जमकर हुई मारपीट - पुलिस ने संज्ञान में लेकर दर्ज किया मुकदमा

रघुवरपुरवा - दर्ज़ीपुरवा का मामला      मेट्रो मत न्यूज़ (अमित पाठक बहराइच ) थाना क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडेरवा सरहदी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष से सात लोग व दूसरे पक्ष से दो लोग  घायल हुए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाते हुए ग्रामीणों को शांत किया। प्रथम पक्ष मुन्ना तिवारी निवासी रघुबर पुरवा ने तहरीर में लिखा है कि कि आज सुबह 10 बजे सद्दाम व सदलू मेरी गाय खोल रहे थे मेरे मौके पर पहुंचकर विरोध करने पर लोग गालियां देने लगे तो मैं घर भाग आया, कुछ देर बाद उपरोक्त लोग अपने मजरा के उम्मेद अली रहमत अली इरफान उषमान भगने सोनू रशीद पप्पू सहित कई लोगों के साथ मेरे मजरा रघुबर पुरवा चढ़कर घर मे घुसकर लोगों को लाठी व फरसे से मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी देकर चले गए। वहीं दूसरे पक्ष के उम्मेद अली ने भैंस द्वारा खेत की फसल चराने को लेकर हुए मारने पीटने के आरोप में मुन्ना  अखिलेश जवाहिर व मोनू सहित चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। मारपीट में एक पक्ष से अजिलेश कमला प्रसाद राम भूलावन अकिलेश, केशव राम , सुनील तिवारी  हीरालाल  गीता देवी राम सँवारी मुन्नी देवी को तथा दूसरे पक्ष से सद्दाम व रहमत अली को चोटे आई हैं। पुलिस द्वारा दोनों तरफ से तहरीर लेकर सम्बंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत करके जांच में जुट गई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत