संदेश

महेंद्र वेलफेयर फाउंडेशन ने 23 वें नि शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता नीरज पांडे :-दिल्ली के महेंद्र वेलफेयर फाउंडेशन एनजीओ द्वारा वेस्ट गोरख पार्क स्थित 23 वें नि शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क जांच शिविर में   नेत्र रोग, रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच प्रशिक्षित डाक्टरों द्वारा की गई। आयोजित जांच शिविर में नेत्र जांच शार्प साइट की प्रशिक्षित टीम तथा रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच बायोसिटी हैल्थ केयर जागृति एन्क्लेव द्वारा कि गई। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। शिविर में लगभग 150 से अधिक लोगों ने जांच करवाई। जांच में पाया गया कि 6 लोगो को मोतियाबिंद है जल्द ही संस्था द्वारा उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष रोहित जैन ने बताया कि प्रथम तनेजा के सानिध्य में जांच शिविर में मरीजों के जांच कराए गए तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि किसी भी रोगी को जांच कराने में कोई दिक्कत न हो। इस कार्य में प्रथम तनेजा के सहयोगी विजय गुप्ता , पूनम अग्रवाल , हिमानी कपूर , प्रवीण कुमार जैन रहे।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अतिथि डॉ के पी सिंह विधानसभा प्रभारी - आप, विजय गुप्ता विध

लायंस क्लब गाजियाबाद मेन के सदस्यों ने धूमधाम से मनाया गोपाष्टमी पर्व

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली ) लायंस क्लब गाजियाबाद मेन के सदस्यों ने गोपाष्टमी का पर्व दयानंद नगर स्थित शंभू दयाल दयानन्द वैदिक संन्यास आश्रम में गायों को तिलक,आरती करके शॉल उढाया और विधिवत पूजन किया।  इस अवसर पर अध्यक्षा सीमा जी और सभी लायंस बहनों ने गुड़ केले खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।अध्यक्षा सीमा गर्ग जी के साथ सेक्रेटरी पूर्णिमा अग्रवाल भूतपूर्व पीडीसीपी सुषमा गर्ग और लायंस क्लब ग़ाज़ियाबाद मेन के बहुत सारे मेंबर्स भी शामिल रहे। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण आर्य ने भी गोपाष्टमी पर परिवार सहित गायों की सेवा की।  योगी प्रवीण आर्य ने कहा कि हम अनुभव करते हैं गोरक्षा, गोपालन,गोसंवर्धन,गोदुग्ध-घृत का सेवन संसार के सभी मनुष्यों के लिए परम कल्याणकारी है और गोहत्या महापाप है। गोहत्या करने वाले सभ्य या मनुष्य की संज्ञा के अधिकारी नहीं है अपितु वह परमात्मा और मानवता के अपराधी है। इस अवसर पर राहुल आर्य, पंकज आर्य,आश्रमाचार्य जितेन्द्र तथा आश्रम के ब्रह्मचारी मौजूद रहे।

हर्षोल्लास से संपन्न हुआ, दीपावली महोत्सव" एवं "दयानन्द बलिदान दिवस

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा )  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, में रविवार, को आर्य समाज द्वारा कविनगर में दो दिवसीय "दीपावली महोत्सव" एवं "दयानन्द बलिदान दिवस" सम्मान समारोह हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। इस मौके पर आचार्य प्रमोद शास्त्री के ब्रह्मत्व में महायज्ञ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य यज्ञमान श्रीमती शोभा गौतम,अमित गौतम तथा ज्योति गौतम,नवनीत गौतम रहे।यज्ञोप्रांत आचार्य जी ने यज्ञमानों को आशीर्वाद दिया और सुखद जीवन की प्रभु से प्रार्थना की। बिजनौर से पधारे आर्य जगत के सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक आचार्य कुलदीप विद्यार्थी,छवि आर्या, आचार्य नरेन्द्र एवं योगी प्रवीण आर्य द्वारा गाए ईश्वर भक्ति के सुन्दर भजनों और दयानंद गुणगान को सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।कुलदीप विद्यार्थी ने श्रोताओं को संकल्प कराया कि आज के बाद दीपावली पर्व अकेले नहीं मनाएंगे।अपने धर्म के लोगों के साथ मनाएंगे।  आर्य समाज कविनगर की ओर से समाज सेवी श्रीमती प्रवेश गौतम,संजय गौतम एवं ऋतु गौतम का प्रीतवस्त्र,शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा ऋतु गौतम को उनके जन्म दिन की बधाई दी ग

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली ) नई दिल्ली के पीतमपुरा स्थित भृथि हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्कि पीठाधीश्वर एवं राजनीतिज्ञ के द्वारा फीता काटकर किया गया।  इस अवसर पर काफी संख्या में अतिथि एवं डॉक्टर गण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि  कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि स्वस्थ शरीर स्वच्छ चित रहता है यदि हमें जीवन को आनंदित रखना है तो शरीर को स्वस्थ रखना होगा।  तमाम मेडिकल साइंस मेडिकल अस्पताल आदि सब जीवन को स्वस्थ रखने के लिए ही हैं। उन्होंने कहा कि भगवान की ऐसी कृपा है कि मनुष्य का जीवन रिप्लेसेवल नहीं है भगवान ने उसका रिप्लेसमेंट नहीं बनाया है इंसान द्वारा बनाई गई चीज रिप्लेसेवल होती हैं। पर जीवन नहीं है जीवन का यदि एक पल भी बर्बाद हो जाए तो वापस नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में लिखा है की अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है लेकिन डॉक्टर का जो प्रोफेशन है उसमें अर्थ भी शामिल है । लेकिन यदि मनुष्य का लक्ष्य धन है तो जीवन अच्छा नहीं माना जाता अगर मनुष्य का लक्ष्य धर्म है और धन साधन है तो यह प्रशं

राज्य सरकार अगले बजट सत्र में वृहद भू-कानून लाने हेतु प्रयासरत :- पुष्कर सिंह धामी

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ :- चेतन शर्मा दिल्ली :- इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में नगर निकाय क्षेत्र से बाहर ढाई सौ वर्ग मीटर भूमि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति खरीद सकता है, परंतु ऐसा संज्ञान में आया है कि एक ही परिवार में अलग-अलग नामों से भूमि क्रय करके उक्त प्राविधानों का उल्लंघन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इसकी जांच करायेंगे और जिन भी व्यक्तियों ने ऐसा किया है उनकी भूमि राज्य सरकार में निहित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जिन भी व्यक्तियों ने पर्यटन, उद्योग आदि व्यवसायिक गतिविधियों के लिए अनुमति लेकर भूमि क्रय की है, परंतु उस भूमि का उपयोग इस प्रयोजन हेतु नहीं किया, ऐसी जमीनों का विवरण तैयार करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही की जायेगी और उनकी जमीनें राज्य सरकार में निहित की जाएगी मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी संज्ञान में आया है कि भूमि क्रय संबंधी नियमों में वर्ष 2017 में जो बदलाव किए गए थे, उनका परिणाम सकारात्मक नहीं रहा है।उन्होंने कहा कि ऐसे प्राविधानों की समीक्षा की जायेगी और आवश्यक हुआ तो इन प्राविधानों को स

"सोसाइटी फॉर एंपावरमेंट" द्वारा संचालित मासिक पत्रिका "प्रारंभ" का जनहित में दिखा योगदान

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली )  नई दिल्ली। "सोसाइटी फॉर एंपावरमेंट" द्वारा संचालित मासिक पत्रिका "प्रारंभ" से जहां बुजुर्गों को रोजगार की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है वहीं लगभग हर वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस मासिक पत्रिका " प्रारंभ" में सभी के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध है। एनएन पांडेय भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। वे झारखंड के छठे निर्वाचन आयुक्त थे। एन एन पांडे सोसाइटी फॉर एंपावरमेंट द्वारा संचालित "प्रारंभ" मासिक पत्रिका के संपादक हैं। प्रारम्भ मासिक पत्रिका के माध्यम से हमारा उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए रोजगार के अवसरों को उजागर करना, पुनः कौशल विकास और उन्नयन के लिए मूल्यवान संसाधन प्रदान करना और समुदाय की मजबूत भावना को बढ़ावा देना है। डॉ. कविता ए. शर्मा अपने अध्यापन, प्रकाशनों और जिन संस्थानों से वे जुड़ी हैं, उनके माध्यम से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देती रही हैं। डॉ. कविता शर्मा ने 1971 में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में अध्यापन शुरू किया और 1998 म

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के पटपड गंज स्थित रक्तदान शिविर का आयोजन "राज कुमार रत्नेश" संयोजक आरडब्ल्यूए प्रकोष्ठ जिला मयूर विहार भाजपा द्वारा  शिवानी आहूजा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आरडब्ल्यूए प्रकोष्ठ के दिशा निर्देश में आयोजित किया गया।  इस रक्तदान शिविर का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के  जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज कुमार गुप्ता प्रदेश प्रभारी आरडब्ल्यूए प्रकोष्ठ भाजपा एवं  मुकेश स्वामी सह सयोजक दिल्ली प्रदेश आरडब्ल्यूए प्रकोष्ठ भाजपा रहे। इस अवसर पर पीतम पुरा ब्लेड सेंटर दिल्ली से आई वैन में ब्लेड कलेक्शन टीम द्वारा 24 रक्त दाताओं के रक्त लिए गए। इस टीम में डाक्टर वामसी, निशा शर्मा, अंजली  द्वारा आए हुए रक्तदाताओं के विधिवत जांच उपरांत रक्त लिए गए तथा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर राज कुमार रत्नेश संयोजक आरडब्ल्यूए प्रकोष्ठ जिला मयूर विहार भाजपा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया ग