतर गंदगी का अंबार लगा है। परिसर से सटे चारो तरफ साफ सफाई का नामोनिशान नहीं है। परिसर में उगी घास व झाड़ ये बयान कर रहा है कि अरसे से किसी नें इन्हें हाथ तक नहीं लगाया,  जिससे कर्मचारियों और एक दो आ रहे म

बहराइच के जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने दीपावली के अवसर पर शहीद के घर जाकर किया द्वीप प्रज्वलित..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच )  भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार भाजयुमो बहराइच के जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने दीपावली के अवसर पर शहीद के घर जाकर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया। जनपद के विशेश्वरगंज अंतर्गत गांगूदेवर में शहीद सूर्यभान सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीपोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस अवसर पर शहीद के पिता सुरेश सिंह  (शिक्षक) उनको भी अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा पयागपुर के संयोजक निशंक त्रिपाठी उपस्थित रहे, बताते चलें कि मात्र 22 वर्ष की अल्पायु में ही शहीद हो गए  शहीद सूर्यभान सिंह जी को सभी ने नम आंखों से  नमन किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आनंद पांडे जिला मंत्री अमित शर्मा मंडल अध्यक्ष आनंद शुक्ला उपाध्यक्ष रवि मिश्रा व अन्य युवा उपस्थित रहे।

साउथ दिल्ली के गोविदपुरी में अतिक्रमण पर अराजकतत्वों का कब्ज़ा..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय ) नई दिल्ली के गोविंदपुरी  क्षेत्र  कालकाजी स्थित  गली नंबर 1 के प्रवेश  द्वार  से  जहां अवैध अतिक्रमण के चलते महिलाओं, बच्चों  व बुजुर्गों को  कठिनाइयों का सामना करना पड़  रहा है वही अवैध वाहनों  ट्रक, टैम्पू आदि के  खड़े  होने से रास्ता  सकरा  हो  गया है  जिसकी आड़ में  असामाजिक तत्व छुपकर महिलाओं बच्चों  के साथ  छीना झपटी  तथा  छेड़छाड़ जैसी  घटनाओं को  लगातार अंजाम दे रहे हैं ।  इसी प्रकार गली नंबर 1 गोविंदपुरी आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज के कट में पवन के घर के आसपास अवैध रूप से ट्रक, निजी कार व व्यवसायिक वाहनों के खड़े होने से निवासियों महिलाओं स्कूली छात्र छात्राओं को भारी समस्याएं उठानी पड़ रही हैं  ऐसे में  आरडब्ल्यूए के  कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा दिल्ली नगर निगम  के उपायुक्त लाजपत नगर तथा  दक्षिण पूर्वी दिल्ली सरिता विहार के  उपायुक्त पुलिस  को दविंदर सिंह गुल्लू  अध्यक्ष, जगतार सिंह सिद्धू उपाध्यक्ष  तथा विनोद पांडे महासचिव ने पत्र लिखा है कि तत्काल प्रभाव से इस अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए तथा बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए। आरडब्

कभी अपनी रक्षा के संकल्प लिए भाई के हाथों पर रक्षा सूत्र बाँधने वाली नारी आज भाई के माथे पर तिलक कर उसे यम पाश से मुक्त कराने तक की अपनी सामर्थ्य का परिचय देती..

चित्र
राधे राधे ॥ आज का भगवद चिन्तन ॥।             मैट्रो मत न्यूज़ ( अरुन शर्मा )  नारी के प्रेम और सम्मान को स्मरण कराता एक और पर्व। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन बहुत समय से बिछुड़े सूर्य पुत्र यम और सूर्य पुत्री यमुना जी का मिलन हुआ था।        कभी अपनी रक्षा के संकल्प लिए भाई के हाथों पर रक्षा सूत्र बाँधने वाली नारी आज भाई के माथे पर तिलक कर उसे यम पाश से मुक्त कराने तक की अपनी सामर्थ्य का परिचय देती है। भाई के सुखद जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना कर बहिन सदैव उसका मंगल ही चाहती है।        माँ, पुत्री, पत्नी, बहिन और भी कई रूपों में नारी का पूरी मनुष्य जाति के लिए जो प्रेम, त्याग, समर्पण है वह अकथनीय है। पति के लिए करवाचौथ, पुत्र के लिए अहोई अष्टमी, और अब भाई की रक्षा और सलामती के लिए भैया दौज। धन्य है इस नारी के लिए, पूरे साल पुरुषों के लिए व्रत, पूजा, प्रार्थना, उनकी सलामती के लिए कुछ ना कुछ करती रहती हैं।           मै सोचता हूँ काश बहिनों के लिए भी साल में एक त्यौहार पुरुष लोग मनाएं। गली मोहल्ले, गाँव, नगर, शहर सब जगह एक ही चर्चा हो और वो हो बहिनों की सुरक्षा की।               बह

दीपावली पर्व पर समस्त जनपद वासियों को शुद्धता के साथ मिठाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ताबड़तोड़ कार्रवाई..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा )  गौतम बुद्ध नगर जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देशन में दीपावली पर्व पर समस्त जनपद वासियों को शुद्धता के साथ मिठाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ताबड़तोड़ कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है जिसके अंतर्गत प्रत्येक तहसील में प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारीगण सघन चेकिंग अभियान संचालित करते हुए खाद्य सामग्रियों के नमूने लेने के साथ-साथ खराब मिठाइयों को नष्ट भी करा रहे हैं। इस कड़ी में कल दिनांक 23 अक्टूबर को तहसीलदार दादरी राकेश कुमार जयंत की उपस्थिति में खाद्य सुरक्षा की टीम के द्वारा मिठाइयों की सैंपलिंग की गई। दुकानों में सोना हलवाई की दुकान पर फंगस लगी हुई मिठाईयां पाई गई। लगभग 5 क्विंटल सफेद रसगुल्ला ,गुलाब जामुन,लड्डू , पनीर ,घेवर, पेड़ा आदि मिठाईयां सड़ी हुई अवस्था में पाई गई जिसको नष्ट करवाया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में डॉ  आशुतोष, राकेश कुमार एवं मिस श्वेता के द्वारा जांच की गई। यह जानकारी तहसीलदार दादरी राकेश जयंत के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर आगामी

बहराइच मे चेहल्लुम के अवसर पर निकला ताजिया का जुलूस

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक बहराइच ) हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत के 40वें दिवस के अवसर पर विकास खण्ड क्षेत्र बिशेश्वरगंज बहराइच व वहीं से सटे हुए गोंडा जिले से भी गोंडा मेंन बाजार से होते हुए बड़गांव पुलिस चौकी, गुड्डू मल चौराहा से होते हुए कर्बला तक ताजिया लेकर सैकड़ों की संख्या में हाजी मौलाना व तमाम मुस्लिम समुदाय के द्वारा जुलूस निकाला गया। वहीं गंगवल बाजार जिला बहराइच में भी ताजिया जुलूस निकाल के मेला का आयोजन किया गया चेहल्लुम में मुसलमान भाइयों ने हक व नाहक की लड़ाई में मलंग शाह रहमतुल्लाह अलेह कर्बला के मैदान में शहीद हुए इमाम हुसैन की याद में विभिन्न प्रकार के परम्परागत तरीके से मातम मनाया। चेहल्लुम के मौके पर कर्बला में कुरआन खानी का कार्यक्रम हुआ , नमाज़ के बाद कर्बला में सामूहिक दुआ हुई, इस दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र राय मय फोर्स के साथ मुस्तैद रहे ।

दीपावली के अवसर पर आबकारी विभाग की चेकिंग अभियान मे अवैध शराब बरामद व दो अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
, मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा  ) गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार  दीपावली त्योहार पर अवैध शराब की तस्करी/ बिक्री पर अंकुश लगाने के  क्रम मे किये जा रहे प्रवर्तन अभियान मे  जनपद के आबकारी विभाग  व एस.एस.एफ. मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा आज  दिनांक  23.10.2019 को  नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास रोडचेकिंग मे एक मारूति एस.एक्स 4 कार मे स्कीम बना कर छिपा कर रखी गयी रायल स्टेग ब्रांड की 144 बोतल (750 एम.एल.) हरियाणा मार्का शराब के साथ दो व्यक्ति 1-अमित कुमार 2- मो. ईकबाल  को गिरफ्तार किया गया।  तस्करी में प्रयुक्त वाहन व बरामद शराब को जब्त कर दोनो अभियुक्तों  के खिलाफ थाना सेक्टर 39 मे एफआईआर दर्ज कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में यह अभियान जनपद में निरंतर रूप से संचालित है। 

आखिर सत्य की हुई जीत- हुआ रावण दहन, पढिये पूरी खबर

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच )  रामलीला का कार्यक्रम भारत में मनाये जाने वाले प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रमों में से एक है। यह एक प्रकार का नाटक मंचन होता है, जो हिंदू धर्म के प्रमुख आराध्यों में से एक प्रभु श्रीराम के जीवन पर आधारित होता है। इतिहास काफी प्राचीन है यह पर्व भारत में ग्यारहवीं शताब्दी से भी पहले से मनाया जाता है ,इसका आरंभ दशहरे से कुछ दिन पहले होता है और इसका अंत दशहरे के दिन रावण दहन के साथ होता है। ऐसे ही विकासखंड बिशेश्वरगंज क्षेत्र के पुरैना बाजार में बहुत ही रोचक रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जाता है परंतु इसबार रामलीला मैदान में  जलभराव की वजह से रामलीला विलम्ब से शुरू हुई और कल देर रात रावण के पुतले का दहन करते हुए आज भरत मिलाप के साथ समापन किया गया, बताते चले कि रामलीला दशहरा पहले से खत्म हो जाने से क्षेत्रवासी व स्थानीय यहां इकट्ठा होकर प्रत्येक दिन के कार्यक्रम का आनंद लेते थे, जिसमे प्रमुखतः लक्ष्मण परशुराम संवाद, श्रीराम विवाह, अंगद रावण संवाद,  धनुष यज्ञ, आदि प्रमुख रहा । दहन के समय हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए, प्रशासन की अहम भूम

दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित जी टी बी हॉस्पिटल मे योग संस्थान के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (चेतन शर्मा ) रविवार सुबह दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित जी टी बी हॉस्पिटल मे योग संस्थान के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं जी टी बी अस्पताल की चेयरमैन सरिता सिंह का ठाकुर जगतपाल ने  शॉल उड़ाकर के स्वागत किया इस कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद गुप्ता , सरदार कुलदीप सिंह, चौधरी रोहताश सिंह , डॉक्टर हेमंत यादव, ठाकुर मधु , दिव्या मान के संपादक विनोद कुमार गुप्ता, महेश  गुप्ता, राजेश कुमार व राजेश सिंघल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद हुए।

अगर उस ईश्वर ने आपकी झोली खाली की है तो चिंता मत करना क्योंकि शायद वह पहले से कुछ बेहतर उसमे डालना चाहता हो..

॥ आज का भगवद चिन्तन ॥             मैट्रो मत न्यूज ( अरुन शर्मा ) सब वस्तुओं की तुलना कर लेना मगर अपने भाग्य की कभी भी किसी से तुलना मत करना। अधिकांशतया लोगों द्वारा अपने भाग्य की तुलना दूसरों से कर व्यर्थ का तनाव मोल लिया जाता है व उस परमात्मा को ही सुझाव दिया जाता है कि उसे ऐसा नहीं, ऐसा करना चाहिए था।  परमात्मा से शिकायत मत किया करो। हम अभी इतने समझदार नहीं हुए कि उसके इरादे समझ सकें। अगर उस ईश्वर ने आपकी झोली खाली की है तो चिंता मत करना क्योंकि शायद वह पहले से कुछ बेहतर उसमे डालना चाहता हो।   अगर आपके पास समय हो तो उसे दूसरों के भाग्य को सराहने में न लगाकर स्वयं के भाग्य को सुधारने में लगाओ। परमात्मा भाग्य का चित्र अवश्य बनाता है मगर उसमें कर्म रुपी रंग तो खुद ही भरा जाता है।     🙌🏼Hare krishma🙌🏼

विक्रेताओं के एकजुट संधर्षो का परिणाम ही है जो नोएडा में वैन्डिंग जोन बनाने की प्रक्रिया चल रही है..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा नोएडा ) :- लम्बी लगाई और संधर्षो के बाद पथ विक्रेताओं को सुव्यवस्थित कर विस्थापित व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु नोएडा शहर में वैन्डिंग जौन बनाने और उसे लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। गुरूवार 17 अक्टूबर 2019  को भी वर्ष 2018 में जमा हुए आवेदनों जिन का सत्यापन हो चुका है उनका ड्रा किया गया इस अवसर पर इन्द्रिरा गांधी कला केन्द्र सैक्टर-6 नोएडा पर रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों की सम्बोधित करते हुए पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा एवं विभिन्न पथ विक्रेताओं को एसोसिएनों व नगर पथ विक्रय समिति के पदाधिकारी दलीप पासवान, पूनम देवी, गणेश कुमार, चुन्नू पान्डे, सरोज गुप्ता, विनेाद पजियार, अमरजीत राय, बटेश्वर मिश्रा, रविन्द्र कुमार शाह, नवलेश कुमार, ओम नरायण ठाकुर आदि ने कहा कि वर्ष 2018 में जमा हुए फार्मो के जैसे जैसे सत्यापन हो रहा है वैसे-वैसे उनका ड्रा किया जा रहा है और यह प्रक्रिया जब तक जमा सभी फार्मो का सर्वे व ड्रा नहीं हो जायेगा यह प्रक्रिया जारी रहेगी और वर्ष 2018 में जमा आवेदनों की कार्यवाही पूरी होने के वाद वर्ष 2018 में ज

किसी दूसरे की समृद्धि या उसकी किसी अच्छी वस्तु को देखकर यह भाव आना कि यह इसके पास ना होकर मेरे पास होनी चाहिए थी, बस इसी का नाम ईर्ष्या है..

॥ आज का भगवद चिन्तन ॥      मैट्रो मत न्यूूूज (अरुन शर्मा ) किसी की उन्नति, वैभव को देखकर ईर्ष्या मत करो क्योंकि आपकी ईर्ष्या से दूसरों पर तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा मगर आपका स्वभाव जरूर विगड़ जाएगा। किसी दूसरे की समृद्धि या उसकी किसी अच्छी वस्तु को देखकर यह भाव आना कि यह इसके पास ना होकर मेरे पास होनी चाहिए थी, बस इसी का नाम ईर्ष्या है।   ईर्ष्या सीने की वो जलन है, जो पानी से नहीं अपितु सावधानी से शांत होती है। ईर्ष्या की आग बुझती अवश्य है किन्तु बल से नहीं, विवेक से। ईर्ष्या वो आग है जो लकड़ियों की नहीं अपितु आपकी खुशियों को जलाती है।   अत: संतोष और ज्ञान रूपी जल से इसे और अधिक भड़कने से रोको ताकि आपके जीवन में खुशियाँ नष्ट होने से बच सकें। जलो मत साथ- साथ चलो। क्योंकि खुशियाँ जलने से नहीं अपितु सदमार्ग पर चलने से मिला करती है। 🌹Hare Krishna🌹

वाराणसी दो दिवसीय दीपशिखा दिव्यांग पुनर्वास मेला 19- 20 अक्टूबर को..

 मैट्रो मत न्यूज़ ( नीरज पांडेय )  वाराणसी जिला दिव्यांग समन्वय समिति के तत्वावधान में  दिव्यांगजनों के दीपावली में खुशी का प्रकाश फैलाने के लिए दो दिवसीय *दीपशिखा दिव्यांग पुनर्वास मेला* का आयोजन पार्क नंबर 3, कबीर नगर कॉलोनी, दुर्गाकुंड वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति के संयोजक एवं केंद्रीय सलाहकार बोर्ड (दिव्यांगजन) भारत सरकार डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि दीपावली में हम सभी लोग खरीदारी करते ही हैं इस बार हम इस मेले से दिव्यांगजनों द्वारा बनाए सामानों को खरीद कर उनके जीवन में खुशहाली का प्रकाश फैलाने का पुण्य अर्जित कर सकते हैं। इस मेले में  दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे । आयोजन समिति के सदस्य डॉ मनोज कुमार तिवारी ने शहर के सभी गणमान्य व्यापारियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, छात्रों  आमजन से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक लोग आकर इस मेले में दिव्यांग जनों द्वारा निर्मित सामान खरीद कर उन्हें सशक्त बनने में सहयोग प्रदान करें।

करवा चौथ (करक चतुर्थी) अर्थात भारतीय नारी के समर्पण, सहजता, त्याग, महानता एवं पति परायणा को व्यक्त करता एक पर्व..

चित्र
॥ आज का भगवद चिन्तन ॥  मैट्रो मत न्यूज ( अरुन शर्मा ) करवा चौथ (करक चतुर्थी) अर्थात भारतीय नारी के समर्पण, सहजता, त्याग, महानता एवं पति परायणा को व्यक्त करता एक पर्व। दिन भर स्वयं भूखा प्यासा रहकर रात्रि को जब मांगने का अवसर आया तो अपने पति देव के मंगलमय, सुखमय और दीर्घायु जीवन की ही याचना करना यह नारी का त्याग और समर्पण नही तो और क्या है ?   इस व्रत का संदेश यह है नारी अपने पति की प्रसन्नता के लिए, सलामती के लिए इस हद तक जा सकती है कि पूरे दिन अन्न- जल का त्याग कर सकती है। करवा चौथ नारी के लिए एक व्रत है और पुरुष के लिए एक शर्त।    शर्त केवल इतनी कि जो नारी आपके लिए इतना कष्ट सहती है उसे कष्ट न दिया जाए। जो नारी आपके लिए समर्पित है उसको और संतप्त न किया जाए। जो नारी प्राणों से बढ़कर आपका सम्मान करती है जीवन भर उसके सम्मान की रक्षा का प्रण आप भी लो। उसे उपहार नहीं आपका प्यार चाहिए।  करवा चौथ की सभी माताओं को बहुत बहुत बधाई।     -हरे कृष्णा-       

एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर आरएमसी प्लांट को किया गया सीज चार लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ :- नोएडा के गौतम बुद्ध नगर जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा की बड़ी कार्यवाही  एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर आरएमसी प्लांट को किया गया सीज चार लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा आज हिलसन कंपनी लोटस एरीना डेवलपर्स एरिया सेक्टर 79 थाना 49 में एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने व अवैध रूप से संचालित आरएमसी प्लांट को सीज किया नगर मजिस्ट्रेट नोएडा ने बताया कि मौके से चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया, जिसमें इंजीनियर, सुपरवाइजर तथा इंचार्ज सम्मिलित है। उन्होंने यह भी बताया कि प्लांट से एक मिक्सर डंपर भी सीज किया गया है। नगर मजिस्ट्रेट नोएडा ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जनपद में एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जा सके।

लाल बिहारी लाल का 46वां जन्मोत्सव सेवा सोसायटी  ने धूमधाम से मनाया..

चित्र
सरस्वती एजूकेशन वेलफेयर अवेयरनेस (सेवा)सोसायटी ने लाल बिहारी लाल का 46वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। मैट्रो मत न्यूूूज ( सोनू गुप्ता ) नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्था सरस्वती एजूकेशन वेलफेयर अवेयरनेस (सेवा) सोसायटी ने लाल कला मंच के सचिव पर्यावरण प्रेमी एवं दिल्ली रत्न लाल  बिहारी लाल का जन्मोत्सव मीठापुर चौक पर धूमधाम से वरिष्ठ समाजसेवी लोक नाथ शुक्ला की अध्यक्षता एवं  का. जगदीश चंद्र शर्मा के आतिथ्य में मनाया। इस अवसर पर श्री लाल को दिल्ली के कई कवियों सहित,कई पत्रकार एवं नेता इन्हें जन्म दिन की बधाई देने पहूँचे उनमें पुरबिया समाचार पत्र एवं टी.वी. से मनोज सिंह वरिष्ठ पत्रकार राज कुमार अग्रवाल , संतोष तिवारी, लक्ष्मी नगर से नीरज पांडे,ओखला से असलम जावेद, नेताओं में का.जगदीश चंद्र शर्मा, मलखान सैफी, राजेन्द्र कुमार, भगत सिंह गायक दिलीप कुशवाहा दिलजले .गायक पप्पु अलंकार , गायक दीपक शर्मा ,राहुल वर्मा, समाजसेवी शिवानंद तिवारी  आदी क्षेत्र के कई गन्यमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर कवियों ने अपनी-अपनी कविता लाल बिहारी लाल के उपर सुनाया उनमें ज्यादा बाहाबही सुरेश मिश्र अपराधी की क

दिल्ली पुलिस की साउथ वेस्ट टीम ने घिटोरनी स्थिति होटल मे चल रहे कसिनो का किया पर्दाफाश 58 लोग गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) कसीनो साउथ दिल्ली के घिटोरनी स्थिति इंपीरिया होटल के बेसमेंट में चलाया जा रहा था। मौके से 11 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी, 84 लाख की कीमत के विशेष प्रकार के प्लास्टिक के टोकन जैसे सिक्के (चिप कॉइन), 65 से ज्यादा मोबाइल, सात फ्लेवर वाले हुक्के, पांच सेट टेबल व काफी संख्या शराब की खाली बोतलें बरामद की गई। साउथ-वेस्ट दिल्ली के डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि एमजी रोड पर घिटोरनी स्थित चार सितारा इंपीरिया होटल में बड़े स्तर पर हाईप्रोफाइल कसीनो चलाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर एसीपी रमेश कुमार और एसएचओ वसंत कुंज साउथ संजीव कुमार के नेतृत्व में रविवार रात होटल में छापेमारी की तो मौके से कसीनो संचालक सहित 58 लोग पकड़े गए। पुलिस अफसरों ने बताया कि इसके लिए होटल के बेसमेंट को एक जिम के मालिक साजिद ने बुक कराया था। यह अक्सर यहां बेसमेंट को बुक कराकर इस तरह की पार्टी आयोजित करता था। इस कसीनो पार्टी के लिए भी करीब एक माह से तैयारी चल रही थी। इसके आयोजन में उसकी मदद दो कारोबारी भक्ति और जगजीत ने की थी। यह दोनों फिलहाल फरार हैं। साजिद, भक्ति व जगजीत दिल्ली-एनसीआर कस

गौतम बुध नगर के नागरिकों को पेट्रोल डीजल मानकों एवं शुद्धता के साथ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के प्रयास से बड़े स्तर की कार्यवाही सुनिश्चित

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद में पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर मोबाइल बैन के माध्यम से पेट्रोल डीजल की गुणवत्ता की हो रही है जांच। दनकौर में मोबाइल बैन पहुंची एचपी पेट्रोल पंप पर सैंपल लेकर पेट्रोल डीजल की जांच करते हुए अधिकारीगण.. गौतम बुध नगर के समस्त नागरिकों को पेट्रोल डीजल मानकों एवं शुद्धता के साथ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के प्रयास से बड़े स्तर की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है, जिसके अंतर्गत पेट्रोल डीजल की गुणवत्ता की जांच करने के उद्देश्य से मोबाइल वैन का जनपद में संचालन निरंतर रूप से हो रहा है, जिसके द्वारा प्रत्येक पेट्रोल पंप पर पहुंचकर मोबाइल बैन सैंपल लेकर डीजल पेट्रोल की जांच पड़ताल कर रही है ताकि समस्त जनपद वासियों को शुद्धता के साथ डीजल पेट्रोल उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर इस कड़ी में आज दनकौर के एचपी पेट्रोल पंप पर यह मोबाइल वैन पहुंची जहां पर डीजल पेट्रोल के सैंपल लेकर जांच पड़ताल की गई। जांच करने के उपरांत इस पेट्रोल पंप पर डीजल एवं पेट्रोल के नमूने जांच में सही पाए गए। इस अवसर पर आप

बिशेश्वरगंज थाना क्षेत्र मे युवक ने लगाई फांसी - मौत

  मैट्रो मत न्यूज (अमित पाठक ) बिशेश्वरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़नी में बुधवार को एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। वह पकड़ी बघौड़ा थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र का मूल निवासी था और यहां अपनी पत्नी को लेने आया था। सूचना मिली तो घर वाले मौके पर पहुंचे। दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के पकड़ी बघौडा निवासी मुकेश उर्फ लाल बाबू (24) का विवाह तीन वर्ष पूर्व बूढ़नी भलुहिया निवासी उत्तम प्रसाद के पुत्री मंशा देवी के साथ हुआ था। मंशा देवी कुछ दिन पूर्व अपने पिता के घर आई हुई थी। बताते हैं कि मृतक अपनी पत्नी को ले जाने के लिए चार दिन से अपने ससुराल में था। सुबह मृतक बिना किसी से कुछ बताए बाहर जाकर पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।मृतक के पिता जगदिश की तहरीर पर धनुही चौकी इंचार्ज राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।चौकी इंचार्ज ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के पकड़ी बघौडा निवासी मुकेश उर्फ लाल बाबू (24) का विवाह तीन वर्ष पूर्व बूढ़नी भलुहिया निवासी उत्तम प्रसाद के पुत्री मंशा देवी के साथ हुआ था। मंशा देवी कुछ दि

सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन नोएडा के इंडस वैली स्कूल के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया...

चित्र
    मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा )  परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश भर में दिनांक 14 अक्टूबर'2019 से 20 अक्टूबर' 2019 के मध्य सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है । सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन, दिनांक 14 अक्टूबर 2019 को इंडस वैली स्कूल सेक्टर 62 के ऑडिटोरियम में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्धघाटन जिलाधिकारी, गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का संचालन आलोक सिंह द्वारा किया गया कार्यशाला के आरंभ में जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस मौके पर परिवहन विभाग द्वारा तैयार किए गए दो फ्लायर्स का विमोचन किया गया, जिनमें सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित व्यक्तियों को सरकारी सहायता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त एक फ्लायर में सड़क पर लगाए जाने वाले यातायात चिन्हों और संकेतकों की विस्तृत जानकारी दी गई थी साथ ही साथ , सड़क पर चलते समय किन नियमों का पालन करना चाहिए और किन आदतों और व्यवहारिक गलतियों से बचना चाहिए के बारे में सलाह दी गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 27

सामाजिक संस्था मौलिक भारत  "जेपी अवार्ड" से सम्मानित..

चित्र
 मैट्रो मत न्यूज (  नीरज पांडेय नई दिल्ली ) देश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था मौलिक भारत को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सामाजिक क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य, सुशासन, चुनाव सुधार, विकेंद्रीकरण, ग्राम स्वराज व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए  " जयप्रकाश सम्मान - 2019"  से सम्मानित किया गया। यह सम्मान महेंद्र नाथ पांडेय , कौशल विकास मंत्री भारत सरकार   डॉ मृदुला सिन्हा, राज्यपाल गोवा ,केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले,वाल्मिकी प्रसाद (पूर्व राज्यपाल सिक्किम), भाजपा उपाध्यक्ष श्याम जाजू, सांसद मनोज तिवारी,सांसद हँसराज हंस, सांसद संजय सिंह, सांसद अजय निषाद,  ने  दिया। संस्था की ओर से महासचिव अनुज अग्रवाल, बरिष्ठ सदस्य अमरनाथ ओझा  व नीरज सक्सेना नेे सम्मान प्राप्त किया। अधिवेशन व सम्मान समारोह अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय सभागार, जनपथ, नई दिल्ली में आयोजित हुआ। उल्लेखनीय है कि मौलिक भारत पिछले छः बर्षो से सुशासन, चुनाव सुधार , विकेंद्रित विकास, सामाजिक सेवा के साथ ही भारत मे भारतीयता की स्थापना के लिए संघर्षरत है। इस अवसर पर संस्था के महासच

जो लोग इस इशारे को समझ लेते हैं, वो सब भोग विलास का त्याग करके उस प्रभु की शरण में चले जाते हैं..

चित्र
।। आज का भगवद चिन्तन ।।  मैट्रो मत न्यूज़ ( अरुन शर्मा )  -महारास एक चिंतन- प्रथमतः उस ब्रह्म द्वारा बाँसुरी का नाद किया जाता है अर्थात् जीव को अपनी तरफ आकर्षित करने हेतु आवाज लगाई जाती है। कुछ लोग इस आवाज को सुन नहीं पाते हैं। कुछ सुन तो लेते हैं लेकिन समझ नहीं पाते हैं। मगर जो लोग इस इशारे को समझ लेते हैं, वो सब भोग विलास का त्याग करके उस प्रभु की शरण में चले जाते हैं। जब जीव द्वारा पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ उस प्रभु की शरण ग्रहण की जाती है, तब उस प्रभु द्वारा अपना वह ब्रह्म रस उन शरणागतों के मध्य मुक्त हस्तों से वितरित करके उन्हें उस अलौकिक ब्रह्म रस का आस्वादन कराके निहाल किया जाता है। जब तक जीव प्रभु के इशारे को अनसुना करके मैं और मेरे में उलझा रहता है, तब तक ही वह हैरान और परेशान रहता है मगर जिस दिन उसकी समझ में आ जाता है कि अब मेरे प्रभु मुझे बुला रहे हैं और वह सब छोड़कर उस प्रभु के शरणागत हो जाता है, उसी दिन उस प्रभु द्वारा उसे उस ब्रह्म रस में डुबकी लगाने हेतु महारास के उस ब्रह्म रस वितरण महोत्सव में प्रविष्ट करा दिया जाता है। जिस रस को ब्रह्मा,शंकर प्राप्त करने को लालायित

पत्रकार की हत्या को लेकर (उपजा) में रोष - उठाई आवाज

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (अमित पाठक बहराइच ) अराजकता के खिलाफ निडर निर्भीक होकर पत्रकार सिर्फ कलम के बलबूते अराजकत्वों के खिलाफ मैदान में होता है और जब व्याप्त कुरीतियों पर शब्दों के तीखे प्रहार करता है तो अंजाम कुछ इस कदर सामने आता है जिसे सोंच कर बयाँ करना मुश्किल है, आपको बताते चले कि कुशीनगर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी, जिसे लेकर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) ने आज  मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, ज्ञापन मे हत्या आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने , मृतक पत्रकार के परिजनों को बीस लाख का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। संगठन के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि कुशीनगर में पत्रकार राधेश्याम शर्मा की कुछ लोगों ने दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी। इस घटना को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को बीस लाख रूपये का मुआवजा दिया जाए तथा फरार अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये ,इसके अतिरिक्त मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए जिससे  उसके परिवार का जीवन यापन हो सके , गोपाल शर्मा ने कह

प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद की नोडल अधिकारी एस राधा चौहान द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक

चित्र
 इस महत्वपूर्ण बैठक में गौतम बुद्ध नगर जिला अधिकारी बीएन सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण रहे मौजूद। मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) सरकार की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से आज प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद की नोडल अधिकारी एस राधा चौहान के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्षता करते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारियों के द्वारा इस प्रकार कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान किया जाए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद गौतमबुद्धनगर में कानून-व्यवस्था मानकों के अनुरूप बनी रहे और अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार संचालित विकास कार्यक्रमों को पूर्ण गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरे करने की कार्यवाही सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने लाभार्थी परक योजनाओं के संबंध में कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र

जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन पर जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर बनाकर नियमित रूप से स्वच्छता के लिए विशेष सफाई अभियान संचालित

चित्र
   मैट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा ) जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान के अंतर्गत पंचायत राज विभाग की बड़ी कार्रवाई, सभी ग्राम पंचायतों में रोस्टर के अनुसार स्वच्छता के लिए संचालित किया जा रहा है विशेष अभियान।सरकार के स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर बनाकर नियमित रूप से स्वच्छता के लिए विशेष सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है ताकि सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान का सभी ग्रामीणों को लाभ प्राप्त हो सके और सभी ग्रामीण स्वच्छता से प्रेरित होकर गांव में सफाई पर विशेष फोकस कर सकें। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायती राज विभाग के द्वारा जहां एक और सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है वहीं ग्रामीण नागरिकों को व्यापक स्तर पर विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने की कार्यवाही भी की जा रही है ताकि सभी ग्रामीण स्वच्छता की ओर आगे बढ़ सकें और अपने जीवन को स्वस्थ एवं खुशहाल बना सकें। 

समाज के प्रति समर्पित देश के 'लाल बिहारी लाल' पत्रकार, साहित्यकार एवं लेखक के रूप में मशहूर..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (अमित पाठक बहराइच ) कहते है कवि और पत्रकार अपनी लेखनी और उच्च विचारधाराओं के साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों पर सीधा तीखा प्रहार करता है  जिसका प्रभाव धरातल के पटल पर क्रियान्वित होकर बेखौफ दिखता है, ऐसा ही एक नाम लाल बिहारी लाल का.. जो बिहार से दिल्ली यूपी तक अपने लेखनी से साहित्यकर एवँ गीतकर के रूप में जाने जाते है , जिनकी निस्वार्थ समाजसेवा से लोग प्रेरित होकर आदर्श मानते हुए आगे बढ़ रहे है  वर्तमान में कई पर्यावरणविद निस्वार्थ भाव से प्रकृति को बचाने की मुहिम में जुटे हैं जिनमे इनका नान भी सम्मिलित है लाल जी  ने होश संभालने के बाद प्रकृति के प्रति लगाव रखा और आज पर्यावरण प्रेमी बन गए। पत्रकारिता जगत में क्रांति लाने वाले लाल जी HMTV लाइव के  साथ जुड़कर समाज से सरोकार के प्रति महत्वपूर्ण योगदान दिया, इनके ट्विटर आदि पर फॉलोवर्स की संख्या अनगिनत है, पत्रकारिता जगत में इनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता , मान्यता प्राप्त पत्रकार आपके सानिध्य में गौरवान्वित महसूस करते है, आपने बिहार के छपरा में 10 अक्टूबर सन 1974 को जन्म लिया,  गाँव की मिट्टी में  पले बढ़े और बढ़ते कद

ज्ञानी व्यक्ति और संसारी में यही फर्क है कि ज्ञानी मरते हुए भी हँसता है और संसारी जीते हुए भी मरता है..

चित्र
 ॥ आज का भगवद चिन्तन ॥ मैट्रो मत न्यूज ( अरुन शर्मा )  एक ज्ञानी व्यक्ति और संसारी में यही फर्क है कि ज्ञानी मरते हुए भी हँसता है और संसारी जीते हुए भी मरता है।ज्ञान हँसना नहीं सिखाता, बस रोने का कारण मिटा देता है। ऐसे ही अज्ञान रोना नहीं देता बस हँसने के कारणों को मिटा देता है।   ज्ञानी इसलिए हर स्थिति में प्रसन्न रहता है कि वो जानता है जो मुझे मिला, वह कभी मेरा था ही नहीं और जो कुछ मुझसे छूट रहा है, वह भी मेरा नहीं है। परिवर्तन ही दुनिया का शाश्वत सत्य है।   संसारी इसलिए रोता है, उसकी मान्यता में जो कुछ उसे मिला है उसी का था और उसी के दम पर मिला है। जो कुछ छूट रहा है सदा सर्वदा यह उस पर अपना अधिकार मान कर बैठा है। बस यही अशांत रहने का कारण है। मूढ़ता में नहीं ज्ञान में जियो ताकि आप हर स्थिति में प्रसन्न रह सकें। हरे कृष्णा 

मोक्ष के द्वार पर उमड़ा जनसैलाब- किया मूर्ति विसर्जन...

चित्र
प्रशासन की सक्रियता से अबकी नहीं हुई कोई अप्रिय घटना मैट्रो मत न्यूज (अमित पाठक बहराइच )विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे नवरात्रि पूजा का मूर्ति विसर्जन तीन दिन होता है, कल से चल रहा है विसर्जन का आज दूसरा दिन है इससे पहले गंगवल बाजार होते हुए झूलाघाट में मूर्ति विसर्जन का आयोजन कल संपन्न हुआ, मुख्य अतिथि के  रूप में विधायक सुभाष त्रिपाठी गंगवल के साथ मोक्षद्वार पोखरा पर वर्षों की भाँति उपस्थिति रहकर क्षेत्रवासियों का उत्साह बढ़ाया , इस मान्यतामयी पोखरा में मूर्ति विसर्जन पर लगभग 20 गांव की मूर्तियां गाजे-बाजे व अबीर गुलाल के साथ विसर्जित हुई, क्षेत्रवासियों की भक्ति व जुनून चरम पर था  अपने अपने गांव की मूर्तियों को सजा कर आरती व प्रसाद के साथ बहुत ही हर्षोल्लास एवं उत्साह से परिपूर्ण मोक्षद्वार पोखरा में विसर्जन किया कुछ प्रमुख गांव जैसे कुरसहा पाठक पुरवा  ककरहवा खानपुर मल्लोह  जोगनी चौखड़िया गोबरही की मूर्तियां शाम 6:00 बजे ऐतिहासिक पोखरा जो बैकुंठ धाम के नाम से मशहूर है आरती करने के साथ मोक्षद्वार में दुर्गा मूर्ति गणेश सरस्वती लक्ष्मी एवं कार्तिकेय सहित की मूर्ति का विसर्जन जय

नोएडा रामलीला महोत्सव मे समाजवादी पार्टी के नेताओ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा )  श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी द्वारा आयोजित नोएडा के सेक्टर 46 की रामलीला महोत्सव मे समाजवादी पार्टी के नेताओ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर ,पूर्व मंत्री राकेश यादव  (MLC), पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी, राकेश यादव पूर्व नोएडा महानगर अध्यक्ष , रेशपाल अवाना ,अमित भाटी, शमशाद सैफी ,कवित गुर्जर, अर्जुन प्रजापति  सही काफी संंख्या मे लोग मौजूद थे।

रावण... रामायण का एक प्रमुख प्रतिचरित्र रावण, लंका का राजा रावण..

चित्र
अपने दस सिरों के कारण जाने जाने वाला रावण, रावण  अर्थात दशानन (दश = दस + आनन = मुख) मैट्रो मत न्यूज ( अनोखे लाल द्विवेदी ) किसी भी कृति के लिये नायक के साथ ही सशक्त खलनायक का होना अति आवश्यक है। रामकथा में रावण ऐसा पात्र है, जो राम के उज्ज्वल चरित्र को उभारने का काम करता है।बेशक रावण को हमारे समाज में  खलनायक के तौर पर देखा जाता है  और उसे बुराइयों का प्रतीक मानकर  हर वर्ष उसके  पुतले को  दहन किए जाने की परंपरा  वर्षों से  चली आ रही है किंतु रावण में अनेक गुण भी थे। सारस्वत ब्राह्मण पुलस्त्य ऋषि के पौत्र और विश्रवा के पुत्र रावण एक परम शिव भक्त, उद्भट राजनीतिज्ञ, महाप्रतापी, महापराक्रमी योद्धा , अत्यन्त बलशाली , शास्त्रों का प्रखर ज्ञाता ,प्रकान्ड विद्वान पंडित एवं महाज्ञानी थे। रावण के शासन काल में लंका का वैभव अपने चरम पर था और उन्होंने अपना महल पूरी तरह स्वर्ण रजित बनाया था, इसलिये उसकी लंकानगरी को सोने की लंका अथवा सोने की नगरी भी कहा जाता है। रावण मे कितना ही राक्षसत्व क्यों न हो, उसके गुणों विस्मृत नहीं किया जा सकता। रावण शुमार शंकर भगवान के बड़े भक्तों में होता है। रावण महा तेजस

आज का आदमी बड़ी दुविधा में है कभी तो राम का संग कर लेता है पर अवसर मिलते ही रावण का संग करने से भी नहीं चूकता..

चित्र
॥ आज का भगवद चिन्तन ॥ मैट्रो मत न्यूज ( अरुन शर्मा ) क्या आप सच में सुखी होना चाहते हैं तो फिर उन रास्तों का त्याग क्यों नहीं करते जिन रास्तों से दुःख आता है ? आपकी सुख की चाह तो ठीक है पर राह ठीक नहीं हैं। आपकी दशा नहीं दिशा विगडी है। सुख के लिए केवल दौड़ना ही काफी नहीं है अपितु सही मार्ग पर दौड़ना जरूरी है।   दुःख भगवान के द्वारा दिया गया कोई दंड नहीं है, यह तो असत्य का संग देने का फल है। आज का आदमी बड़ी दुविधा में है कभी तो राम का संग कर लेता है पर अवसर मिलते ही रावण का संग करने से भी नहीं चूकता है। आप पहले विचार करो कि राम के साथ जीवन जीना है या रावण के साथ ?    राम माने सदगुण, रावण यानि दुर्गुण। जैसा चुनाव करोगे वैसा ही परिणाम प्राप्त होगा। धर्माचरण करने वाला परेशान तो हो सकता है पर पराजित कभी नहीं। सत्य पीड़ा देगा पराजय नहीं। हमे राममय (धर्ममय) जीवन जीना है, असत्य (रावण) के मार्ग को कभी भी नहीं चुनना है।  दशहरा के पावन पर्व की आप सबको बहुत बहुत बधाई।  जय श्री राम - जय श्री राधे

अति संवेदनशील गंगवल बाजार में शांति पूर्ण मूर्ति विसर्जन- प्रशासन सख्त

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़  ( अमित पाठक बहराइच ) थाना क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नवरात्रि  में स्थापित मूर्तियों के विसर्जन के पहले दिन अति संवेदनशील गंगवल क्षेत्र के चैसार पण्डित पुरवा दंदवलिया  दिगित पुरवा हरदाही  सेमरा सहित 18 गांव की मूर्तियां को शांतिपूर्ण माहौल में विसर्जित किया गया। मां की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए झूलाघाट ले जाया गया। यात्रा के दौरान मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। विसर्जन यात्रा मार्ग के दोनों ओर भक्त ही भक्त नजर आ रहे थे। इस जन सैलाब में पुरूषों के साथ साथ महिलाओं और बच्चों का उत्साह भी देखते बन रहा था । पूरा माहौल देवी के जयकारों के उदघोष से गुंजायमान रहा।अति संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण इस विसर्जन यात्रा को शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में पूरा कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी एड़ी से चोटी का जोर लगाये रहता है। सुरक्षा के मद्देनजर पयागपुर  हुजूरपुर रानीपुर सहित चार थाने की फोर्स एक प्लाटून एसएसबी जवान 6 क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर पूरी यात्रा में मुस्तैद थे । एसडीएम पयागपुर बाबूराम  सीओ पयागपुर नरेश सिंह तहसीलदार अमर चंद वर्मा  प्र

श्रमजीवी पत्रकारों को मिलेगी कानूनी सुरक्षा- सीएम योगी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) आये दिन श्रमजीवी पत्रकारों को अराजकतत्वों द्वारा मिल रही धमकियों को मद्देनजर रखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री नें जल्द ही ऐसे पत्रकारों को कानूनी सुरक्षा प्राप्त होगी। महाराष्ट्र विधान मंडल द्वारा पारित मीडिया कर्मी सुरक्षा कानून की तर्ज पर राज्य सरकार ऐसे प्रारूप पर विचार कर रही है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस की उत्तर प्रदेश इकाई के ज्ञापन पर यह आश्वासन दिया। प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से उनके 5, कालिदास मार्ग स्थित आवासीय कार्यालय पर मिले प्रतिनिधि मंडल के अन्य सदस्यों में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. के. विक्रम राव, राष्ट्रीय सचिव संतोष चतुर्वेदी (मथुरा), लखनऊ मंडल के अध्यक्ष शिव शरण सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु दीक्षित थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार संगठनो से अपील भी की कि वे फर्जी पत्रकारों और व्यवसाय का दुरूपयोग करने वालों के कारनामो को उजागर करें। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे सूचना विभाग को निर्दिष्ट करें कि व

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जेवर तहसील में बीएलओ की बैठक संपन्न..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जेवर तहसील में बीएलओ की बैठक संपन्न तहसीलदार के द्वारा संबंधित बीएलओ को आयोग एवं गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी के निर्देशन में इस अभियान को सफल बनाने के दिए गए निर्देश जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में संबंधित अधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। ज्ञातव्य हो कि यह अभियान पहले 30 सितंबर तक संचालित था आयोग द्वारा अब इसकी तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर तक कर दी गई है। इस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर तहसीलदार जेवर राकेश जयंत के द्वारा तहसील के सभागार में बीएलओ की बैठक करते हुए निर्देशित किया कि सभी बीएलओ के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में आयोग की मंशा के अनुरूप शतप्रतिशत रूप से मतदाता सत्यापन का कार्य सुनिश्चित किया जाए इसके लिए उन्हें अपने क्षेत्र में व्यापक स्तर पर भ्रमण करते हुए मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर सत्यापन करने की कार्रवाई की जाए और भारत

सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है रामलीला- क्षेत्र में उत्साह

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक बिशेश्वरगंज ) -विशेश्वरगंज क्षेत्र अंतर्गत हो रही रामलीला अब अपने चरम पर है जो जगह जगह पर होने के कारण लोग बेहतर और अच्छे कलाकारों की प्रस्तुति का पूरा आनंद ले रहे है आपको बताते चले कि रामलीला लोक-नाटक का एक रूप है, जिसका विकास मूलत: उत्तर भारत में हुआ था, इसके प्रमाण लगभग ग्यारहवीं शताब्दी में मिलते हैं  पहले यह महर्षि वाल्मीकि के महाकाव्य रामायण की पौराणिक कथा पर आधारित था लेकिन आज जिस रामलीला का मंचन किया जाता है  उसकी पटकथा गोस्वामी तुलसीदास रचित महाकाव्य  रामचरितमानस की कहानी और संवादों पर आधारित है, हिंदू महाकाव्य रामायण के अनुसार रामलीला एक पुरानी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा है इस अवधि के दौरान एक बड़ा मेला आयोजित किया जाता है ताकि हर कोई रामलीला नाटक का आनंद ले सकें, लोग बताते है कि यहाँ स्थानीयों द्वारा रामलीला की तैयारी काफी दिन पहले से की जाती है जिसमें स्थानीय कलाकारों का किरदार बहुत ही आकृष्ट होता है और हमेशा नई तैयारी के साथ अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध करते हैं,  ग्राम सभा जलालपुर के पहुंचकट्टा ग्राम वासियों ने आदर्श बाल

जिलाधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को अपने-अपने क्षेत्र में दृढ़ता के साथ संचालित कर रहे हैं..

मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय ) जेवर तहसील में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अधिकारियों भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को अपने-अपने क्षेत्र में बहुत दृढ़ता के साथ संचालित कर रहे हैं ताकि सभी मतदाताओं का सत्यापन संभव हो सके। इस क्रम में उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह एवं उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार राकेश जयंत के द्वारा जेवर तहसील क्षेत्र में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि सभी मतदाताओं का सत्यापन संभव हो सके।

नोएडा के रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों ने सेक्टर 127 नोएडा में आम सभा का आयोजन कर सीटू नेताओं को किया सम्मानित..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) विक्रेताओं की समस्याओं और उनके मुद्दों पर मजदूर संगठन सीटू द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता व सदस्यता अभियान के तहत सैक्टर- 126 व 127 नोएडा के रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों की आम सभा सेक्टर 127 नोएडा पानी की टंकी के पास पार्क में हुई। आम सभा में पहुंचे सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामस्वारथ, पारस गुप्ता, भरत डेंजर का जोरदार स्वागत किया और कहा कि आज रेहड़ी पटरी के लोगों का रोजगार चल रहा है तो वह सीटू के नेतृत्व में हुए आंदोलन का परिणाम है और यह सीटू के संघर्ष का ही परिणाम है कि नोएडा प्राधिकरण को आंतरिक नगर पथ विक्रय समिति का गठन करना पड़ा और पथ विक्रेताओं का अब सर्वे व दुकान का ड्रा किया जा रहा है आम सभा  संबोधित करते हुए सीटू नेताओं ने सम्मान दिए जाने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि यह हम सबके एकताबद्ध संघर्ष का ही परिणाम है और आने वाले समय में सीटू पथ विक्रेताओं के मुद्दों पर सब को एक साथ लेकर चलेगी और पथ विक्रेता अधिनियम के तहत मिले हक अधिकारों के तहत उनका वाजिब हक नहीं मिलता है यह संघर्ष जारी रहेगा। सेक्टर- 126 व 127 नोएडा के रेहड़

नेपाल भारत युवा मिशन द्वारा सम्मानित हुए :- समाजसेवी रंजन तोमर 

चित्र
युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा के रोहिल्लापुर गाँव पहुंचा व पौधरोपण भी किया । मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा )- नोएडा के सेक्टर- 132 स्थित गाँव रोहिल्लापुर में नेपाल भारत युथ मिशन संस्था का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने यहाँ के समाजसेवी श्री रंजन तोमर को सम्मानित किया ,इस दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री मधुरेन्द्र जैसवाल , महासचिव श्री अजित कुमार , केंद्रीय सदस्य श्री सुनील कुमार साह एवं सदस्य सुश्री ज़ोया अधिकारी ने नेपाली टोपी , अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया , इसके साथ ही   नोवरा संस्था के संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर 'बजरंगी' को भी नेपाली टोपी एवं अंगवस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया।   गौरतलब है के नेपाल भारत के बीच मैत्री सम्बन्ध बनाने के लिए बनाई गई यह संस्था पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है , 2018 में भारत नेपाल युवा सम्मलेन भी आयोजित किया गया जिसमें दोनों देशों से आये युवाओं और नेताओं ने शिरकत की , बकौल अध्यक्ष संस्था का मुख्य उद्देश्य भारत और नेपाल के युवाओं में मैत्री और ट्रैक टू  डायलाग लगातार जारी रखना है , मधुरेन्द्र ने संवाददाताओं को आगे बताया के

किसान समस्या का हल कब करेंगे राजनीतिक दल :- चन्द्रमणि पाण्डेय

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे ) देश को आजाद हुए यूं तो 72 वर्ष से भी अधिक हो गए हम संचार, यातायात, रक्षा, शिक्षा, चिकित्सा हर क्षेत्र में न केवल प्रगति के पथ पर द्रुत गति से आगे बढ़ते हुए विश्व के गिने-चुने विकसित देशों के समानांतर खड़े हो गए हैं अपितु हर क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों को कार्य करने हेतु उचित माहौल व संसाधन प्रदान कर चुके हैं फलत: व्यापारी, कर्मचारी, अधिकारी सबके जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है किंतु देश के पालनहार धरती के भगवान किसान की दशा दिशा में कोई परिवर्तन नहीं हो पाया है उसकी समस्या जस की तस बनी हुई है आजादी के इन 72 वर्षों में अनेक दलों व उनके नेताओं ने गांव, गरीब, किसान की दशा सुधारने का वादा तो किया किंतु भोले भाले गांव, गरीब, किसान का अमूल्य मत पाकर सत्तासीन होते ही अधिकारियों व पूंजीपतियों के जाल में युं फंसा कि इन 72 वर्षों में किसानों की दशा सुधारना तो दूर किसान समस्या का संकलन कर समाधान खोजने हेतु किसान आयोग का भी गठन नहीं हो पाया किसान मसीहा चौधरी चरण ने गांवों के विकास हेतु देश का 50%बजट घोषित किया किन्तु उनके बाद की सरकारों ने उसे समाप्त

गाजियाबाद जिलाधिकारी द्वारा जनपद में "स्वच्छता अभियान टी-20 की बैठक में जनपद के सभी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा एवं भविष्य के लिए नीतियां तैयार की गई

चित्र
   मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) गाजियाबाद जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को जनपद में स्वच्छता अभियान को लेकर रखी गई बैठक "स्वच्छता अभियान टी-20-20 की बैठक में जनपद के सभी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा एवं भविष्य के लिए नीतियां तैयार की गई। इस दौरान लोनी में स्वच्छता अभियान विषय को लेकर विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने बात रखते हुए कहा कि लोनी में बिना स्थायी डंपिंग ग्राउंड बनाएं कूड़े का निस्तारण सम्भव नहीं है वर्तमान में अस्थायी डंपिंग ग्राउंड आबादी के नजदीक है जो किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराई जा सकती। प्रशासन के पास स्थायी डंपिंग ग्राउंड का धन भी मौजूद है बावजूद इसके प्रशासनिक अमला इस पर  पूर्व में अमल करवाने में नाकाम रहा है इसलिए इस विषय में तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है, साथ ही डंपिंग ग्राउंड पर आधुनिक तकनीक की सहायता से हम उसके रिसाइक्लिंग की व्यवस्था कर सकें तो कूड़े के पहाड़ हमारे लिए हानिकारक नहीं होंगे। साथ ही पंडित ललित शर्मा ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को अवगत करवाते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में जलभराव मुख्य समस्या है जिसके निस्तारण के बिना लोनी मे

नवरात्रि के सातवें दिन आज माँ काली की उपासना :- जानिए कैसे

चित्र
             ॥ आज का भगवद चिन्तन ॥ मैट्रो मत न्यूज ( अरुन शर्मा ) नवरात्रि के 7वे दिन आज माँ काली की उपासना की जाती है तथा यह दिन कालरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। जीवन की अज्ञान और तमस भरी काल रात्रि में माँ की ज्ञान रुपी पावन ज्योति सत्मार्ग की ओर प्रेरित करती है।   अम्बे-जगदम्वे से आखिर माँ को काली क्यों बनना पड़ा ? समाज पर, रास्ट्र पर, धर्म पर, संस्कृति पर जब घोर अत्याचार होने लगा, राजसत्ता असहाय बन गई। राक्षसी शक्तियाँ हावी हो गई तब माँ ने परिस्थिति अनुसार स्वयं शस्त्र धारण कर आसुरी शक्तियों का ना केवल नाश किया अपितु नारी के भीतर छिपी हुईं शक्तियों से समाज को परिचित कराया।   अन्याय से, अत्याचार से, सामाजिक कुरीतियों से, विषमताओं से लड़ने में नारी शक्ति के जागरण की बहुत बड़ी आवश्यकता है। अभिमन्यु तभी मरता है जब कोई सुभद्रा सो जाती है। एक नए भारत के निर्माण में नारी शक्ति की बड़ी भूमिका है। ममतामय रूप से काली बने माँ के स्वरूप को प्रणाम। जय माता की 

डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर कारखाना विभाग के बड़े प्रयास निरंतर शिविर लगाकर श्रमिकों को किया जा रहा है जागरूक श्रमिकों को कार्य के दौरान अपनी सुरक्षा एवं दक्षता बढ़ाने के संबंध मे..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) विगत दिवस कारखाना विभाग एवं एमएसएमई के संयुक्त तत्वाधान में शिविर का किया गया आयोजन गौतम बुद्ध नगर डीएम बी एन सिंह के निर्देश पर जनपद का कारखाना विभाग श्रमिकों को अपने कार्य के दौरान सुरक्षा एवं उनकी दक्षता बढ़ाने तथा  अपना पंजीकरण कराकर सरकार की योजना का लाभ उठाने के उद्देश्य से निरंतर रूप से शिविर आयोजित करते हुए श्रमिकों को जागरूक करने की कार्यवाही कर रहा है। इस क्रम में विगत दिवस देर शाम नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कैरियर सर्विस, सेक्टर-62 नोएडा में, एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा के सौजन्य से व उप निदेशक कारखाना  नोएडा ओ.पी. भारती के नेतृत्व में उद्यमियों को कारखाना में सुरक्षा के प्रावधान कैसे किए जाएं व कौन-कौन से फार्म एवं रजिस्टर का रखरखाव किया जाए का प्रशिक्षण दिया  गया । इस अवसर पर श्रमिकों को यह भी जानकारी दी गई कि सभी श्रमिक अपना पंजीकरण आवश्यक रूप से कराएं ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके। इस मौके पर राम बहादुर सहायक निदेशक कारखाना नोएडा एवं बृजेश कुमार सिंह सहायक निदेशक कारखाना नोएडा उपस्थित

डीएम बीएन सिंह ने अधिकारियों के साथ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सभी अधिकारियों को जनपद में सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के दिए कड़े निर्देश..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से गौतम बुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह ने कैंप ऑफिस के सभागार में अधिकारियों के साथ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सभी अधिकारियों को जनपद में सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के दिए कड़े निर्देश। अब मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रवर्तन कार्यो पर नजर रखेगा जिला प्रशासन जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सभी विभागों के प्रवर्तन कार्यों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से अपने कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए सभी अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि समस्त संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रवर्तन कार्यों में गतिशीलता लाकर सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारियों द्वारा गहनता के साथ अभियान संचालित करते हुए प्रवर्तन के कार्य सुनिश्चित किए जाएं। जिलाधिकारी ने जनपद को पॉलिथीन मुक्त बनाने के उद्देश्य से पर्यावरण एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश प्रदूषण बो

गाँधी- शास्त्री को याद कर मनाई गई जयंती...

मैट्रो मत न्यूज (नीरज पाण्डेय दिल्ली ) कालकाजी लायर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में जे एंड एन ब्लॉक कालकाजी के पार्क में गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन हुआ, इस गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार जनार्दन मिश्रा ने की एवं गोष्ठी का आयोजन  भूतपूर्व न्यायाधीश  एवं एसोसिएशन  के अध्यक्ष  सत्यनारायण कुरील ने किया,  इस अवसर पर एस एम सी सदस्य (कौटिल्य गवर्मेंट सर्वोदय विद्यालय चिराग इंक्लेव) सी एल त्रिपाठी ने कहा कि गांधी जी ने देश को आजादी दिलाने के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी काम किया उन को मानने वाले कभी गलत जीवन नहीं जी सकते उन्होंने कहा था कि आजादी से भी  महत्वपूर्ण है सफाई , सिर्फ बाहरी तौर पर नहीं आंतरिक स्तर पर भी आदमी का जीवन स्वच्छ  होना चाहिए , शास्त्री जी के जीवन से फूटे एक ऐसे  प्रसंग को सुनाया कि श्रोता गण भावुक हो गए , अभियंता विनय कुमार सिंह ने कहा कि गांधीजी शास्त्री जी ने कुछ ऐसी समानता थी जिससे उनकी विशेषता स्वतः झलकती है दोनों की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका थी शास्त्री जी ने 1965 की लड़ाई में पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए थे शास्त्री जी का नारा

नवरात्रों मे इन नो औषधियों में होता है नौ दुर्गा का वास :- जानिए कैसे..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :- यानी भक्ति और श्रद्धा के नौ दिन। लेकिन इस दौरान सेहत का भी ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आप इस समय दवा से भी परहेज करते हैं तो हम आपको ऐसी औषधियों के बारे में बता रहे हैं जिसमें मां दुर्गा का वास होता है। ये नौ औषधियां ऐसी हैं जिसमें दुर्गा के नौ रूप विराजते हैं। इन नौ औषधियों को दुर्गाकवच कहा जाता है क्‍योंकि माना जाता है कि यह औषधि‍यां रोगों को हरने वाली और उनसे बचाकर रखने के लिए एक कवच के रूप में कार्य करती हैं। आप इन दिनों नवरात्र के 9 दिनों से संबंधित इन दिव्‍य गुणों वाली नौ औषधियों के बारे में यहां जानें। प्रथम :- शैलपुत्री यानी हरड़:- देवी दुर्गा के नौ रूप होते हैं। दुर्गाजी के पहले रूप को 'शैलपुत्री' के नाम से जाना जाता हैं। ये ही नवदुर्गाओं में प्रथम दुर्गा हैं और कई प्रकार की समस्याओं में काम आने वाली औषधि‍ हरड़ देवी शैलपुत्री का ही एक रूप हैं। यह आयुर्वेद की प्रधान औषधि है, जो सात प्रकार की होती है। हरड़, जिसे आमतौर से हरितकी के नाम से भी जाना जाता है, यूनानी चिकित्सा पद्धति में इस जड़ी-बूटी का इस्तेमाल एंटी-टॉक्सिन के रूप में कंजक्टीवाइटिस, गैस्ट्र

बिजली आन्दोलन की समीक्षा के लिये ग्रामीण विकास समिति की बैठक सम्पन्न..  

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) नोएडा, बिजली दिये जाने की मांग पर 28 दिन चले आन्दोलन की समीक्षा के लिए ग्रामीण विकास समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष वशिष्ट मिश्रा की अध्यक्षता में राधाकुन्ज कालोनी पर्थला सैक्टर-122 नोएडा पर सम्पन्न हुई बैठक में कार्यकताओं ने समिति के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामजी यादव, दयाशंकर पान्डे, ब्रिज बिहारी पर्वत, विनोद यादव, सत्य प्रकाश, राजेश राठौर, गोबिन्द सिंह, हरीलाल पाल गोपी, रीता देवी, सुनील दुबे, संजय सूर्यवंशी, ओमप्रकाश पन्डित बी.बी. मिश्रा, सीटू नेता नरेन्द्र पान्डे, भरत डेजर, सामाजिक कार्यकर्ता उर्मीला चैधरी, अन्तर्राष्टीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की जिलाध्यक्ष कंचन बाला आदि को आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान के लिए फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।  बैठक में समिति द्वारा आन्दोलन में सहयोग के लिए क्षेत्र की जनता और सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा दिये गये सहयोग और मदद के लिए आभार व्यक्त किया गया तथा आन्दोलन में कमजोरियों को दुरूस्त करने के लिए सभी कालोनियों में जन सम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया। 

गाँधी जयंती के अवसर पर नोएडा के कैलास अस्पताल में लिफ़ाफ़े का विशेष आवरण डाक विभाग द्वारा जारी किया गया..

चित्र
 मैट्रो मत न्यूज ( बिनोद झा ) नोएडा - २ अक्टूबर २०१९ के दिन गांधी जी के १५० वीं जयंती के शुभ अवसर पर सेक्टर -27 स्थित कैलास अस्पताल में लिफ़ाफ़े का विशेष आवरण डाक विभाग द्वारा जारी किया गया। जिसमें डाक्टर महेश शर्मा को मुख्य अतिथि,गौतमबुद्धनगर के पूर्व सांसद मंत्री भारत भी उपस्थित रहे। डाक विभाग के निदेशक डाक्टर सुप्रियो घोष एवं वरिष्ठ अधीक्षक राम सिकारिया भी मौजूद रहे।  इस मौके पर गांधी जी के विचारों पर चलने व एकल उपयोग की जानेवाली प्लास्टिक की रोकथाम के लिए संकल्प लिया गया। सांसद डाक्टर महेश शर्मा ने कहा की प्लास्टिक का इस्तेमाल कर यत्र-कुत्र फेक देना, जला देना मनुष्यों के जिंदगी पर इसका गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है। और फेंकने से लावारिस जानवर अथवा अधिकांशतः हमारी गौ माताएं खा जाती है जिससे अपचता के कारण उनकी लगातार मौतें हो रही है। अतः एकल प्लास्टिक का इस्तेमाल हर तरह से हमारे पर्यावरण के लिए बेहद घातक है। वही डाक विभाग के निदेशक सुप्रियो घोष ने कहा की महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। इसलिए हमारे युवा पीढ़ियों को गांधीजी के ही नक्से कदम पर चलना चाहिए। जिससे उनके आनेवाला भविष्य उज्

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए नीति आयोग ने स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक (एसईक्यूआई) को विकसित किया

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( बिनोद झा ) नीति आयोग ने स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक (एसईक्यूआई) जारी किया स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए नीति आयोग द्वारा स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक (एसईक्यूआई) को विकसित किया गया। इस सूचकांक का उद्देश्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनकी मज़बूती और कमजोरियों की पहचान करने और अपेक्षित सुधार या नीतिगत हस्तक्षेप करने के लिए एक मंच प्रदान करना और उसके द्वारा शिक्षा नीति पर 'परिणाम' आधारित ध्यान केंद्रित करना है। इस सूचकांक का पहला संस्करण आज नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार द्वारा जारी किया गया। इस अवसर पर नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद पॉल, सीईओ श्री अमिताभ कांत और मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव सुश्री रीना रे और विश्व बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे। प्रतिस्पर्धी और सहकारी संघवाद की भावना को बढ़ावा देने वाले नीति आयोग के जनादेश के अनुरूप स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक (एसईक्यूआई) सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ज्ञान और सर्वोत्तम प्र

रक्षा लेखा विभाग ने मनाया अपना वार्षिक दिवस मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद..

चित्र
मैट्रो मत ( बिनोद झा ) भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले सबसे पुराने विभागों में से हरेक विभाग के एक रक्षा लेखा विभाग कल अपना वार्षिक दिवस मनाया। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह इस समारोह में मुख्य अतिथि थे जो दिल्ली कैंट के मानेकशॉ केंद्र में आयोजित किया गया । रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाईक इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के तौर पर आमंत्रित किये गए थे । इसके अलावा रक्षा बलों और प्रशासन दोनों के वरिष्ठ अधिकारियों के इस समारोह में हिस्सा लिए। अनुकरणीय प्रदर्शन मानक दिखाने वाले संबंधित विभाग के कर्मचारियों को भी इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए गए। रक्षा लेखा विभाग प्रति वर्ष 1 अक्टूबर को अपना वार्षिक दिवस मनाता है ताकि अपने समृद्ध इतिहास को चिन्हित कर सके और भारत सरकार व रक्षा बलों की सेवा में ख़ुद को प्रतिबद्ध कर सके। इसकी उत्पत्ति की शुरुआत वर्ष 1750 में ढूंढ़ी जा सकती है जब कोलकाता के फोर्ट विलियम्स में किले की सेना के लिए पहला सैन्य वेतन मास्टर नियुक्त किया गया था। रक्षा लेखा विभाग दरअसल सेना, नौसेना, वायु सेना और रक्षा से संबंधित अन्य संगठनों जैसे डीआरडीओ, आयुध का

नवरात्र के पांचवे दिन आज स्कन्द माता की आराधना...

चित्र
                ॥ आज का भगवद चिन्तन ॥                मैट्रो मत न्यूज ( अरुन शर्मा ) नवरात्र के पांचवे दिन आज स्कन्द माता की आराधना की जाती है। स्कन्द कार्तिकेय जी का दूसरा नाम है। कार्तिकेय जी को पुरुषार्थ का स्वरूप बताया गया है। कर्म करने वाला ही ऊंचाइयों को प्राप्त करता है व हर ऐच्छिक वस्तु उसे प्राप्त होती है।।      माँ हिंसक सिंह पर सवार रहती हैं इसका अर्थ ही यही है कि उन्होनें चुनौतियों से मुख मोड़ा नहीं, अपितु उन्हें स्वीकार कर लिया है। चुनौतियाँ वाहुवल के दम पर नहीं अपितु आत्मवल के दम पर जीती जाती हैं।    आत्मवल के धनी समस्या रुपी शेर की सवारी करते हैं अर्थात समस्या को अपने अनुकूल बना लेते हैं। वहीँ कमजोर लोग समस्या का शिकार हो जाते हैं। पुरुषार्थ के लिए प्रेरित करने वाले माँ के इस स्वरूप को प्रणाम। ।।        

मंत्री राम विलास पासवान ने उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रक्रिया में तेजी लाने तथा उपभोक्ताओं से संबंधित मुद्दों पर विभाग के लिए बहुमूल्य सुझाव प्राप्‍त करने के लिए 'उपभोक्ता एप' का किया शुभारंभ

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( बिनोद झा ) दिल्ली - अब आप घर बैठे खाद्यआपूर्ति विभाग को कर सकते हैं शिकायत। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रक्रिया में तेजी लाने तथा उपभोक्ताओं से संबंधित मुद्दों पर विभाग के लिए बहुमूल्य सुझाव प्राप्‍त करने के लिए एक प्रभावी मंच के रूप में आज 'उपभोक्ता एप' का शुभारंभ  किया। यह मोबाइल एप 'डिजिटल इंडिया' के उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में उठाया गया एक साहसिक कदम है जो मोबाइल फोन के माध्यम से देश भर के प्रत्येक उपभोक्ता को उसके शिकायत निवारण के लिए एक ही स्‍थान पर त्‍वरित समाधान प्रदान करता है। इस  मोबाइल एप में उपभोक्‍ताओं की जरुरतों के हिसाब से कई विशेषताएं समाहित की गई हैं जो उपभोक्‍ताओं के साथ ही सरकार के लिए भी फायदेमंद होंगी। इस एप का इस्‍तेमाल करने के लिए कोई भी उपभोक्‍ता ओटीपी के माध्‍यम से साइन अप करके अपना एक यूजर आईडी और पासवर्ड बना सकता है। उपभोकता इस एप के माध्‍यम से अपनी शिकायतें सीधे दर्ज करा सकते हैं जिनका आगे कंपनियों द्वारा त्‍वरित निपटान किया जाएगा। एप में ऐसी