संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ विवेक गुप्ता को समर्पण चैरिटेबल आर्गेनाईजेशन ने अवॉर्ड देकर किया सम्मानित ..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा ) मुम्बई के बहुुचर्चित डॉ लोहिया एक्यूपंचर क्लीनिक के दिल्ली ब्राच हैड डॉ विवेक गुप्ता को दिल्ली के एक कार्यक्रम मे हमारा समर्पण चैरिटेबल आर्गेनाईजेशन की तरफ से सर गगा राम हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ सोनिया रावत द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर यूनियन मिनिस्टर फग्गन सिंह कुलस्ते सही काफी संंख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

मऊ में हुआ 6 साल की बच्ची का बलात्कार आरोपी फरार...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( बिनोद झा ) 7 सितंबर को मऊ में 6 साल की बच्ची का हुआ बलात्कार होता है बच्ची घर आती है, टॉयलेट जाती है तो खून गिरने लगता है, बच्ची मा को बताती है और माँ डॉक्टर के पास जाती है, और पता चलता है ब्लात्कार हुआ है ब्लात्कार इतनी बेरहमी से होता है कि टॉयलेट और यूरिन के लिए कमर के नीचे से अलग से रास्ता बनाया गया है घर वालों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई लेकिन गरीब का मुकदमा सिर्फ दर्ज होता है, कार्रवाई के लिए 100 बार दौड़ना पड़ता है, यही वजह है कि आरोपी फरार है बच्ची का परिवार इतना गरीब है कि चंदा लेकर उसका इलाज हो रहा लोगों ने आरोपी को देखा, पुलिस को बताया भी लेकिन नतीजा सिफ़र रहा, आप मे से कितने लोगों ने इस ख़बर को पढा है, या फिर बलात्कार की खबरों के इतने आदि हो चुके है, की हाई प्रोफाइल रेप केस या वो रेप जो सुर्खियां बटोरते हैं उनके लिए आपकी संवेदना जागती है सोचिये एक 6 साल की बच्ची जिसका बचपन तो दरिंदो ने बर्बाद किया ही उसका जीवन भी बर्बाद कर दिया.

दो दिवसीय अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन का हुआ आयोजन

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( नीरज पाण्डेय ) दतिया - मध्य प्रदेश  हिन्दी महोत्सव के 19 दिवसीय आयोजन के अर्तगत दो दिवसीय अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन का आयोजन स्थानीय रतन रायल इन होटल में किया गया। इस आयोजन में देश के विभिन्न प्रांतों से आये हुऐ लेखक कहानीकार और मंचीय कवियों साहित्यकारों ने भाग लिया।  तीन सत्रों के आयोजित कार्यक्रम के पहले सत्र से  भाषा भूषण सम्मान-2019  के साथ-साथ देश के विभिन्न प्रांतो से आये 50 से अधिक साहित्यकारों को हिन्दी साहित्य सृजक सम्मान से विभूषित किया गया। वही दूसरे सत्र में मंचीय सुचिता विषय पर चर्चा की गई। तथा तीसरे सत्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप मे ग्वालियर जिले के पंजीयक डाॅ दिनेश गौतम रहे। वहीं अध्यक्षता साहित्यकार और जिला आवकारी अधिकारी अंशू सिंह भदौरिया ने की। विशेष अतिथि के रूप में लाॅर्ड कृष्णा कालेज के संचालक सुमित रावत लिटिल फलावर स्कूल के संचालक मंनिन्दर सिंह  नागपुर से आई सीरियल रायटर डाॅ मधु गुप्ता और समाजसेवी अजय शर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल

दिल्ली के आरटीवी बसों में करते हैं सफर तो हो जाए सावधान कट सकती है आपकी जेब

चित्र
  दिल्ली पुलिस के सहयोग से RTV बसों में सवारियों की कटती है जेब..  मैट्रो मत न्यूज ( बिनोद झा ) अगर आप दिल्ली के आरटीवी बसों में करते हैं सफर तो हो जाए सावधान, कट सकती है आपकी जेब के रुपये, और मोबाइल पर कर दिए जाएंगे हाथ साफ़। जबरन धक्का देकर छीन लेंगे आपकी पर्स। जी हाँ आपको बता दूँ दिल्ली स्थित कल्याणपुरी क्षेत्रों में अथवा उस रास्ते से होते हुए अगर आप बसों में सफर करते हुए जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है आपका मोबाइल और रुपये चोरी। वैसे तो दिल्ली के त्रिलोकपुरी और कल्याणपुरी क्षेत्र वर्षों से लगातार पॉकेटमारी और जेबकतरों में बराबर अपनी सुर्ख़ियों में रहा है। मगर अब तो और कुछ ज्यादे ही जेबकतरों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन ऐसे ही मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिसमें पुलिस की कार्यशैली नपुंसकता साबित कर रही है। पॉकेटमार-जेबकतरों को पकड़ने के वजाय करते हैं चोरों का सहयोग और बटोरते हैं पैसे । जिससे जेबकतरों का मनोबल दिनानुदिन बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली के मयूर विहार फेस 3 से चलनेवाली आरटीवी बस जो कि कल्याणपुरी से होते हुए शास्त्री पार्क के लिए जाती है  इस बस में जेबकतरे यात्रिय

व्यवसायिक शिक्षा एवम् कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल का भव्य स्वागत..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :- (अरुन चौधरी ) गजियाबाद मे  उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवम् कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल का भव्य स्वागत ! इस मौके पर समाजसेवी बादल नागपाल ने फूलों गुलदस्ता देकर स्वागत किया व गजियाबाद भाजपा पार्टी केे प्रमुख नेताओं व कार्यकताओं ने उनका अभिनंदन किया ।                             

शांतिपूर्वक ले त्योहारों का आनंद - इंस्पेक्टर योगेंद्र राय

चित्र
आदर्श आचरण संहिता का सम्मान करते हुए शांतिपूर्वक त्योहारों का आनंद लें - इंस्पेक्टर योगेंद्र राय मैट्रो मत न्यूज़ (अमित पाठक बहराइच) थाना बिशेश्वरगंज में आज शारदीय नवरात्र  दुर्गापूजा  दशहरा एवं दीपावली को लेकर स्थानीय थाना परिसर बिशेश्वरगंज में उप जिलाधिकारी बाबूराम की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक हुई। क्षेत्र में स्थापित होने वाले दुर्गापूजा पंडालों एवं आयोजक समितियों की जानकारी के साथ अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा सबंधी बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम ने बैठक में आये क्षेत्र के नागरिकों से क्षेत्र में परम्परागत स्थापित होने वाले दुर्गा पूजा प़डालों एवं विजया दशमी मेला के आयोजन स्थलों की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि सक्षम अधिकारी से अनुमति लिए बिना क्षेत्र में कोई नया पूजा पंडाल या उत्सव का आयोजन नहीं किया जायेगा। इस दौरान सी ओ रिसिया नरेश सिंह ने लोगों से शांति एवं सौहार्द के बीच त्योहार मनाने की अपील करते हुए शान्ति व्यवस्था के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों की जानकारी दी । बैठक को थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र राय भाजपा नेता पीड़ी सिंह एवं कृष्ण मोहन शुक्

जमकर हुई मारपीट - पुलिस ने संज्ञान में लेकर दर्ज किया मुकदमा

चित्र
रघुवरपुरवा - दर्ज़ीपुरवा का मामला      मेट्रो मत न्यूज़ (अमित पाठक बहराइच ) थाना क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडेरवा सरहदी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष से सात लोग व दूसरे पक्ष से दो लोग  घायल हुए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाते हुए ग्रामीणों को शांत किया। प्रथम पक्ष मुन्ना तिवारी निवासी रघुबर पुरवा ने तहरीर में लिखा है कि कि आज सुबह 10 बजे सद्दाम व सदलू मेरी गाय खोल रहे थे मेरे मौके पर पहुंचकर विरोध करने पर लोग गालियां देने लगे तो मैं घर भाग आया, कुछ देर बाद उपरोक्त लोग अपने मजरा के उम्मेद अली रहमत अली इरफान उषमान भगने सोनू रशीद पप्पू सहित कई लोगों के साथ मेरे मजरा रघुबर पुरवा चढ़कर घर मे घुसकर लोगों को लाठी व फरसे से मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी देकर चले गए। वहीं दूसरे पक्ष के उम्मेद अली ने भैंस द्वारा खेत की फसल चराने को लेकर हुए मारने पीटने के आरोप में मुन्ना  अखिलेश जवाहिर व मोनू सहित चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। मारपीट में एक पक्ष से अजिलेश कमला प्रसाद राम भूलावन अकिलेश, केशव राम , स

पानी की सप्लाई देने की मांग को लेकर लक्ष्मी नगर विधायक नितिन त्यागी के आफिस के बाहर धरना देते कांग्रेसी नेता गुरुचरन सिंह राजू

चित्र
मेट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) जहां एक ओर दिल्ली सरकार पानी को लेकर बड़े बडे दावे कर रही है वही दूसरी और आज भी पानी के लिए तरसते लोग दावो की पोल खोलते नजर आ रहे है पूवी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा में झुग्गी बस्ती के लोगों के लिए पीने के पानी की सप्लाई देने की मांग को लेकर लक्ष्मी नगर के आम आदमी पार्टी के  विधायक नितिन त्यागी के आफिस के बाहर धरना देते लोगों के साथ  जिला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू , अंजू चौधरी , अनूप शर्मा  व अन्य कार्यकर्ता मौजूद।

विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर नाराज ग्रामीणों ने किया सब स्टेशन पर नारेबाजी..

चित्र
विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर नाराज ग्रामीणों ने किया सब स्टेशन पर नारेबाजी 10 दिन से खराब है ट्रांसफार्मर Metro Mat News (अमित पाठक बहराइच ) विकास खण्ड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत जहां बिजली कटौती से त्रस्त लोगों का जीना मुहाल है।वहीं ट्रांसफार्मर की क्षमता के दुगने से अधिक कनेक्शन की वजह से आए दिन फ्यूज उड़ने व ट्रांसफार्मर जल जाने से उसे रिपेयर करने या बदलने में कई दिन लग जा रहे हैं। इसका नतीजा यह कि घंटो बिजली कटौती की मार झेल रही पब्लिक गर्मी से परेशान बेहाल है, लेकिन अफसर अपनी सुविधाओं की कमी का रोना रो रहे हैं। महादेव (झूरीकुईंया) में लगा 63 Kv ट्रांसफार्मर में चल रहे 3 पावर कनेक्शन सहित 140 से ऊपर कनेक्शन इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला।10 दिन पूर्व उक्त गांव में लगा ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडिंग की वजह से जल गया।जो आज तक नही लगा। परेशान होकर महादेव गांव वासियों ने आज 12 बजे बिशेश्वर गंज पावर हाउस का घेराव कर प्रदर्शन किया ।पावर हाउस पर सिर्फ एक कर्मचारी अंदर से दरवाजा बंद किए बैठा था जिसने बताया कि जेई साहब नहीं हैं जो शिकायत करनी हो उनसे करिए। यह समस्या सिर्फ महादेव गांव के लोगों की ह

विक्रेताओं ने किया नगर मजिस्टेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन.... 

चित्र
अवैध उगाही और पुलिस उत्पीडन के खिलाफ सीटू के नेतृत्व में पथ विक्रेताओं ने किया नगर मजिस्टेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन  Metro Mat News :- नोएडा पथ विक्रेता अधिनियम का खुला उल्लंधन करते हुए पथ विक्रेताओं से अवैध वसूली एवं पुलिस उत्पीडन की घटनाओं पर रोक लगवाने की मांग को लेकर नोएडा शहर के रेहडी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों ने सीटू के नेतृत्व में नगर मजिस्टेट कार्यालय सैकटर-19, नोएडा पर कई सौ दुकानदारों ने जोरदार धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी एस0एस0पी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण, विधायक जी आदि को सम्बोधित ज्ञापन दिया। दिये गये ज्ञापन में मांग की गई है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा गठित नगर पथ  विक्रय समिति जब तक सभी पथ विक्रेताओं का सर्वे कर पंजीकरण लाईसेंस आदि कार्यवाही पूरी कर जगह मुहैया नहीं कराती है तब तक पथ विक्रेताओं को न हटाया जाये और उन्हें पूर्व निर्धारित जगह पर रोजगार करने दिया जाये उक्त के लिए सभी थानों को पुलिस व प्राधिकरण के कर्मचारियों को निर्देश जारी किये जाये, पुलिस चैकी, प्रभारी सैक्टर-27 नोएडा पर एक वर्ष तैनात चैकी इंचार्ज श्री सौरभ याद

बिशेश्वरगंज सीएससी का प्रगाढ़ मामला- पढिये पूरी खबर

चित्र
बिशेश्वरगंज सीएससी का प्रगाढ़ मामला- Metro Mat News ( अमित पाठक बहराइच )  सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देनें के मुहिम पर निरंतर अग्रसर है, साथ ही आयुष्मान जैसी कई योजनाओं के माध्यम से जनता के साथ जुड़कर सहयोग हेतु तत्पर है लेकिन धरातल के पटल पर हकीकत इससे विपरीत है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकट्टा विशेश्वरगंज का उदघाटन 2012 में हुआ था जहाँ पर आज तक एक्सरे मशीन नही आई है, जिस कारण क्षेत्र की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।अभी तक सीएचसी में एक्सरे मशीन न लगने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विकासखंड क्षेत्र विशेश्वरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीनस्थ लगभग लाखों की जनसंख्या निर्भर है, इस स्वास्थ्य केंद्र में कहने को तो सब ठीक है लेकिन हकीकत कुछ और है ।यहां लैब तो है लेकिन एल टी व एल ए नही हैं, एक्सरे टेक्नीशियन तो हैं लेकिन एक्सरे मशीन नही है,  फार्मेसिस्ट के 4 पद सृजित है पर एक ही फार्मेसिस्ट मौके पर तैनात है।अब 7 डॉक्टर के साथ मात्र एक फार्मेसिस्ट के होने से पता लगता है कि

जियो नेटवर्क ध्वस्त उपभोक्ता त्रस्त संबंधित अधिकारी मस्त..

चित्र
जियो नेटवर्क ध्वस्त उपभोक्ता त्रस्त संबंधित अधिकारी मस्त अमित पाठक ( बहराइच ) जनपद के बिशेश्वरगंज अंतर्गत पुरैना में लगाया गया जियो टावर लगभग पूरी तरह ध्वस्त है,  नाम बड़े और दर्शन छोटे कहावत जियो नेटवर्क पर चरितार्थ होती दिख रही है।आज के समय में हर व्यक्ति के हाथ में मोबाईल है यह यंत्र आम आदमी के लिये अतिआवश्यक बन चुका है। इंसान अपने आधा कामों का निपटारा इसी यंत्र के माध्यम से कर लेता है। ऐसी स्थिति में कुरसहा खानपुर मल्लोह जलालपुर बरानिजाम मुंडेरवा लक्खारामपुर अमराई रोहनी भारी आदि क्षेत्र के लोगों को जियो का समुचित सुविधा ना मिल पाना एक प्रकार की गंभीर मानसिक प्रताड़ना से कम नही है। गौरतलब है कि पुरैना टाबर का पिछले माह से जियो का नेटवर्क अपनी बदहाली का आँसू बहाने में मजबूर है । बता दें कि इससे पूर्व टाबर लगने की सूचना मात्र मिलते ही यहाँ के स्थानीय व आसपास के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी और आनन फानन में अन्य कंपनियों द्वारा संचालित नेटवर्क को छोड़कर जियो में पोर्ट करवा लिया, आज यही उपभोक्ता अपनी भूल पर पश्चाताप के आँसू बहा रहे है, टावर लगने के बाद कुछ दिन तक तो नेटवर्क बहुत बढ़िया था ल

शारदा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा  में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन।

चित्र
शारदा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा  में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन। मेट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय )  जनपद न्यायाधीश  विशेष शर्मा के निर्देशन के अनुपालन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा व महिला शक्ति सामाजिक समिति के संयुक्त तत्वाधान में शारदा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को सचिव मिनाक्षी सिन्हा द्वारा निःशुल्क कानूनी सलाह के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान में न्याय सभी के लिए उपलब्ध है न्याय पाने का सभी को समान अधिकार है यदि कोई गरीब व्यक्ति अपना मामला न्यायालय में पेश करना चाहता है अथवा उसका कोई प्रकरण न्यायालय में लम्बित है तो उस गरीब व्यक्ति को न्याय दिलाने में रुकावट नही होगी। वर्तमान समय में तहसील स्तरीय न्यायालय से उच्च न्यायालय एंव उच्चतम न्यायालय तक न्याय दिलाये जाने हेतु विधिक सेवा समितिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय एंव उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समितियां कार्य कर रहे है। कोई भी व्यक्ति जो अनुसूचित जाति या जनजाति का सदस्य है, मानव दुव्र

लक्ष्मी नगर विधायक नितिन त्यागी ने कराया सड़क व नालियों का पुनः निर्माण।

चित्र
दिल्ली मेट्रो मत न्यूज :- (चेतन शर्मा) पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में स्थित अम्बेडकर रोड की सडक व नालियों का पुनः निर्माण के अवसर पर नारियल फोड़ कर उद्धघाटन करते लक्ष्मी नगर से आप आदमी पार्टी के विधायक नितीन त्यागी।

गौतम बुद्ध नगर के पूर्व सांसद सुरेंद्र नगर बने पुनः राज्यसभा सांसद।

चित्र
दिल्ली मेट्रो मत न्यूज:- (चेतन शर्मा) गौतम बुद्ध नगर के पूर्व सांसद सुरेन्द्र नागर ने भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सदस्य के रूप में संसद भवन मे शपथ ली इस मौके पर  उप-राष्ट्रपति वैंकैया नायडू ,केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल , थावरचंद गहलोत व पारिवारिक सदस्य उपस्थित हुए।

बनफूल तेल के प्रबधक बी एन शर्मा ने लिया भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद ।

चित्र
दिल्ली मेट्रो मत न्यूज़ :- विश्वकर्मा डे के उपलक्ष्य में बनफूल तेल के प्रबधक बी एन शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद लिया व इस मौके पर उन्होने बताया लोगो पर भगवान विश्वकर्मा की कृपा बनी रहे व अगले साल ओर ज्यादा भव्य व धूमधाम से मनाया जाये।

सीडीपीओ नें की सुपोषण कार्यक्रम पर मिसाल कायम - पढिये पूरी खबर

चित्र
सीडीपीओ नें की सुपोषण कार्यक्रम पर मिशाल कायम - (अमित पाठक बहराइच)  बिशेश्वरगंज में मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने कहा कि बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। जन्म से लेकर छह माह तक बच्चों को सिर्फ मां का दूध ही पिलाना चाहिए उसके बाद बच्चों को दलिया, खिचड़ी, उबला फल देना चाहिए, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, बालविकास और पंचायती राज विभाग मुख्य रूप से कार्य करेगा।आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, एएनएम व आशा बहू, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को , आम लोगों तक पहुँचकर जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों तथा किशोरियों को पोषण के बारे में बताए और बच्चों को सही समय पर टीका लगवाने को प्रेरित करें। कार्यक्रम4 को जिला कार्यक्रम अधिकारी जीडी यादव व मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चौहान ने भी सम्बोधित किया।  इससे पहले जिलाअधिकारी नें दीप प्रज्वलित कर स्वेत कबूतर व गुब्बारे छोड़े, कस्तूरबा गांधी की छ

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा किया गया ब्रह्म एकता दिवस एवं श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन

चित्र
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा किया गया ब्रह्म एकता दिवस एवं श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन नई दिल्ली! (मेट्रो मत न्यूज़ ) अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा ब्रह्म एकता दिवस एवं श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन दिनांक 15 सितंबर 2019 को सत्य साईं आडीटोरियम, लोधी रोड, नई दिल्ली में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पं महेश दत्त शर्मा जी के 94 वर्ष की आयु में दुखद निधन पर उनको अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पं महेश चंद्र शर्मा जी ने प्रबुद्ध समाजसेवी पं शिवकुमार पारीक जी को संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया। कार्यक्रम में उपस्थित अनेक मंचासीन अतिथियों ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पं महेश दत्त शर्मा जी के साथ बिताए गए अपने पलों और ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष पं शिवकुमार पारीक जी का संपूर्ण जीवन काल भी ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा है इसलिए श्री पारीक जी ने यह दायित्व संभालते हुए कहा कि

पूर्व उपमहापौर राजकुमार ढिल्लों ने चलाया स्वच्छता अभियान

चित्र
पूर्व उपमहापौर राजकुमार ढिल्लों ने झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया दिल्ली (मेट्रो मत न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी कल्याण पुरी मंडल में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण पौधा रोपण पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया l कल्याण पुरी के 21ब्लॉक से 17ब्लॉक तक सफाई अभियान चलाया गया l इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष सनोज गिरी  ,महामंत्री राजेंद्र धवन ने झाडू लगाकर अपना विशेष सहयोग दिया व इस मौके पर पूर्वी दिल्ली के पूर्व उपमहापौर  राजकुमार ढिल्लों ने लगभग 500  मीटर तक झाडू लगाकर कूड़ा इक्कठा करके उसे कूड़ा उठाने वाली हाथ गाड़ी में डाल कर 500मीटर तक हाथ गाड़ी को खते पर खींचकर लेकर गये l राजकुमार ढिल्लों के इस प्रयास का सभी क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया एवं मंडल अध्यक्ष सनोज गिरी और राजेन्द्र धवन ने भी ढिल्लों की प्रशंसा की l इस मौके पर ढिल्लों ने मोदी जी को कल्याण पुरी मंडल एवं सभी क्षेत्रवासियों की तरफ से शुभकामनाएँ दी l ढिल्लों ने क्षेत्रवासियों से अपील भी की कि आप स्वच्छता अभियान चलाकर पौधा रोपण करके प्लास्टिक का बहिष्कार करके समाज व देश हित में एक बड़ा कदम उठाकर

नोएडा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम सम्पन

चित्र
(चेतन शर्मा)  नोएडा के सेक्टर 21 स्थिति स्टेडियम  में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में  सेवा सप्ताह के अंतर्गत प्रदर्शनी का उद्घाटन फ़ीता काटकर किया गया इस  मौके पर कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री एवं जिला प्रभारी जय प्रताप सिंह , महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम , गौतम बुध नगर सांसद  डॉ महेश शर्मा , नोएडा विधायक पंकज सिंह , दादरी विधायक तेजपाल नागर ,दर्जा प्राप्त मंत्री श्री नवाब सिंह नागर , महानगर अध्यक्ष  राकेश शर्मा, महामंत्री युद्धवीर चौहान सहित कार्यक्रम संयोजक महेश चौहान अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। 

अब मोदी सरकार की नजर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व उत्तराखण्ड पर..

(मैट्रो मत न्यूज़ ) उत्तराखण्ड में मिलेगा मुरादाबाद मण्डल, दिल्ली ऐसे होगा पूर्ण राज्य, यूपी 20 जिलों में सिंमटेगा कश्मीर से धारा 370 व 35A हटा का 2 राज्य बनाने के बाद अब मोदी सरकार की नजर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व उत्तराखण्ड पर है। सूत्रों की माने तो भाजपा की इस सारी कवायद में सबसे महत्वपूर्ण बात यह होने वाली है कि पुनर्गठन की इतनी बडी कार्यवाही में सरकार के प्रति विरोध या जनाक्रोश की रंचमात्र भी कहीं सम्भावना नही है। उल्टे एक ही दाॅव में विपक्ष की सारी राजनैतिक जमीन भी बिस्मार होती दिख रही है। खास तौर से हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की दशकों पुरानी राजनीति की स्लेट पर तो इससे एक बार मे ही पोंछा लगता दिख रहा है। सूत्रों के अनुसार राज्य पुनर्गठन की कवायद दिल्ली को पूर्ण राज्य… शेष दिल्ली के साथ हरियाणा से- सोनीपत ,रोहतक ,झज्जर, गुरूग्राम , रिवाडी ,नूह (मेवात), पलवल और फरीदाबाद, यूपी से- मेरठ मंडल के जनपद बागपत , गाजियाबाद , नौएडा ,हापुड , बुलंदशहर और मेरठ  हो सकते हैं दिल्ली प्रदेश में शामिल। सहारनपुर मंडल के सभी तीनों जनपद हो सकते हैं हरियाणा में शामिल। मुरादाबाद मंडल हो सकता

एक ऐसा गायक जिसने सबसे ज्यादा धार्मिक गीत गाये

चित्र
  एक ऐसा गायक जिसने सबसे ज्यादा धार्मिक गीत गाये : रफी साहब (Metro Mat News) हिंदी फ़िल्मी  संगीत का इतिहास यूँ तो १९३८ से माना जाता है, मूक फिल्मो के बाद बोलती फिल्मो के आने से हिंदी फिल्मो का दायरा भी बड़ा और इन फिल्मो मे संगीत की कलाओ को भी इस्तेमाल किया जाने लगा.संगीत यानी के गाने आने के बाद फिल्मो को गतिमान होने मे आसानी मिलने लगी. हिंदी गानो के सहारे फिल्म आगे बढ़ती थी.के  सहगल , सुरेंदर , राजकुमारी , सुरैय्या , शमशाद बेगम , नूरजहां शुरूआती दौर के प्रसिद्ध  गायक गायिका थे , उसके बाद वक़्त बदला , साथ साथ हीरो हेरोइन भी बदले और गायक भी. मुकेश , तलत मेहमूद , हेमंत कुमार , मन्ना डे साहब  , किशोर दा एवं मोहम्मद रफ़ी साहब का आगमन हुआ. आज मैं जिस मोस्ट वर्सटाइल सिंगर की बात कर रहा हूँ वो जिस कलाकार की आवाज़ मे गाता था ऐसा लगता था की वो कलाकार खुद ही गए रहा हो . क्या जॉनी वॉकर क्या मेहमूद , क्या धर्मेंद्र  क्या शम्मी कपूर , क्या देव आनंद और क्या दिलीप कुमार.ऐसा लगता था की इन कलाकारों की आत्मा उस गायक मे समां जाती थी गाते वक़्त .जी हाँ बात कर रहे हैं सुरो के राजा , सिंगर ऑफ़ द मिलेनियम , सर्व कला

दिल्ली में चालान को लेकर पब्लिक का रोष बरकरार

दिल्ली में चालान को लेकर पब्लिक का रोष बरकार। (मेट्रो मत न्यूज़ ) दिल्ली में बढ़े चालान को लेकर रोज नई घटना सामने आ रही है लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व सोशल मीडिया पर लगा तार रोज नये विडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं हाल ही में पार्लियामेंट के पास एक पुलिसकर्मी ने ड्राइवर रामप्रकाश का फोन ही तोड़ दिया व एक वाहन चालक ने तो पुलिस का सर ही फोड दिया अब देखना ये है कि पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाती है।

हरियाणा में ‘मोदी फैक्टर’ नहीं चलेगा: शैलजा

चित्र
हरियाणा में कानून-व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गयी है, किसानों को कोई राहत नहीं है, नौजवानों के लिए रोजगार नहीं है और आर्थिक मंदी है। हमें चुनाव को असली मुद्दों की ओर लाना है।''पिछले दिनों अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस के रुख की हुड्डा द्वारा आलोचना किए जाने के सवाल पर शैलजा ने कहा, '' वह पुरानी बात है। हमें पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ना है। नयी दिल्ली। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने पार्टी की राज्य इकाई में लंबे समय तक चली अंदरुनी कलह और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अतीत की नाराजगी की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को कहा कि सभी नेताओं को पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ना है तथा अब हुड्डा और वह दोनों आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।उन्होंने भाजपा पर अनुच्छेद 370 से जुड़े फैसले की आड़ में अपनी नाकामियां छिपाने और जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव राज्य की जनता से जुड़े मुद्दों पर लड़ा जाएगा तथा राज्य में 'मोदी फैक्टर' नहीं चलेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री शैलजा ने कहा, &#

सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी ना मिले, इसके लिए कमलनाथ पूरा जोर लगाये हुए हैं

चित्र
सच तो यह है कि सिंधिया के लिये न तो कमलनाथ और न दिग्विजय सिंह ही इतनी आसानी से मप्र में स्थापित होने देना चाहेंगे क्योंकि प्रदेश की जमीनी पकड़ के मामले में आज भी सिंधिया का कद बीस नहीं है। मध्य प्रदेश के उत्तरी अंचल में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है। अंचल में विधानसभा की 34 सीटें हैं और इनमें से 25 पर काँग्रेस के विधायक हैं। 15 साल बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी की सत्ता से विदाई में इसी ग्वालियर चंबल ने निर्णायक भूमिका अदा की थी, लेकिन कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही इस अंचल में काँग्रेस की गुटीय राजनीति चरम पर है। क्योंकि इस शानदार प्रदर्शन के लिये सिंधिया समर्थक ज्योतिरादित्य सिंधिया को एकमात्र कारक मानते रहे हैं, जब राहुल गांधी ने सिंधिया की जगह कमलनाथ को सीएम बनाया तभी से सिंधिया समर्थकों में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के विरुद्ध माहौल बना हुआ है। लोकसभा चुनाव में गुना से सिंधिया की चौंकाने वाली शिकस्त ने कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई को खुलकर सड़कों पर ला दिया है। मप्र के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह द्वारा क्षेत्र में अवैध उत्खनन का म