भाजपा की चार इंजन सरकार के बावजूद दिल्ली कूड़ा मुक्त क्यों नहीं :- अंकुश नारंग

मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता सरिता साहनी :- दिल्ली में बढ़ती गंदगी और जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला है। एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा की चार इंजन की सरकार होने के बावजूद दिल्ली की हालत बेहद खराब है। केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, एमसीडी और उपराज्यपाल – चारों जगह भाजपा का नियंत्रण है, फिर भी दिल्लीवासियों को गंदगी और कूड़े से निजात नहीं मिल पा रही। *एमसीडी के पास पैसा नहीं* अंकुश नारंग ने बताया कि बुधवार को हुई स्थायी समिति की बैठक में एमसीडी आयुक्त ने साफ कहा कि दिल्ली को कूड़े से मुक्त करने के लिए 3500 करोड़ रुपये की जरूरत है। लेकिन हकीकत यह है कि एमसीडी केवल 70 करोड़ रुपये ही जुटा पा रही है। इस कारण न तो ठेकेदार (कंसेशनर) को पूरा भुगतान हो पा रहा है और न ही सफाई व्यवस्था सही ढंग से चल रही है। यही वजह है कि दिल्ली की गलियों और सड़कों पर हर तरफ गंदगी नजर आती है। *भाजपा का अभियान सिर्फ दिखावा* नारंग ने कहा कि भाजपा ने ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ नाम का एक अभियान चलाया था। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और महापौर राजा इकबाल सि...