संदेश

भारतीय संस्कृति पर हमें गर्व होना चाहिए :- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :- केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य के नेतृत्व में आर्य समाज के प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भेंट कर नववर्ष विक्रमी संवत की बधाई दी.  इस मौके पर अनिल आर्य ने बताया मुख्य्मंत्री रेखा गुप्ता के कुशल नेतृत्व में दिल्ली में विकास का कार्य और आगे बढ़ेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नववर्ष विक्रमी संवत 2082 की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व करना चाहिए और आर्य समाज के 150 वें स्थापना दिवस पर उन्होंने आशा व्यक्त की आज पहले से अधिक आर्य समाज की आवश्यकता है।आर्य समाज समाज निर्माण के कार्य को गति देगा।  साथ ही आर्य समाज अशोक विहार दिल्ली के कार्यक्रम में बोलते हुए केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आर्य समाज राष्ट्रवादी संगठन है। हम देश भक्ति की भावना को युवा शक्ति में जागृत करेगें। प्रवीण आर्य पिंकी के मधुर भजन हुए। प्रमुख रूप से महेन्द्र भाई, वेद प्रकाश आर्य,रामकुमार आर्य,आस्था आर्य,सुरेश आर्य,प्रेम सचदेवा, जीवन लाल आर्य,आशा भट्टनगर आद...

विश्व जल दिवस पर कालका जी में पौधों की जल सेवा का आयोजन हुआ सम्पन्न

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता नीरज पांडे ) नई दिल्ली। विश्व जल दिवस के अवसर पर मीरा बाई पार्क, गोविंद पुरी, कालका जी में पौधों की जल सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर समाजसेवी जगतार सिंह सिद्धू ने जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए लोगों से पानी बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है और भारत के 21 शहरों में पानी की भारी कमी हो चुकी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन जलविहीन घोषित हो चुकी है, और अब लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब पानी खरीदकर पीना पड़ेगा। समाजसेवी सी.एल. त्रिपाठी ने कहा कि गर्मियों में पानी की मांग बढ़ जाती है, लेकिन आपूर्ति सीमित होती है। ऐसे में सभी को पानी की बचत करनी चाहिए और इसे बेवजह बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है क्योंकि जल है तो कल है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यमुना नदी को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करें, क्योंकि दिल्ली की पानी की आपूर्ति मुख्य रूप से इ...

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता :- गाजियाबाद वैदिक योग समिति द्वारा आयोजित महक पाल सिंह जयंती समारोह,चौधरी चरण सिंह वाटिका सेक्टर 9,वसुंधरा में हर्षोल्लाह से संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ डॉक्टर विष्णु दत्त आर्य के ब्रह्मत्व में महायज्ञ से हुआ।मुख्य यज्ञमान श्रीमती सुगंध राणा एवं श्री मयंक राणा रहे।उन्होंने यज्ञमानों को सुयोग्य और उत्तम संतान प्राप्ति हेतु आशीर्वाद के साथ उनके सफल एवं सुख जीवन के लिए प्रभु से प्रार्थना की। आर्य जगत के सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक डॉक्टर कैलाश कर्मठ के साथी कलाकारों द्वारा आधुनिक साज बाज पर ईश्वर भक्ति, सामाजिक एवं ऋषि गुणगान के गीतों को सुनकर श्रोता झूम उठे। मंच का कुशल संचालन कर रही वैदिक योग समिति की अध्यक्षा डा सुधा राणा ने बताया कि हमारी योग कक्षाओं में योग के साथ प्रतिदिन महर्षि दयानन्द कृत सत्यार्थ प्रकाश की कथा होती है।उन्होंने समारोह के समापन पर धन्यवाद ज्ञापित किया। मीडिया प्रभारी योगी प्रवीण आर्य ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि आदरणीय महकपाल सिंह जी आजीवन समाज कल्याण के विभिन्न कार्य करते रहे।जैसे गरीबों की लड़कियों की शादी कराना, पर्यावरण को शुद्ध क...

लक्ष्मी नगर मे धूमधाम से मना 14 वां श्री श्याम स्थापना महोत्सव

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित बाल भवन स्कूल प्रांगण में दुर्गा एवं श्याम मंदिर (रजि.) द्वारा आचार्य पंडित दिनेश शर्मा के सानिध्य में 14वां श्री श्याम स्थापना महोत्सव भव्यता और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। महोत्सव के एक दिन पूर्व भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा बाल भवन पब्लिक स्कूल से आरंभ होकर मंगल बाजार, विकास मार्ग और विजय चौक से होते हुए दुर्गा एवं श्याम मंदिर पहुंची। इस भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और जयकारों के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया। रविवार को श्याम स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध भजन सम्राटों ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रमुख भजन गायक शंकर चौधरी, सोना जाधव, रिंकू अग्रवाल, प्राची शर्मा, राजू भैया, दीपक लख्हा और अमित कुमार ने अपने भजनों से ऐसा भक्तिमय माहौल बनाया कि सभी श्रद्धालु भक्ति रस में झूमने लगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे और लंबी कतारों में लगकर दर्शन किए। भजन संध्या के उपरांत भं...

Society for Empowerment Hosts Webinar on 'Women-Friendly Panchayats

चित्र
Metro Mat News ( Chetan Sharma New Delhi ) On the occasion of International Women's Day, the Society for Empowerment organized an online roundtable discussion on the theme "Women-Friendly Panchayats in India. " The event brought together eminent speakers and stakeholders from various sectors to discuss the importance of making grassroots governance systems more inclusive and safe for women. The event began with an inaugural speech by Mrs. Shobha Kujur, who provided a contextual background for the discussion. This was followed by a keynote address from Professor Debaraj Bhattacharya of Azim Premji University, emphasizing the need to empower women in governance and rural development. Retired IAS officer Mr. N. N. Pandey also shared his insights. The session was chaired by senior scholar Dr. Sachindra Narayan, who guided the discussion effectively.The central focus of the discussion was to define and strengthen women-friendly panchayats, ensuring that women and girls feel sa...

इंडियाजगो फाउंडेशन की बोर्ड मीटिंग संपन्न

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) दिल्ली एनसीआर के ग़ज़िआबाद मे इंडियाजगो फाउंडेशन की बोर्ड मीटिंग का आयोजन सम्पन्न हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जज एवं इंडियाजगो फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक कुमार चौहान एवं राष्ट्रीय सचिव के रूप में माननीय श्री  एडवोकेट मनोज गिरी को नियुक्ति पत्र देकर फाउंडेशन मे जिम्मेदारी दी गई कार्यक्रम का  शुभारम्भ बार्ड सदस्यो के परिचय के साथ हुआ इस अवसर फाउंडेशन के संरक्षक पूर्व एसडीएम श्री जयचंद सिंह ने फाउंडेशन द्वारा दी जा रही सामाजिक सुविधाओं की सराहना की कार्यक्रम की मे फाउंडेशन के डारेक्टर विजेंदर गोस्वामी ने प्रोजक्टर पर फाउंडेशन द्वारा जारी होने वाले स्मार्ट कार्ड से लोग को मिल रही सुविधाओं की विस्तार जानकारी दी इसके अलावा कार्यक्रम मे मौजूद बोर्ड सदस्य मंगल सिंह चौधरी ने हेल्थ से जुडी महत्वपूर्ण विषय पर भी चर्चा की व रोग मुक्त होने के उपाय बातये  इस मौके बोर्ड के सभी सदस्य को नियक्ति पत्र दिये गये पत्र दिये गये बोर्ड सदस्यो के नाम दिलशाद ख़ान, प्रीति शेरा, नीरू गुप्ता, चित्रा गौतम, एडवोकेट मनोज गिरी जी, प्रद...

उत्तर रेलवे में हर्षोल्लास संपन्न हुआ योग महोत्सव-2025

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता गाजियाबाद रविवार को संकेत एवं दूरसंचार प्रशिक्षण केन्द्र उत्तर रेलवे गाजियाबाद में सत्य योग आश्रम ट्रस्ट के तत्वावधान में योग महोत्सव-2025 हरि प्रसाद (प्राचार्य एसटीटीसी उ.रे.) की अध्यक्षता में हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ।उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने उद्बोधन में योग के प्रति जागरुक रहने की प्रेरणा दी। योग सत्र का प्रारंभ योगी प्रवीण आर्य ने ओ३म् की ध्वनि एवं गायत्री मंत्र से किया उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को विरेचन क्रिया एवं आर्ट ऑफ लिविंग भस्रिका के साथ हाथों पैरों के सूक्ष्म व्यायाम तथा रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और हार्ट को मजबूत करने के अभ्यास कराये।उन्होंने मुस्कुराने के लाभों की प्रैक्टिकल चर्चा करते हुए बताया कि केवल मुस्कुराने से आप तनाव मुक्त,युवा एवं सुंदर बने रहते हैं। विशेष आमंत्रित डॉ वीरपाल विद्यालंकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप जो यह रेलवे का प्रशिक्षण लेकर जनता के बीच कार्यक्षेत्र में उतरेंगे वहां मनोयोग एवं एकाग्रता का होना इस कार्य में आवश्यक है जोकि आपको ध्यानयोग के माध्यम से प्राप्त होगी। समयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.दानवीर विद्याल...